क्या Business online करने के लिए website जरुरी है? आप अपने business को Google पर submit कैसे कर सकते है? अगर आपको business, shop online Google पर register करना है तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि हम यहाँ जानेंगे की Google My Business क्या है? और इसपर अपना कारोबार कैसे add कर सकते है? वो भी बिलकुल free में,
चाहे Google Maps पर अपना business contact detail add करना हो या online business promotion करना हो आपको इसके लिए किसी ना किसी तरीके का Use करके अपने कारोबार को Google के साथ जोड़ना ही होगा. इससे आप का business local और national दोनों तरीके से famous हो होगा लेकिन इसके लिए पहले आपको Google My Business पर अपने कारोबार को verify करना होगा और वह कैसे करते है उसके बारे में विस्तार से जानते है.
Google My Business क्या है?
इसे Google local listing या Google business listing के नाम भी जानते है यह एक free tool है जिसका use करके small, medium या फिर large business अपने NAP*
NAP Full Form
N – Name (Business, Shop or orgnization)
A – Physical Address
P – Phone Number
*Details को online Google search और map पर add कर सकते है और उन्हें manage कर सकते है.
Benefits Of Google My Business:
अगर आपका कारोबार Google business पर verify हो जाता है तो NAP details के साथ-साथ अपने product और services के बारे में customers को जानकारी दे सकते है और साथ में अपने shop, business, product का image और video भी upload कर सकते है.
- इस tool की मदद से आप online अपने business को manage करने के साथ-साथ customers के साथ intract भी कर सकते है.
- अगर आपके पास business website है तो आप Google My business के द्वारा local traffic बढ़ा सकते है.
- अगर आप Home delivery service देते है तो आप यहाँ से Order भी ले सकते है Phone Number के माध्यम से.
Google My Business पर रजिस्टर कैसे करे?
अपने अपने mobile पर बहुत बार search किया होगा,
Hospital near me, restaurants near me या और भी ऐसे keyword को search किया होगा जिसमे आपको किसी local business की जरुरत है तो ऐसे searches के लिए browser पर हमेशा local business list सबसे पहले दिखयी देते है.
अगर आपको भी इसी तरह Google search में आना है और अपने business का address map पर add करना है तो इसके लिए आपको Google my business पर register करना होगा और वो कैसे करना है इसके बारे में step by step जानकारी लेते है.
इन्हें भी देखे,
- Business Ko Facebook Par List Kaise Paise Kamaye?
- Zomato Kaise Ban Online Sabse Bada Online Restaurant Listing Business
- Kaise Ye Offline Business Start Karke Lakho Earn kar sakte hai?
Step 1. Eligibility:
अगर आप Google My Business के लिए apply करना चाहते है तो आपके पास NAP detail होना चाहिए बिना इसके आप apply नहीं कर सकते है.
- Business का नाम
- Physical Address – जिसपर Electricity bill, postcard आता हो.
- Phone Number
- अगर website हैं तो वो भी add किया जा सकता हैं. अगर नहीं है तब भी कोई problem नहीं है.
Step.2 How to Apply?
अगर आपके पास NAP detail है तो आप https://www.google.com/intl/en_in/business/ website पर जाकर यह फिर Play store से Google My Business App Download करके Mobile से apply कर सकते है. (Gmail Address login करने के बाद)
Step.3 Setup Guide
App और website दोनों जगह से setup करने का तरीका एक जैसा है. आपको सबसे पहले Start Now button पर click करना होगा.
इसके बाद आपको इसके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते जायेंगे आपका account setup होता जायेगा.
What’s the name of your business?
अपने बिज़नस का नाम दर्ज करे.
Where are you located?
Business का पूरा address PIN code के साथ अगर आप Delivery करते है Checkbox को mark जरुर करे.
Service area
आप कितने दूरी तक अपने services को provide कर सकते है. इसमें आप business location के हिसाब से Km में distance या फिर PIN code के माध्यम से particular area को select कर सकते है.
Choose the category that fits your business best
यहाँ से आपको business category select करना होगा मतलब आपका कौन सा बिज़नस है Coffee shop, cyber cafe, school, shop etc.
What contact details do you want to show to customers?
यहाँ से आपको business phone number, अगर website है तो उसका URL दर्ज कर सकते है. अगर वेबसाइट नहीं है तो आप बाकि के दोनों options में से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है.
Finish
अब आपका Business Google पर submit हो गया है जैसे ही ये verify होगा ये search पर show होने लगेगा.
Google My Business Verify कैसे करे?
Setup complete करने के बाद आपको इसको verify करना होगा क्योकि बिना business adress verify किये आप का बिज़नस Google search पर show नहीं होगा. चुकी गूगल business listing के verification के लिए PIN Code detail postal के माध्यम से,
आपके location पर send करता है और उसे दर्ज करके बाद आपका Business Google verified होगा और इसके लिए आपको अपना नाम दर्ज करना होगा.
10 से 12 दिन के अन्दर PIN Code Postal के माध्यम से आपके location पर पहुच जायेगा और उसमे एक code होगा आप Google My Business open करके Verify now पर क्लिक करके code दर्ज करे आपका account verify हो जायेगा.
Features Of Google My Business:
जब तक आप का business verify नहीं होगा तब तक यह Online search पर show नहीं करेगा लेकिन आपको Google my business account access मिल जायेगा जहा से आप इसके features का लाभ उठा सकते है और अपने business के verify होने chance को increase कर सकते है.
Post – यहाँ से business, product और services से related post share कर सकते है. जो की business online promote करने के लिए बहुत helpful होगा.
Info – यहाँ से बिज़नस के बारे में डिटेल जानकारी दर्ज कर सकते है जैसे की business description, services, business hour.
Photos – आप अपने Office, product का photo upload कर सकते है इससे आपकी visibility increase होगा.
दोस्तों, Google My Business क्या है? इसपर अपने business को आप register कैसे कर सकते है? इसके बारे में सभी जरुरी जानकारी मिल गया होगा. आप यहाँ पर अपने contact add कर सकते है ताकि आप Online phone से order ले सके, website add करके local customer increase कर सकते है और अगर आप Google My business listing vefiry कर लेते है तो इसके बारे में आपका क्या विचार आप comment में जरुर शेयर करे.