Google Datally App Review | Mobile Data Bachane Ka Tarika:
दोस्तों ! अगर आप फ़ोन में ज्यादातर टाइम मोबाइल डाटा का ही इस्तेमाल करते हैं तो आप लिए एक अच्छी खबर है. क्योकि Google ने एक ऐसा App लांच किया है जो हमे ये बताएगा की कौन सा app कितना डाटा ले रहा है. जिससे हम अपने डाटा को फालतू खर्च होने से बचा सकते हैं. इसके साथ साथ इस Datally app में और भी बहुत सारे उपयोगी फीचर हैं. तो आईये जानते हैं.
Mobile Data Save Kaise Kare (कैसे करे)? यह सवाल आज के Date में उतना ही Important हो जाता है. जिनता Jio SIM launch होने से पहले था. पहले लोग तरह-तरह के Tricks & Technology use करके Mobile data Save करते थे. अब Trick Use करने समय फिर से आ गया है लेकिन इस बार Mobile data save करने का Technology change हो गया है.
Google Datally mobile data Saving नाम का यह App बिलकुल Free है और इसको Use करने के लिए Phone Root करने की भी जरुरत नहीं है. आईये थोडा इसके बारे में detail से जानते है…
Datally Mobile Saving & Wifi Google App:
यह एक Artificial Intelligence Based google mobile data Saving App है. जो की Real Time internet Data Save कर सकता है और Mobile Internet को 30% Misuse होने से बचा सकता है. भले ही आप जिओ ही क्यों का इस्तेमाल करते हों आपको भी डाटा बचाने की जरुरत पड़ेगी.
यह एक Mobile Data Manager की तरह काम करता है. जो की Smartphone में चल रहे सभी Internet Activity और Mobile App Data use को check करता है और उसे control करता है और background में use होने वाले Data Services को Manage करता है. इसके साथ Datally App में एक और Feature दिया गया है जिससे आप 500 से 700 Meter तक सभी Wifi network strength और distance check कर सकते है.
Feature Of Datally mobile App:
Google ने इस App को Mobile data save करने का और Secure तरीके से Internet use करने का हर एक Feature add किया है और इसके कुछ खाश feature कुछ इस तरह है.
- Internet Data Saver: यह हर के App को check करके बिना internet Speed slow किये 30% तक internet Mobile data save करता है.
- Data Server Bubble: किसी भी App का Real time data use check कर सकते है और use ना होने पर उसे बंद कर सकते है.
- VPN: यह App Mobile में एक Virtual private Network Setup कर देगा जिससे Mobile आने वाले सभी Unwanted Traffic को block किया जा सकता है.
Datally काम कैसे करता है?
अगर आपको Mobile data save करने की जरुरत है तो आप इसे अभी Google Play App store से download कर सकते है और Data saving के काम में ले सकते है.
App को Download & install करने के बाद जब इसे open करेंगे तो कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा और साथ में 3 option नज़र आएंगे.
- Setup Data Saver
- Manage Data
- Find Wifi
Setup Data Saver के help से Mobile में VPN Service Enable कर सकते है और Mobile पर फालतू में खर्च होने वाले सभी internet data को save कर सकते है.
Manage Data के help से Phone में Installed सभी Apps के द्वारा Use किये जाने वाले Internet Data के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और उसे Manage कर सकते है.
Find Wifi के Help से आस-पास के सभी Wifi Network find कर सकते है और साथ सभी Wifi का Distance, Location with Direction के साथ Network strength के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
दोस्तों, आज के समय में Mobile Data Save करना बहुत जरुरी है और मेरे हिसाब से internet पर आपको Google Datally Mobile Data Saving app से अच्छा और Efficient app कोई और नहीं मिल सकता है. अभी तक इसे जितने भी लोगो ने Download किया है और इसका user किया है सभी का Response दुसरे App के हिसाब से बहुत अच्छा रहा है. आप भी जरुर Try करे.
तो दोस्तों आप सोच क्या रहे हैं ? जल्दी से डाउनलोड कीजिये Google Datally app अपने Playstore से. बड़ा ही फायदे का app है. और अगर आप इसका यूज़ करते हो तो कमेंट में बताइए कैसा लगा इसका सर्विस. और हाँ हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करें.