Blog Ko Google Trending Me Kaise Laye?
नमस्कार दोस्तों, आज का Tips Article Publisher के लिए है. जो की Blog/Website के माध्यम से Internet पर Article Share करते है. इस Tips में हम जानेंगे की Google News Kya Hai? (What is Google News)? और हम अपने Blog/Website के article को Google News पर Submit कैसे कर सकते है?
जब भी हम Google Trending पर Search करते है, तो वहा पर हमें कुछ Website के Articles News देखने को मिलते है. जो की Google randomly किसी भी Website से Select कर लेता है. जिस भी Website को Google Select करता है, उनका Traffic, Ranking और Earning बहुत तेजी के साथ Boost होता है.
अगर पास कोई Technology, News, Entertainment, Health, Finance, Sports etc. related को Blog/website है. तो हम भी Google News की माध्यम से उसे Trending में ला सकते है और अपने ब्लॉग का income & ranking improve कर सकते है. But उससे पहले हम समझते है Google News और इसके terms & Conditions क्या है?
Google News Kya Hai?
Google News के free news generator service है, जिसे google द्वारा operate किया जाता है. Google search bots लाखो websites में से सबसे best और trending news select करके Google News पर Submit करते है और यह प्रक्रिया हमेशा चलता रहता है.
Google News का सबसे पहला Idea Krishna Bharat द्वारा दिया गया था और इसे 2002 में launch किया गया था. इस समय Google News Hindi, English, Tamil, Marathi, Gujarati सहित बहुत से Language में उपलब्ध है और यहाँ पर Tech, Science, Review, Sports, Weather, Health, Entertainment, Business ect. से related सभी Lastest Update देखने को मिलते है.
Google News का सबसे खाश बात ये है, की इसमें कोई Google Official Writer के द्वारा लिखा article publish नहीं होता है. यहाँ पर Google Search Engine पर अलग-अलग publisher द्वारा publish किये गए articles को उनके performance के हिसाब से google algorithm द्वारा select किया जाता है और News में Publish किया जाता है.
चुकी हम सभी Publisher है और हमें अपना Blog-post Google News update में Publish करना है. तो चलिए देखते है, की कैसे News पर article publish होते है और इसके लिए हमें क्या करना होगा?
Google News For Publishers:
Google news publisher center के web tool है, जिसके मदद से हम Easily अपने News source से information Update कर सकते है. जैसे की मैंने बताया, Google खुद से आर्टिकल लिख कर पब्लिश नहीं करता है. यह Search engine पर मौजूद relevant sources से news article select करता है.
इसलिए गूगल ने publisher center बनाया ताकि publishers यहाँ से news source के बारे में गूगल सर्च इंजन को जानकारी दे सके और गूगल उन्हें न्यूज़ में अपडेट कर सके. ऐसे में अगर हम एक Blogger है, तो हमारे पास ये मौका है की हम अपने blog पर publish किये गए आर्टिकल को Google News पर Submit कर सके. लेकिन इसके लिए कुछ policies और Conditions है.
Google News पर Blog Submit Kaise Kare?
चुकी Internet पर बहुत से Categories के Blog और वेबसाइट है. लेकिंग Google News में सभी को सबमिट नहीं किया जा सकता है. Google ने अपना कुछ Policy बनाया है, News Publishers के लिए. जिनका Website/Blog उन Policies को Follow करता है वही Google News publisher बन सकते है.
Google News Publishers के लिए सबसे जरुरी Policy है. Content Policy, हम तभी अपने Blog/Website को Google News पर Update कर सकते है. जब हमारा Content Webmaster Guideline के हिसाब से हो, जैसे की..
- Content Original होना चाहिए किसी भी Website से Copy नहीं होना चाहिए.
- Restricted Topic पर Content नहीं होना चाहिए.
- Spam Content नहीं होना चाहिए.
Webmaster Guideline और content Writing के बारे में Detail से जानकारी के लिए, यहाँ क्लिक करे.
- Google Suitable Content Writing Kaise Kare?
अगर हमारा Website/Blog Google Webmaster Guideline के हिसाब से है. तो हम बस कुछ Basic Step follow करके अपने Blog को Google News पर Submit कर सकते है.
Step #1: Authority Verification:
सबसे पहले हमें Authority Verification या Ownership करना होता है. जब तक Ownership verify नहीं हो जाता है. हम Google News के लिए Apply नहीं कर सकते है.
Ownership verification कुछ और नहीं Google Webmaster verification है. हमें अपने Blog/website को Google Search Console यानि Webmaster पर Submit करना होगा. जब Ownership Verify हो जायेगा उसके बाद हम Second step पर पहुच जायेंगे.
Step #2: Google news Publisher Center:
Ownership Verification के बाद हम ready है अपने वेबसाइट को गूगल news पर सबमिट करने के लिए बस हमें न्यूज़ पब्लिशर वेबसाइट को ओपन करना होगा. यहाँ पर हमें कुछ इस तरह के Dashboard देखने को मिलेगा.
Dashboard में दिए गए My Site option में हमें अपने वेबसाइट URL के आगे दिए गए Request inclusion in News Index Button पर क्लिक करना होगा.
Button पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक फॉर्म ओपन होगा. वह पूछे गए हर एक Detail को हमें ध्यान से बताना होगा.
Form को complete करने के बाद हम Submit पर Click करके अपने Blog को Google News Indexing के लिए submit कर सकते है.
सबमिट कर देने के बाद हमारे Website का URL Google News Index में add हो जायेगा. उसके जब भी Google को हमारा कोई Article Trending और relevant लगेगा. उस समय हमारा Blog Google Trends में देखने को मिल जायेगा. लेकिन इसके लिए हमें,
हमेशा किसी viral Fresh और Trending topic पर आर्टिकल लिखना होगा और Website time on Site, Social Sharing increase करना होगा. तभी हमें google trending में जगह मिल सकता है और हम अपने Blog का traffic, Earning और ranking improve कर सकते है.
दोस्तों, Google News Kya Hai? Website/Blog को Google Trending में कैसे लाना है? इसके बारे में आप सभी थोडा Idea लगा होगा. Google News एक best technique है, जो हमारे Blog को सबसे popular कर सकता है. लेकिन इसके लिए हमेशा best और फ्रेश आर्टिकल पब्लिश करना होगा जो की google webmaster के हिसाब से हो और दुसरे किसी भी आर्टिकल से बेहतर हो.