आज मैं आपको इन्ही सब के बारे में विस्तार से बनाते वाला हूँ. की Android mobile game कैसे बनाये? और ऐसे में अगर आप खुद का Game Create करना चाहते है तो आप सही जगह है. वैसे तो Game बनाने के लिए बहु सारी चीजों की जरुरत होता है जैसे की Programming & Designing ect.
लेकिन कुछ Software & Website ऐसे है जो की ऐसा प्लेटफार्म Provide करते है. जिसके Help से कोई खुद से आसानी के Game बना सकता है. आज मैं जिस Software Website के बारे में बताने वाला हूँ उसके द्वारा आप कोई भी Game जैसे की Computer Game, Android Game या iOS Game बना सकते है. तो चलिए देखते है Game गेम कैसे बनाये?
ये जो समय है Android game development या iOS गेम बनाना सीखने का सबसे सही समय है. मैंने यहाँ पर without coding mobile game development करने के बारे में बताया है. जहाँ से आप कुछ internet tools का इस्तेमाल कर आप भी खुद के लिए PUBG, GTA5 जैसा तो नहीं लेकिन अच्छा खाशा गेम बना सकते है और उसे Google Play store पर पब्लिश कर सकते है.
Sploder : Make Your own Game:
Sploder Free Game Development प्लेटफार्म है जहा पर कोई भी अपना खुद का Game Create कर सकता है. इसका एक Website , एक Android App (Sploder App) और एक iOS App भी है. अगर आप चाहे तो अपने Computer या मोबाइल कही पर भी Gam बना सकते है. Sploder पर Game बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये की आपको कही पर Coding नहीं करना है.
बस आप Design Select करे और Game Level आपका Game Automatic Create होता जायेगा.
यह कोई गेम कैसे बनाये? इसके लिए एडवांस Tool तो नहीं है. लेकिन अगर आप जानना चाहते है की गेम कैसे बनाते है? तो आपके लिए यह Best है. क्योकि आप यहाँ से Game बनाने के सभी Concept को अच्छे से समझ सकते है.
जैसे की Game Level कैसे Set करते है, Path कैसे बनाते है.
Mobile Game कैसे बनाये? (How to build Own mobile game)?
अगर आप Phone से गेम बनाना चाहते है तो आपको एंड्राइड डाउनलोड करना होगा चूकी Sploder का Android Purchase है और उसे Free में Use नहीं किया जा सकता है. इसलिए पर इसके वेबसाइट से Computer पर Game बनाने के बारे में बता रहा हूँ. Sploder Website से आप चार तरह के Game Develop कर सकते है.
- Graphics
- Adventure
- Classic
- Arcade Game
Game बनाने के लिए आपको कुछ Step Follow करने पड़ेंगे उसके बाद आप Game Development Dashboard जाकर Game बना सकते है और उसे Share कर सकते है.
एंड्राइड गेम बनाये बिना कोडिंग किये:
स्टेप 1. सबसे पहले आप Sploder के Website पर जाये और Signup पर क्लिक करे. ( उसका लिंक उपर दिया गया है) यहाँ पर UserName, password & Email दर्ज करके Register कर सकते है.
स्टेप 2. Account Register करने के बाद आप Home page पर आये और “Make your Own Game” पर क्लिक करे.
स्टेप 3. यहाँ से आप select करो की आप किस तरह का Game बनाना चाहते है जैसे की Adventure, Classic,. जो Game Develop करना चाहते है उसपर क्लिक करे.
स्टेप 4. अब यहाँ से आप Game बनाने के लिए Required Flash Player Plugin को Download & Install करो उसके बाद Computer को Restart करके फिर से Sploader Website पर जाओ और स्टेप 3 को फॉलो करो.
स्टेप 5. अब आप यहाँ से केवल Drag & Drop करके Game बना सकते है. और उसे Sploder पर share & Play कर सकते है.
Code करके Android Mobile App Develop करे
Game कैसे बनाये? इस सवाल का जवाब आपको पहले तरीके से मिल गया होगा जिसका इस्तेमाल करके आप बिना coding किये अपने लिए एक game application बना सकते है. लेकिन अगर PUBG Mobile game जैसा android गेम बनाना है.
तो बिना coding किये आप नहीं बना सकते है और अगर आपको android mobile platform के लिए game या कोई app बनाना चाहते है. तो इसके लिए आपको programming language learn करना होगा और Google android SDK tool जैसे tool का इस्तेमाल करके आपको गेम बनाना होगा.
मैंने यहाँ तो कुछ top Android app builder tool के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके original full copyright के साथ अपना खुद गेम बना सकते है.
गेम बनाकर पैसे कैसे कमाए?
जब आप शुरुआत करेंगे तो आप शायद खुद के लिए Android या iOS game बनाये लेकिन एक समय आएगा जब आ game development में expert हो जायेंगे और उस समय आपको जरुरत होगा एक ऐसे तरीके की जिससे आप पैसे कमा सके अपने गेम के द्वारा
चुकी इंडिया में सबसे ज्यादा Android smartphones हैं इसलिए हम जानते है की कैसे Android game बनाकर पैसे कमाया जा सकता है? और आप कैसे गेम को play store पर पब्लिश कर सकते है.
ये बात आपको बताने की जरुरत नही हैं की एंड्राइड मोबाइल के लिए मिलने वाले सभी गेम्स play store पर publish किये जाते है और यहाँ पर खुद बनाये गेम को पब्लिश करने लिए आपको शुरुआत में $25 pay करके play store अकाउंट खरीदना होगा और फिर आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Play store game app publish कर सकते है.
1. AdMob
जब आपका गेम प्ले स्टोर पर आ जायेगा और लोग उसे वहा से डाउनलोड करने लगेंगे तो आप कुछ समय बाद गूगल के app publisher advertising program AdMob के लिए eligible हो जायेंगे और आप यहाँ पर Ads approval के लिए apply कर सकते है. जब आपके गेम पर AdMob approved हो जायेगा फिर आपकी कमाई शुरू हो जायेगा और जिन लोगो ने गेम डाउनलोड किया है उन्हें कुछ advertising देखने को मिलेंगे और उसके बदले गूगल आपको पैसे देगा जिसे आप हर मंथ अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है.
2. Purchase
गेम में बहुत सारे प्रीमियम फीचर बनाकर उनको इस्तेमाल करने के लिए लोगो के लिए पैसे ले सकते है. जैसे की दूसरे मोबाइल गेम पर देखा होगा की किसी तरह एक लेवल और मौजूद दूसरी चीज़े इस्तेमाल करने के पैसे लेते है. वैसे ही जब आपके द्वारा बनाया गया गेम कोई डाउनलोड करके खेलना शुरू करता है तो उसको कुछ प्रीमियम फीचर use करने के लिए पैसे देने होंगे.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया की Game कैसे बनाये? Android phone game, mobile app अगर आप खुद से बिना कोडिंग के Android या Computer पर गेम बनाना चाहते है. तो आपके यह सबसे Best Trick है लेकिन Sploder को आप केवल basic Level के Game बनाने के लिए आकर सकते है & इसके द्वारा बनाये Game को आप Download या कही पर install नहीं कर सकते है. बस आप Sploder प्लेटफार्म पर ही Game Play कर सकते है और अपने दोस्तों को Share कर सकते है| अगर आपके पास इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट जरुर करे.
Top G Comments from home
1 day games
My game download the world. Game new . Your welcome all the best for your welcome all the best
Ok thanks
Sir Ludo App kese bnaye
India better royal game of ingoa
Game bahut acchi hai aap game ko TRAI kar sakte ho Bhagwan se yah prathna kijiye ki Krishna ho please
Helo this game is so intresting
Op
Bhai my game is android games apload teen patti earning money
Banana chahta hun game kaise banaen
I am making running game I have a making raining game
Game dsnana hi
Mujhe free fire ki Tarah game banana jai
I am gamer