How to Find Out What Google Know About Us? Kaise Pata Kare Ki Google Ko Personal Data Pata Hai Ya Nahi?
नमस्कार दोस्तों, Google ko Sab Pta Hai? ये सवाल तो आसान है. हम जो कुछ Google पर Search करते है हमें उसका जवाब मिल जाता है. लेकिन हम यहाँ पर ये बात करने वाले नहीं है की हम Google Search Engine पर क्या Search कर सकते है? हम ये बात करने वाले है की Google हमारे Personal Information के बारे में कितना जनता है? क्या Google भी Facebook की तरह हमारे Information को Save करते है?
अगर हा,
तो, कहा Save करता है? और हम इसके बारे में जानकारी कैसे हासिल कर सकते है? Local History और Google History क्या है? हम अपनी Internet activity कैसे manage कर सकते है?
Facebook Analytica Scandal के बारे में हम सब जानते है की कैसे Facebook से User Personal Information के साथ खिलवाड़ हुआ है और करीब 10 million लोगो का Data Leak हुआ है. चुकी हम Facebook को Limit तक use करते है इसलिए हमें इससे ज्यादा फर्क नहीं पता है. लेकिन Google में हम Internet से जुड़े लगभग सभी काम करते है. तो क्या Google भी ऐसा कर सकता है? हम इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है.
Google Ko Sab Pta Hai? Google Myactivity Ko Kaise Manage Kare?
India ही नहीं लगभग सभी देशो में Google का Internet और Mobile पर राज है. हमें Internet पर कुछ Search करना होता है. तो हम Google का use करते है,
हमें Internet पर Video देखना होता है तो हम YouTube का use करते है जो की Google का Service है. Mobile में सबसे ज्यादा Android Famous है. जो की Google का Service है.
यानि हम आज के समय पर Mobile, Laptop पर जो Activity करते है. उन सभी Activity के बारे में Google को पता होता है और वह हमारे बारे में सब कुछ जनता है. हम Internet पर कौन Video देख रहे है? गूगल पर क्या सर्च कर रहे है? मोबाइल पर कौन सा App Open कर रहे है? कहा जा रहे है? इन सभी के बारे में Google हर एक Second का हिसाब रखता है और सभी इनफार्मेशन को save रखता है.
Suppose अगर हम अपने Android फ़ोन से Call पर किसी से बात करते है. तो वो सारा Call Details Google Account में Save हो जाता है. जैसे की किस Phone से Call किया गया है?, कितने बजे कॉल किया है?
Local History और Google History क्या है?
जब भी Internet पर कुछ search करते है और जब हमें Search History delete करने की जरुरत पड़ जाता है. तो हम Chrome Browser से जाकर History Delete कर देते है. ऐसे सभी search history को Local History कहते है जो की हमारे Browser पर Save होता है.
जब हम अपने local browser history को clear कर लेते है तो हमें लगता है की हमें जो कुछ Internet पर Search किया था वो सभी ख़त्म हो गया अब किसी को इसके बारे में नहीं पता है. लेकिन ऐसा नहीं है, जो भी चीज़े हम Google के माध्यम से Internet पर Search करते है वो सभी हमें Google #MyActivity पर जाकर Save हो जाते है. ऐसे सही Search को Google History करते है.
Google History कहा Save होता है?
Google हमारे सभी History को 6 basic हिस्सों में Save करता है,
- Chrome
- Search
- Android
- Ads
- YouTube
- Google Play
ये सभी Search history myactivity.google.com वेबसाइट पर Save होते है. यहाँ से आकार हम अपने सभी Activity के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की…
अगर Chrome Browser पर हम कोई Image, Website, Product, Services के बारे search करते है तो वह chrome Option में Save हो जाता है. यहाँ पर जब से हम chrome use करते है तब सभी लेकर आज तक सभी history save मिलेंगे.
किसी भी Browser में अगर हम Google Search Engine के द्वारा जो कुछ भी search करते है. वह Google Myactivity के search option में जाकर save हो जाता है. यहाँ तक जो कुछ भी Private Incognito Browser में हम search करते है वो सभी history local browser में तो नहीं save होता है. लेकिन वह Google MyActivity के द्वारा search option में देखा जा सकता है.
Android Phone में हम कोई activity करते है. जैसे की Call करना, Message करना, WhatsApp Use करना, Facebook Use करना, कोई App Use करना इत्यादि सभी तरह के activity android option में save होते है. अगर हम MyActivity से Android Option में जाकर इन सभी का history check कर सकते है.
हम YouTube पर विडियो देखते है और हमारा History YouTube account में Save होता है इसके बारे में हमें पता है. लेकिन myactivity में सभी Videos का History save होता है इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होता है. अगर हम YouTube history से सभी search Clear कर देते है तब भी Google MyActivity में सभी YouTube search history save रहेगा.
इस तरह हम Google MyActivity की मदद से अपने सभी Search history को check कर सकते है. Google के अनुसार वह User Data को इस लिए Track और save करता है. ताकि वह अपने Advertising Network को बेहतर बना सके. तो ऐसे में अगर हमें कोई history Google MyActivity से delete करना हुआ तो इसके लिए हमें क्या करना होगा?
Google MyActivity Manage कैसे करे?
हम जितने भी Application Software, वेबसाइट का use करते है. उसमे से लगभग 90% services किसी ना किसी तरीके से हमारे Personal Information को अपने Server पर save करते है.
लेकिन इनमे से बहुत कम ही ऐसे Service provider है जो हमें हमारे Personal Data को Manage करने का option देते है. जैसे की facebook में हमें उसके द्वारा save किये गए सभी Personal Information को देखने और download करने का option तो मिलता है. लेकिन manage करने का option नहीं मिलता है.
But Google ऐसा नहीं करता है. अगर हम Google का use करते है और चाहते है अपने सभी history, Information को google से delete करना तो हमारे पास ऐसा authority होता है. इसके साथ अगर हम चाहते है की Google हमारे किसी भी तरह एक activity को save ना करे तो उसके लिए भी हमारे पास Authority होता है.
बस इसके लिए हमें Google MyActivity ओपन करना होगा,
अगर हमें कोई History or activity delete करना है तो उसके लिए बस उस Type के option(search, chrome etc) पर जाना होगा और delete पर क्लिक करना होगा. बस हमारा हिस्ट्री डिलीट हो जायेगा.
अगर हम चाहते है की Future में google हमारे किसी भी तरह के activity or history को save ना करे तो इसके लिए हमें Activity Controls option पर क्लिक करना होता है. उसके बाद हम किसी भी प्रकार के activity को Enable या Disable करके manage कर सकते है.
दोस्तों, अगर हम Internet से जुड़े है तो हमारा कोई भी Information 100% Secure तो नहीं है. हमें लगता है की Browser History Clear कर लेने से जो कुछ भी आमने इन्टरनेट पर activity किया है वो delete हो गया. जबकि ऐसा नहीं होता है. सभी browser किसी ना किसी माध्यम से user Data को अपने Server तक सेंड करते है. Google MyActivity ऐसा Web Service है जिसके द्वारा हो Google Product, Service पर save हो रहे Information को manage कर सकते है.