Jio sim card में बहुत ही कम Recharge करने पर Free call aur message करने को मिल जाता है. लेकिन इसका Limit केवल National Calling तक है और बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास अभी Jio sim card नहीं है. Mobile se free call aur text करने के लिए बहुत से App play store & itune Marketplace मौजूद है. आज मैं आपको इसमें से ही एक Popular free call aur message app के बारे में बताऊंगा. ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की Bina SIM card Ke Free Call aur Message kaise kare(कैसे करे)? तो आप बिलकुल सही जगह है.
अगर आप Internet पर Search करे ” How to text without a sim card?” or phone only no sim तो आपको बहुत से तरीके और Tricks मिल जायेगा. बिना phone SIM Card International Calling और Messaging के लिए Voico Free call aur Message, WhatsApp की तरह बहुत ही popular android & iOS App है. इस App को मैं ऐसे Friends को Call करने के लिए use करता हूँ जो Foreign Country में रहते है. मैं इसके बारे में थोडा विस्तार से बताता हूँ अगर आपको अच्छा लगे तो आप भी use कर सकते है.
Voico Free Call Aur Message App:
Voico without sim card free calling and messaging app है. जिसके द्वारा आप America, Canada के बहुत से Country में video & Voice call कर सकते है. Voico App से International call करना बिलकुल free है इसके लिए आपको कोई Charge Pay करने की जरुरत नहीं होगा. ऐसे ही बहुत से Features है जो की इस App को एक Best free Calling & Messaging App बनता है.
Features Of Voico App:
- Clear Video Calls: अगर आप WhatsApp Video Call करते है, तो आपको पता होगा Video Buffering कितना होता है. लेकिन Voico ने इस Technology को थोडा Improve किया है और आप इसके द्वारा HD Clear Video Call कर सकते है.
- No cost voice call: जब आप Long-distance call करते होंगे, तो आपको पता होगा की आवाज एक तरह से दुसरे तरफ जाने में कितना समय लगता है. लेकिन Voico से Instant आवाज Send हो जाता है, जैसा आप Local Call करते है. इसके साथ Voice Call बिलकुल free है.
- Voicemail & Call Recording Features: Voico App में Voicemail के साथ-साथ Call Recording का Feature है. इससे आप बात करते समय Call Record कर सकते है और अगर दुसरे Person के network में Problem है तो आप उसके लिए Voicemail drop कर सकते है.
- Free Language Translation: अगर आप किसी Foreign Friends से बात करते है तो Language barrier के बहुत बड़ी Problem है और Voico पहला के ऐसा Free Call aur Message app है. जिसमे language translation feature दिया है.
- Send Notes, Attachment & Text: अगर आप अपने किसी Friends को कोई Notes, Image, Videos या कोई Document file के साथ text करना चाहते है तो Voico के द्वारा free में कर सकते है.
Voico free call aur message app Download & install kaise kare(कैसे करे)?
Voico App Android और iOS दोनों के Store पर मौजूद है. आप यहाँ से इसे Download कर सकते है और जैसे बाकि सभी App Install करते है. वैसे इसे भी install कर सकते है, Voico App में Account create करने के लिए 2 Option है.
- Create Account with Phone Number
- Create Account with ID
अगर आप बिना SIM Card के Account Create करना चाहते है, तो आप Create Account with ID option Select करके Account creates कर सकते है.
Account Setup करने के बाद, किसी के भी Phone number पर call कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको Credit Score Earn करना पड़ेगा. Voico App से आप कुछ Small advertisement video देख कर credit score earn कर सकते है.
दोस्तों Voico free call aur message app का सबसे Best feature है, इससे आप without sim card किसी के भी phone number पर call कर सकते है और ऐसा Feature देने वाला सबसे Best Free App है और Play store या itune पर ऐसा app नहीं मिलेगा. आप इसे download करे और अपने Experience comment में share करे.