दोस्तों, आज कल Reliance Jio का समय चल रहा है. वह जो Offer वो सभी कमाल के होते है, अभी हाल ही में Reliance Jio Prime Members के लिए ऐसा plan लाया है. जिसके अंतर्गत सभी Jio Prime members को Free 120GB 4G Internet मिलेगा|
अगर अभी तक आप सभी ने Jio Prime Membership नहीं लिया है. तो आप जल्दी करे, क्योकि मैंने पिछले Post में बताया है. की कैसे आप Free Reliance Jio Prime Membership हासिल कर सकते है|
आप सभी को पता होगा, की अब 6 दिन बाद Jio Free Offer खतम होने वाला है. उसके बाद आपको Recharge करना होगा, अगर आप Reliance SIM Use करना चाहते है| और मैं आज जिस Free 120GB 4G Internet के बारे में बताने वाला हूँ. वह केवल Prime Members को ही मिलेगा|
तो चलिए देखते है..
Reliance Jio Prime Free 120GB 4G Internet Offer:
अगर आप Jio Prime Member है और अभी तक कोई भी Plan Recharge नहीं किये है. तो आप पहले इस Tips को पढ़े, उसके बाद कोई भी Plan Select करे.
क्योकि इस Tips के द्वारा सभी Jio Prime Members को Free 120GB 4G Internet मिलेगा| इसके साथ Recharge करने पर आपको 50 रुपये का Cashback भी मिलेगा|
दोस्तों, Tips ऐसा है की Reliance Jio ने जो 303 और 499 रुपये का Plan लांच किया है. उसके साथ यह कुछ Extra Internet भी दे रहा है|
- अगर आप 303 रुपये का Recharge करते है,तो आपको 5GB Free 4G Internet मिलेगा|
- अगर आप 499 रुपये का Recharge करते है, तो आपको 10GB Free 4G Internet मिलेगा|
पहले यह Offer के केवल 1 Month के लिए था. फिर बाद में 303 वाले Offerको बढ़ाकर 12 Month के लिए किया|लेकिन अब Jio ने इस Offer को 499 Plan के लिए भी बढ़ाकर 12 Month के लिए कर दिया है.यानि अब आप 499 Plan के साथ 12 Month तक Free Internet का Use कर सकते है|
For Example:- Jio के Plan के अनुसार 499 का Recharge करने पर 10GB Free 4g data मिलेगा| ऐसे में अगर आप एक साल तक हर महीने 499 रुपये का Recharge करते है.
तो आपको टोटल 12*10=120 यानि Free 120GB 4G Internet मिलेगा|
इसी तरह अगर आप 303 रुपये रिचार्ज हर महीने करते है. तो आपको 12*5=60 यानि Free 60GB 4g Data मिलेगा. वो भी Unlimited validity के साथ|
नोट: अगर आप किसी भी JIO Recharge करने के लिए, JioMoney App का Use करते है. तो आपको 100 या उससे उपर के किसी भी Jio Recharge पर 50 रुपये का Cashback मिलेगा| JioMoney के इस Offer की सबसे खाश बात ये है, की आप जितने बाद 100 उपर का Recharge करेंगे. आपको उतने बाद 50 रुपये का Cashback मिलेगा|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया की कैसे Reliance Jio Prime Member Ko Milega Free 120GB 4G Internet. अगर आप भी Prime member है, तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इस पोस्ट को Like & Share जरुर करे. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें Comment करना ना भूले|