Google Ad Not Showing “How To Fix”
नमस्कार दोस्तों, बहुत से Bloggers के साथ ऐसा होता है की किसी ना किसी वजह से उनका Adsense account Disapprove हो जाता है. बहुत से ऐसे beginner bloggers है जिनको पता भी नहीं होता है की उनका AdSense Monetization disapprove क्यों हो गया है?
ऐसे में हम सभी यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे की Google Adsense Kyo Disapprove Hota Hai? और अगर हमारे Adsense Account disapproved हो गया है तो वह किस वजह से हुआ है Future में ऐसा हम क्या करे की हमारे ad account बंद ना हो.
तो चलते सबसे पहले जानते है की,
Adsense Account Disapprove Kyo Hota Hai?
यह एक बहुत interesting सवाल है की जब Google Adsense team एक बार review करके हमारे website पर Ad approve कर देता है तो फिर बाद में बंद क्यों करता है?
होता ऐसा है की, जब हम अपने Fresh Website पर Google Adsense Publisher Partner के लिए Apply करते है तो उस समय हम अपने website कोई भी ऐसी activity नहीं कर रहे होते है जो की Adsense policy के Against हो.
लेकिन एक बार website पर ad approve हो जाने के बाद हम google adsense publisher guideline को देखते भी नहीं है. ऐसे में जाने या अनजाने में हम कोई ना कोई activity ऐसा कर देते है जो की Ad publisher guideline के against होता है और इसी वजह से हमारा Adsense account disapproved हो जाता है.
Adsense Disapproved होने के कारण:
Invalid clicks, Spamming, Auto traffic और भी ऐसे बहुत से reasons है जिसकी वजह से हमारे website पर Adsense approve नहीं होता है अगर हुआ है तो Disapprove हो जाता है. इस सभी कारणों को हम जानते है और अगर इनमे से किसी की वजह से ad ban होता है तो हमें पता चल जाता है.
लेकिन बहुत से ऐसे reasons है जिनके वजह से हमारे website पर Ad Show नहीं होता है या account disapprove हो जाता है और हमें पता भी नहीं होता है की ऐसा हमारे साथ क्यों हुआ?
Insufficient Content:
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम 1000+ Length content भी लिखते है लेकिन फिर भी हमारे website से Google Adsense Disapproved हो जाता है और reason में Insufficient content लिख कर आता है. अगर आपके वेबसाइट पर ऐसा हुआ है.
तो आप समझ लीजिये की आप आप Site के design, theme या Pages में कुछ ना कुछ लगातार change कर रहे है या फिर अपने जो Post publish किये है उसमे एक से ज्यादा TITLE tag का Use किया गया है.
इसके साथ अगर हमारे website पर text की जगह ज्यादा Video, Image या एनीमेशन्स होते है तो यह भी Adsense Disable होने के कारण हो सकते है.
Content Quality Issue:
अगर आप auto Generated content या Duplicate content का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपके वेबसाइट से गूगल adsense Service disapprove हो सकता है. इसके साथ अगर आप कोई Affiliate program को Publisher Ad के साथ इस्तेमाल कर रहे है और इसके लिए आप Quality content provide नहीं कर रहे है तो आपका अद्सेंस बंद हो सकता है.
Website Traffic Issue:
अगर हमारे website पर relavant traffic नहीं आ रहा है या हम auto generated traffic का Use कर रहे है तो हमारे वेबसाइट पर Ad Show होना बंद हो जायेगा.
Unsupported Language:
अगर हमने किसी और language पर adsense approve कराया है और बाद किसी ऐसे language में post publish करते है जिसे गूगल adsense support नहीं करता है तो हमारे ad account बन हो जायेगा. अगर आपको नहीं पता है तो click करे – Adsense Language Support
Site navigation Issue:
यह एक ऐसा कारण है बारे में हम समझ भी नहीं पाते है और हमारे website पर message आ जाता है की Your Ad not Showing, यह reason होता है Site navigation का, हमारे website का अगर navigation सही नहीं होगा तो Adsense disable हो जायेगा..
Adsense Disapproved होने से कैसे बचाए?
अगर हम अपने website पर Content violation policy और Webmaster guideline के हिसाब से Post लिखते है. तो यही ऊपर बताये गए कुछ common reason है जिसके वजह से हमारे website से Adsense disapprove हो सकता है. ऐसे में अगर आपको अपने adsense को बंद होने से बचाना है, तो आपको यहाँ पर बताये गए tips को follow करना होगा.
- Content को 100% unique लिखे और कही दुसरे website, Content Spinner का इस्तेमाल करके content ना लिखे.
- हर एक post में केवल एक बार TITLE tag का Use होना चाहिए.
- Text को कम से कम 800 words तक लिखे और जहा जरुरत हो वहा पर Heading, Image या video का प्रयोग करे.
- Content में हमेशा ऐसे keywords का प्रयोग करे जिस पर किसी ना किसी ऐसे keyword से related ही जिस पर Google Advertiser मौजूद है.
- अगर आप नए है तो Adsense के साथ Affiliate को direct use करने के वजह Post के साथ use करे और उसके बारे में विस्तार से बताये.
- Website menu यानि Navigation को सही तरीके से Set करे.
- Search Engine Optimization Tips का सही तरीके से use करे और Website पर organic & relavant traffic बढ़ाये.
Must Read – Adsense Re-Submit Application kaise Send Kare?
दोस्तों, अगर आपको Google Adsense Disapproved होने से बचाना है तो आपको गूगल द्वारा बताये गए सभी policy को सही तरीके से follow करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके वेबसाइट से publisher ad को google द्वारा कभी भी हटाया जा सकता है या फिर Permanently disbale किया जा सकता है. हमेशा user friendly और Advertiser friendly post लिखे आपके वेबसाइट से Adsense कभी भी नहीं जायेगा. अगर आपको किसी तरह का प्रॉब्लम है या आपने विचार शेयर करना चाहते है तो आप comment जरुर करे.