Ab Car Driving ko Banaye aur Bhi Smart
Google हमेशा से नए-नए Smart & Helpful Devices, Apps और Services launch करता रहता है. ताकि हर एक Work को और Easy और Smart बनाया जा सके, Google Android Auto एक ऐसा ही Smart App है जिसके Help से Car Driving को और भी आसान और भी Smart बनाया जा सके. जैसे की Smart Car Driving Navigation, Smart Music Play etc.
Android Auto App कोई Mobile App service नहीं है, यह App उनके लिए है जिनके पास Android Phone के साथ-साथ Android Auto Supported Car/Vehicle है. क्योकि यह App Google के Go Files या और किसी Application जैसा नहीं है, इसको Google ने specially vehicles के लिए बनाया है.
Google Android Auto क्या है?
यह एक Simple Interface वाला Smart Driving Application है. जो की Car Driving के समय के Navigation, Music, Calls जैसे सभी Features को Smart तरीके से Use करने में Car Drivers का Help करेगा. Google Android Auto App को Mobile में Download करके Car में दिए गए Display से Connect किया जा सकता है और उसके बाद Large Button System के साथ-साथ Powerful Voice Action System के साथ इस Command दिया जा सकता है.
Features Of Android Auto:
अक्सर हम Car Driving करते समय अपने ध्यान Music, Navigation या calling के लिए बार-बार Car Display की तरह देखना पड़ता है. जिसके वजह से Car को Balance करके Drive करने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.
लेकिन Google Android Auto App को ऐसा बनाया गया है, की अगर Car Driving के समय Music Change करने या किसी और Features का Use करना है. तो बिना Display की तरह देखे किसी भी Feature का Use कर सकते है.
- Large Button Interface
- Powerful Voice Command
- Real-time GPS Navigation
- Real-time traffic alerts
- Receive & Make calls via Voice Command
- Play Music
- Send or Receive Messages Via Voice Action
- 300 से ज्यादा Car Model Support
Android Auto App Download & Use कैसे करे?
Google Android Auto के Free Android App है जिसे Google App Store से Download कर सकते है. App को Phone में install करने में बाद केवल 2 चीज़े और चाहिए उसके बाद इसे Car Display के साथ Connect कर सकते है.
- USB Cable
- Android Auto Feature Supported Car
अगर आपके Car में Android Auto का Support है, तो बस आप कुछ आसान से Step को देख कर इसे USB Cable के माध्यम से Car Display के Connect कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले Car Display ON करे और Setting Option में जाये और फिर Input/output Setting में जाकर Smartphone Setup Option में जाना है. यहाँ पर Devices में others Select करना है, Connection में USB2 Select करना है और Mode में Android Select करना है.
स्टेप 2. अब Phone को USB Data Cable के माध्यम से Car Display से Connect कर देना है.
स्टेप 3. Phone और Car Connect करने के बाद Car Display में Android Auto option पर click करके App में Direct enter कर सकते है और इसके Feature का use कर सकते है.
दोस्तों, Google Android Auto से Car Driving को थोडा Smart बनाया जा सकता है और Navigation, Music & Calls Option थोडा Easy तरीके से use किया जा सकता है. लेकिन इसके Voice Action में थोडा Problem है यह Hindi Word जल्दी Recognize नहीं कर पता है. इसके साथ अगर Pronunciation में थोडा Problem है. तो उसके वजह से प्रॉब्लम हो जाता है. But Overall इसके सभी Feature best है.