नमस्कार दोस्तों, Bloggers के लिए Images अपना एक अलग ही Importance है – चाहे वो Post का Thumbnail हो या कोई Phonographic. बिना Image के कोई भी blog पूरा नहीं होता, but अपना खुद का image बनाना भी अपने आप में एक task है. ऐसे में अगर हमें free image download or stock image करके अपने blog website में use करना हो तो कैसे कर सकते है?
यहाँ पर ‘FREE’ का मतलब Desktop Wallpaper के लिए नहीं है. Bloggers के लिए free image का मतबल होता है. एक ऐसा Image जिसपर License Free हो और Reuse allow ताकि हम उसे अपने ब्लॉग पर बिना किसी claim के use कर सके. हम यहाँ पर Internet पर मौजूद कुछ ऐसे Sources के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जहा से बिना Photo editing किये हम free image download कर सकते है. लेकिन उससे पहले जानते है की…
Copyright Vs Non-Copyright Images:
अगर किसी को अपने personal use के लिए इमेज चाहिए तो उसके लिए copyright image से कोई problem नहीं है. लेकिन अगर आप Publicly एक blogger, business owner की तरह किसी को अपने brand, website के लिए use करना चाहते है तो यहाँ पर copyright का अपना एक Important role होता है.
Internet पर जब भी किसी blog, website द्वारा कोई photo upload किया जाता है -तो उस पर उस website, blog का license लग जाता है और ऐसे सभी images को copyright image category में रखा गया है. इन्हें हम download कर सकते है और use भी कर सकते है but इसका copyright नहीं ले सकते है.
अब Google search engine ऐसे images के नीचे copyright का notification भी लिखा होता है, ताकि हम आसानी से समझ सके की इस इमेज को किसी दुसरे व्यक्ति द्वारा बनाया गया है और upload किया गया है. जैसे की TechYukti का ये Photo आप देख सकते है.
Internet पर केवल copyright image content ही नहीं है, यहाँ पर बहुत से ऐसे इमेज भी है. जो की Non-copyright है और reuse के लिए allow है यानि उन्हें कोई भी download करके अपने blog, business के लिए use कर सकता है. ऐसे जितने भी है उन्हें Non-copyright category में रखा गया है.
जैसे की इस इमेज पर लिखा है की Free For commercial use,
Benefits Of Free Stock Image:
- अगर आप Google से image download करके अपने website या blog पर लगते है तो उसपर Image owner copyright claim कर सकता है. जबकि Free stock पर ऐसा नहीं होता है.
- Free Stock images गूगल जैसे search engines पर index भी किये जाते है इससे आपको ranking में फायदा होगा।
- ऐसे Image पर कोई charge नहीं होता है जबकि अगर आप image buy करते है तो इसके लिए आपको बहुत पैसे pay करने होंगे।
Free Image Download Kaise Kare?
शायद अपने नहीं सुना हो, Image selling & buying के popular business है और एक image का price $1 से लेकर $10 तक या इससे ज्यादा भी हो सकता है. India के जाने-माने Motivational speaker ‘SANDEEP MAHESHWARI’ के famous image selling online business चलते है.
ऐसे में हमें अपने blog, business पर use करने के लिए Free image download करने को कैसे मिल सकता है? यह एक बड़ा सवाल है – लेकिन इसका जवाब है.
हम Internet से ही कुछ चुने हुए resource से Free image download कर सकते है जिनपर कोई copyright नहीं होगा और उन्हें हम अपने blog या business के लिए use कर सकते है.
FreeImage.com:
यह internet पर सबसे popular free photo downloading website है. यहाँ से हम अपने blog, business के लिए नीचे दिए गए categaries में से कोई भी free image download कर सकते है.
- All Categories
- Animals & Wildlife
- Architecture
- Army & Weapons
- Arts & Design
- Automotives
- Business & Finance
- Celebrities
- Education
- Fashion & Beauty
- Flowers & Trees
- Games & Cartoon
- Food & Drink
- Health & Medical
- Holiday & Festivals
- Home Designs
- Industrial
- Landscapes & Nature
- Movie & Music
- Outdoor Activities
- People & Families
- Religion
- Science & Technology
- Signs & Symbols
- Sports & Fitness
- Textures & Patterns
यहाँ पर इन categories में लाखो images है जिन्हें हम अपने blog और business promotion के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ freeimage के बहुत से sub part भी है. जहा पर Clipart, Logo हमें free में download करने के को मिल जायेगा.
Pixabay.com:
अगर हम कही images का Use कर रहे है commercial purpose के लिए और इमेज high resolution का ना हो तो इसका effect सीधे हमारे business पर पढ़ता है. ऐसे में अगर आपको 4320×2880 resolution वाले full HD images बिलकुल free non-copyright चाहिए तो Pixabay आपके लिए सबसे बेहतर resource है.
यहाँ पर करोडो High quality photos, videos है जो की Free license के साथ available है यानि इन्हें कोई भी commercial use के लिए download कर सकता है बिना किसी attribution के,
ऐसे और भी बहुत से resource internet पर मौजूद है लेकिन यह दोनों सबसे अच्छे है Free non-copyright images download करने के लिए उन्हें अपने business, blog पर use करने के लिए.
Copyright Vs Non-Copyright Image: Pros & Cons
अगर हम खुद से Photoshop या किसी अन्य editing tool का इस्तेमाल करके बनाते है तो यह हमारे लिए सबसे अच्छा होता है और उस पर हमारा copyright होता है और यही सबसे बेहतर तरीका भी है अपने Blog या business के promotion के लिए इमेज use करने का, लेकिन हर किसी के पास investment नहीं होता और ना ही उनको editing tool के बारे में पता होता है.
तो ऐसे Users के लिए सबसे बेस्ट तरीका है की वह Non-copyright free image download करे और उनका Use करे. इससे वह future में copyright claim से भी बचे रहेंगे और उनको बेहतर Quality वाले photos भी मिल जायेंगे और अगर आप एक blogger है.
आपको Post thumbnail के लिए photo चाहिए तो Non-copyright ही आपके लिए best है. क्योकि Search engine images को index करते है और image ranking के लिए एक important factor है. अगर आप कोई copyright image download करके use करेंगे तो वह कभी भी आपके site पर index नहीं होगा. जैसे की..
अगर आप Internet पर किसी topic के बारे में Image search करेंगे तो आपको कोई भी ऐसा Image search में देखने को नहीं मिलेगा जो की Same हो हमें केवल वही फोटो देखने को मिलते है जो copyright के साथ जिस resource पर अपलोड होते है.
लेकिन Non-copyright image के लिए ऐसा नहीं है, एक इमेज बहुत से अलग-लगा resource के साथ Index हो जाता है. ऐसे में blog पर इस तरह के इमेज use करने से हमें फायदा मिलेगा. यहाँ पर Pixabay का एक Image – अगर आप चाहे तो इस URL से check कर सकते है. https://pixabay.com/en/black-eyes-girl-india-indian-lady-1850812/
यह इमेज बहुत से Website के द्वारा upload किया गया है और search engine ने इसे हर जगह से Index किया है बिना किसी copyright claim के.
दोस्तों, अब समझ में आ गया होगा आपके की Free Image use करने से हमें क्या benefit मिल सकता है और इन्हें कहा से हम download कर सकते है. मैंने यहाँ पर 2 सबसे popular source के बारे में बताया है जो की बिलकुल free high resolution non-copyright image के लिए है.