How to Get Jio Prime Membership After 7 April 2017
Reliance Jio Prime Membership के लिए, JioMoney App & Jio Website पर कोई Option नहीं Show कर रहा है. ऐसे में अगर आप 7 April 2017 के बाद Jio Prime membership लेना चाहते है, तो आप सही जगह है. क्योकि आज मैं आपको बताऊंगा की How to Get Jio Prime Membership After 7 April 2017 with Summer Surprise Offer.
मतलब 7 अप्रैल के बाद Jio Prime Membership recharge कैसे करे और इसके साथ 3 Month Free Summer Surprise offer कैसे पाए.
जैसे की आप सभी ने JioMoney App और Website पर देख लिए होगा, 99 recharge और Prime Membership का कही भी कोई भी Option नहीं मिल रहा है|
ऐसे में आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे, की अब वह prime membership नहीं ले सकते है. But ऐसा नहीं है, 7 April 2017 के बाद भी आप prime Membership का Recharge कर सकते है. लेकिन इसके लिए कुछ Condition है. जैसे की..
- आप केवल 99 रुपये का Recharge नहीं कर सकते है. यानि आप केवल Prime membership के लिए recharge नहीं कर सकते है|
- 99 Recharge के साथ तुरंत Summer Surprise Offer के लिए भी Recharge करना होगा|
अगर आप इन दोनों Condition को एक साथ Follow करते है, तो आप 7 April 2017 के बाद Prime + 3 Month Free offer के लिए recharge कर सकते है ( Get Jio Prime Membership After 7 April 2017 with Summer Surprise Offer).
https://www.youtube.com/watch?v=7wagqmRjKf4&t=68s
तो चलिए देखते है..
How to Get Jio Prime Membership After 7 April 2017 with Summer Surprise Offer:
दोस्तों, अभी Prime Membership और Summer Surprise Offer का Recharge करने का कोई Last Date नहीं आया है. ऐसे में अगर अपने अभी तक Recharge नहीं किया है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है.
क्योकि मैंने देखा है, जल्दी बाज़ी में Recharge करवाने के चक्कर में लोगको telecom Operator को 303 की जगह 350 रुपये देने पड़ रहे है|
बस आप आसान से कुछ Step Follow करके Recharge कर सकते है,
स्टेप 1:
अब आप Jio.com Website या JioMoney App को open करे. (नोट: App से रिचार्ज करने बारे में मैंने पहले भी बताया है, तो चाहे तो यहाँ क्लिक करके चेक कर सकते है … JioMoney से Prime Recharge कैसे करे ).
वेबसाइट Open होने के बाद, आपको Jio Summer Surprise का Banner मिलेगा, आप उसके नीचे दिए गए “Recharge Now option पर क्लिक करे.
स्टेप 2:
अब आप वह Jio Number Enter करे, जिसपर आप Prime Membership लेना चाहते है. (नोट: अगर आप पहले से prime Member है, तो आप यहाँ से Summer Surprise Offer के लिए रिचार्ज भी कर सकते है ).
स्टेप 3:
अब यहाँ पर आपको Jio Recharge Plan Show करेगा, यहाँ से अगर आप 1GB/day Internet चाहते हो, तो 303 Select करे. अगर आप 2GB/Day इन्टनेट चाहते है. तो 499 सेलेक्ट करे.
नीचे दो Check box बना होगा,
- पहला check Box Automatic Recharge के लिए है, तो आप उसे Uncheck कर दे.
- दूसरा Check Box jio prime Membership के लिए है, इसलिए आप उसे Checked रहने दे.
Plan और Membership सेलेक्ट करने के बाद, Buy Option पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4:
अगर अपने Plan से 499 Select किया होगा, तो आपको 499+99 यानि 598 रुपये Pay करने होंगे. या अगर अपने 303 का Plan Select किया है, तो आपको 99+303 यानि 402 रुपये Pay करने होंगे.
अब आप Checkout पर क्लिक करे.
स्टेप 5:
यहाँ से आपको payment करना है, Payment के लिए आप Credit Card, Debit Card, Net banking, UPI में से किसी का भी Use कर सकते है|
Payment Successful होने के बाद, आपके Phone पर कुछ समय में Message आ जायेगा| की आपका Recharge Jio Summer Surprise offer के साथ Complete हो गया है.
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर 7 April के बाद Jio Prime Membership के लिए Recharge कैसे करे (How to Get Jio Prime Membership After 7 April 2017 with Summer Surprise Offer).
अगर आप ने अभी jio Prime Membership नहीं लिया है, तो आप यहाँ से Jio Prime Member बनाने के साथ 3 Month Free Offer भी पा सकते है|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE जरुर करे. अगर आपके पास इस आर्टिकल से Related कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप हमें comment जरुर करे.