Website Performance Check Karne ke Best Free SEO Tool
नमस्कार दोस्तों, Google Developer community हमेशा से कुछ Creative & Interesting Tools बनाने के लिए जाना जाता है. इस बार Google Developer ने “Google Lighthouse SEO Tool” नाम एक ऐसा ही Website complete performance reporting Service launch किया है. आज हम यहाँ पर Google Lighthouse के बारे में विस्तार से जानेंगे.
जब भी हम free SEO online analysis के लिए कोई Free SEO Checker Website Application से अपने Website/blog का SEO practice और website Accessibility check करते है तो वहा से हमें केवल ये पता चलता है की Website/blog में हमें केवल Description, Tag, Heading, Code और images Optimization के बारे में ना की हमें Proper SEO & Performance Suggestion मिलता है.
लेकिन Google Lighthouse SEO Tool ऐसे Features है जो Website से जुड़े बहुत से Optimization suggestion दे सकते है. आईये थोडा इसके बारे में अच्छे से जानते है.
Google Lighthouse SEO Tool Kya Hai?
Google Lighthouse के Open-source automated tool जो की Web pages quality को Improving करने के लिए और किसी भी Web Page के Performance, Accessibility, SEO & Optimization practice audit करने के Use किया जाता है.
इसे भी पढ़े: ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होने 7 मूल मंत्र
Google IO 2017 में इसका जिक्र पहली बार किया गया था और तब से लेकर यह एक Popular tool बना हुआ है Github और Chrome Developers के लिए क्योकि यह android OS की तरह open-source System है जिसे कोई भी developer अपने requirement के हिसाब से Customize कर सकता है.
Google Lighthouse SEO Tool Ka Use Kaise Kare?
बाकि के सभी Website error checker tool की तरह इसको भी Use किया जा सकता है. लेकिन यह को Website या Software नहीं है. इसको use करने के लिए Chrome Browser का जरुरत होता है क्योकि यह एक Chrome Extension है. इसको सही तरीके से use करने करने के लिए मैंने जो तरीका use किया है उसके बारे में बताता हूँ और इसे देख कर आप भी इसको use कर सकते है.
Google Lighthouse SEO Tool से अपने Website का performance check करने के लिए सबसे पहले अपने Computer में Chrome Browser Download & Install करना होता है. उसके बाद Chrome Web Store Website पर गया है “Google Lighthouse” Search किया और फिर added to chrome option पर क्लिक करना होता है.
Added to chrome पर क्लिक करने के बाद Google lighthouse Extension browser में add हो जाता है. जिसे हम Google Chrome पर right side उपर के corner पर देख सकते है.
Google lighthouse Chrome में add हो जाने के बाद, जिस भी Website का Performance, SEO check करना है. Use chrome browser में open करना होता है.
Example के लिए अगर मुझे TechYukti का Report check करना है, तो मैं Chrome Browser में Techyukti.com Website open करूँगा.
Website को open करने के बाद Google Lighthouse Extension के icon पर क्लिक करना होता है और उसके बाद कुछ इस तरह है छोटा window open होकर आता है.
हमें Lighthouse के window में हमें केवल 2 option देखने को मिलता है.
- Generate Report
- Options
Generate Report पर click करते ही हमें उस website का पूरा रिपोर्ट मिल जायेगा और option में जाकर हम अपने हिसाब से report को customize कर सकते है. जैसे की अगर मुझे TechYukti Website का केवल SEO Report चाहिए तो मैंने Options में जाकर केवल SEO select कर लूँगा और अगर मुझे website का full report चाहिए तो मैंने सभी option को select कर लूँगा.
Options select करने के बाद Generate Report पर क्लिक करके हम उस website का full report audit कर सकते है. Google Lighthouse से हमारे website का कुछ इस तरह का report generate होता है.
Google Lighthouse Website Report Analysis:
जब हमारे Website का Report generates हो जाता है. उसके बाद हमें इन 5 operators के माध्यम से Website का Current Status पता चलता है. जैसे की…
- Performance
- Progressive Web App
- Accessibility
- Best practice
- SEO
मैंने TechYukti Website का Report generate किया है और इसे 0-100 में ये Score मिला है. Google Lighthouse tool के द्वारा,
- Performance – 9
- Progressive Web App – 45
- Accessibility – 61
- Best practice – 63
- SEO – 100
अगर किसी का Score 100 है तो इसका मलतब वह operator आपके website में अच्छे से काम कर रहा है और अगर किसी का 100 से कम है तो उसको Improve करने की जरुरत है और इसका Suggestion सभी के report के दिया होता है. जो की कुछ इस प्रकार का होता है.
1. Performace Report:
Lighthouse performance report में Website Loading का पूरा एक Metrics बनता है की Website कितने समय में full लोड हो रहा है और यहाँ से Website Speed, Consistency & latency के बारे में पूरी जानकारी मिलता है और साथ कुछ ऐसे Suggestion मिलते है. जिससे हम Website performance report को improve करके 100 तक पंहुचा सकते है.
2. Progressive Web App Report:
यहाँ से हमें Website Server response, Theme, color, Network के हिसाब से किसी भी Website का Progressive report generate होता है. यहाँ से हम जान सकते है की website कौन से नेटवर्क पर सही से लोड हो रहा है और website के हिसाब से उसका Theme, color कैसा है. अगर कोई audit fails हो जाता है तो उसके बारे में suggestion भी मिलता है ताकि हम आगे उसे सही कर सके.
3. Accessibility Report:
यहाँ से हमें Website के HTML Attribute Errors के बारे में जानकारी मिलता है और साथ पता चलता है. की हमें Website का कौन सा iframe, attribute सही करना है. ताकि हमारे website का accessibility सही हो सके.
4. Best practice Report:
Google Lighthouse Best practice से हमें Scripting errors के बारे में जानकारी मिलता है. जैसे की अगर Website में कोई jQuery, JavaScript Code, Event या Function का Error है तो इसके बारे में जानकारी मिल जायेगा और साथ कुछ Google & Github Developers का Suggestion भी मिल जायेगा जिन्हें हम आगे Website में practice कर सके.
5. SEO Report:
SEO Report से हमें पता है की Website का On-Site SEO कैसा है. जैसे की Title, heading, Keywords, Content, images का सही तरीके से use है या नहीं है. अगर कोई SEO Error है तो हम उसे यहाँ दिए गए Guide के द्वारा सही कर सकते है.
इसे जरुर पढ़े: हाई CPC कीवर्ड search करने के free tool
दोस्तों, “Google Lighthouse SEO Tool” एक free website audit tool है और यह Google developer के द्वारा बनाया है. इस tool का use करके हम अपने website को google search engine पर optimize कर सकते है और अपने website का performance & SEO improve कर सकते है ताकि हमें Future में एक अच्छा Rank पर मिल सके SERP पर. अगर आपको Google Lighthouse SEO Tool से related कोई problem है तो कमेंट जरुर करे.