Smartphone Me Internal Storage Ko Badhaye Kuch Iss Tarah:
दोस्तों आपके पास smartphone है तो आप जरुर अपने लिमिटेड स्टोरेज से परेशान होंगे. Google Files go App अभी जल्दी में ही launch हुआ है और यहाँ पर हम Files Go App के Review और Features के बारे में जानेंगे. अगर आपके phone में भी मेरे Phone की तरह Memory Card या Internal Storage का Problem रहता है. तो आप बिलकुल सही जगह है, क्योकि इस App को Google ने Android phone Optimize करने के लिए बनाया है.
अभी कुछ दिन पहले ही Google ने Internet Data Save करने के लिए Datally Mobile App launch किया और अब यह Android Storage Manager App, मेरे हिसाब से Google Android users को और Secure बनाना चाहता है. ताकि वह किसी ऐसे Application को Phone में Install ना करे, जिसके वजह से उनके Phone performance और Security Effect पड़े.
Files Go App से डिलीट करें फालतू डाटा को फ़ोन से :
Files Go एक Phone Storage Manager App है. इसके Help से Android Phone से Space Free किया जा सकता है, इसमें Duplicate Files को delete किया जा सकता है और Phone Cache Memory Clear किया जा सकता है. इस साथ Android Phone के Internal और External Memory को Manage कर सकता है.
इस App में वह सभी Features दिए गए है जो की एक Mobile Cleaner App में मिलते है, इसके साथ Data backup, File Sharing और Smart Recommendation जैसे Feature भी मिलते है. जो की किसी और दुसरे App में नहीं मिलता है. अभी तक इसे Play store से 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने downloads कर लिया है और 4.6-star Rating मिला है.
Phone का Space कैसे Free करे?
Files go App को Google Play से Download कर सकते है. App को Phone में Install करने के बाद, जैसे ही इसे open करेंगे. इसका Smart Recommendation Feature सभी unwanted Storage के बारे में जानकारी दे देगा और इसके Home Screen से सभी Duplicate Files और Unwanted Files को Remove करके Space Free किया जा सकता है.
इसके साथ Files go App की मदद से Apps Storage भी manage किया जा सकता है. जैसे की कौन सा App कितना memory use कर रहा है और उसके Cache में Memory use हो रहा है. इसके साथ सभी Apps का Cache से Clear किया जा सकता है और Phone performance को Increase कर सकते है.
File Sharing और Storage Cleaner के लिए अभी तक दो App का इस्तेमाल करना पड़ता है. But अगर Phone में Files go App install करने से एक ही App से एक Device से दुसरे Device में File Transfer कर सकते है और Phone का Space भी free कर सकते है.
दोस्तों..! Google Files Go App का जरुर Install करे, क्योकि यह Phone का Performance बढ़ने में और Phone Storage manage करने में बहुत Help कर सकता है. इसके साथ जब Phone में कोई App Install करते है और जब उसे काम ना होने की वजह से उसे uninstall कर देते है. तो उसका File Phone में save रहता है और इससे Phone सही से काम नहीं करता है. अगर आप Phone में Google storage manager का use करते है तो आप ऐसे सभी files को delete कर सकते है.