FUP Full Form और इसके meaning के बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते है लेकिन FUP नाम अपने बहुत बार सुना होगा ऐसे में आपके मन में भी बहुत बार आया होगा की आखिर ये FUP क्या होता है? और इसका इस्तेमाल क्यों होता है बार सभी telecom operators इसी के बारे में बात क्यों करते है?
आप के इन सभी सवालों का जवाब यहाँ पर मिलेगा और हम बताएँगे की जितने भी telecom operators, broadband internet वाले companies है. वो सभी इसके बारे में बार-बार आपको अपडेट क्यों देते है. अगर आप एक internet user है तो किस तरीके companies आपके mobile internet data इस्तेमाल को control करती है.
ये सारी जानकारी आपको विस्तार से मिलेगा लेकिन उससे पहले जान लेते है की
FUP Full Form क्या होता है?
FUP का full form होता है Fair Use Policy इसका Hindi में meaning होगा उचित उपयोग नीति.
अब यह तो idea लग गया होगा FUP का इस्तेमाल Telecom या कोई और company किसी plan को सही तरीके से चलाने के लिए करती है. मतलब यह समझ लीजिये की यह एक तरीका guideline का जिसका इस्तेमाल करके companies customer internet data या कुछ और इस्तेमाल को control करती है.
अगर इसको और आसान तरीके से समझे,
तो FUP limit का इस्तेमाल करके companies अपने tariff plans में बहुत से guideline या कह लीजिये policy add कर देती है. जिससे Internet Service Provider (ISPs) पर लोड कम किया जा सके और सभी customers को सही सुविधा प्रदान की जा सके.
अगर आप Jio SIM card इस्तेमाल करते है तो आपको हर दिन और हर month के FUP limit मिलता है. एक customer उस FUP limit से ऊपर internet data का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. इसके साथ company internet data speed को भी control करते है कुछ एक तय limit के बाद यह आपके फ़ोन के इंटरनेट स्पीड को कम कर देते है.
FUP limit को मुख्यतः 2 तरीकों में बता गया है.
Pre FUP limit – जब customer किसी data pack का recharge करता है उस समय जो उसको तय speed मिलता है उसे Pre FUP limit कहते है. जैसे की Jio Customers को 1GB, 2GB का daily high speed limit मिलता है.
Post FUP Limit – Post FUP नाम से आपको idea लग गया होगा जब तय limit के बाद जो कस्टमर स्पीड मिलता है उसे post FUP कहते है बहुत सारे telecom यह सुविधा नहीं देते है लेकिन अगर आप जिओ का इस्तेमाल करते है तो डेली लिमिट के बाद आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने का मौका मिलता है लेकिन उनकी speed slow होती है.
इन्हे भी देखे,
FUP के फायदे
FUP का कोई benefit तो customer के लिए तो नहीं लेकिन telecom companies का फायदा होता है और इसीलिए अपने हर एक plan के साथ limit लगते है. ताकि data के इस्तेमाल पर कण्ट्रोल किया जा सके.
- सभी Broadband और Mobile Internet कंपनी अपने user को कण्ट्रोल कर सकते है.
- डाटा के आवश्यक इस्तेमाल पर रोक लगता है.
- ISPs का load कम होता है.
- अलग-अलग तरह के प्लान के साथ अलग-अलग लिमिट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
दोस्तों उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आया हो की FUP full form क्या होता है? और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. सभी कम्पनीज इस तरह के policy का इस्तेमाल करके customer को control करते है और इससे उन्हें बहुत फायदा भी होता है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सुझाव या सवाल है तो comment में लिख कर जरूर बताये.