Google task mate app invitation code – Google India ने एक बड़ा online platform launch किया है जिससे कोई भी छोटे-छोटे काम करके पैसे कमा सकता है. यहाँ पर हम इसी Google task mate और इसके referral code के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने वाले है जिससे कोई भी Google task mate join कर सकता है और पैसे कमा सकता है.
Google जब भी मार्किट में आता है तो एक mass audience को अपनी और खींच लेता है और Google task mate India में launch हुआ एक ऐसा ही mobile application है और आज हर कोई बस Google task mate invitation code या इसके referral code को search कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी उनमे से एक है तो आपको यहाँ पर इसका जवाब मिल सकता है.
लेकिन इससे पहले जानते है की
Google Task Mate क्या है?
यह एक task management mobile app है जिसमे बहुत से छोटे-छोटे task दिए जाते है जैसे की Survey, transcription, shop information, local guide इत्यादि. लेकिन Google task mate mobile app का जो सबसे खाश feature है वो है अगर आप यहाँ पर कोई टास्क complete करते है तो इसके बदले आपको पैसे मिलते है यानि अगर आप कोई भी काम करके mobile से पैसे कमा सकते है.
ऐसा नहीं है की India में task करके पैसे कमाने वाला या पहला mobile app है इससे पहले भी बहुत से online पैसे कमाने वाले app हैं लेकिन यह इसलिए खाश है क्योकि इनको Google ने बनाया है और इससे 100% real money earn किया जा सकता है जो की सभी दूसरे app पर possible नहीं है.
Google task mate पर user के location के आधार पर छोटे-छोटे task दिए जायेंगे जैसे की हो सकता है आपको कोई आवाज रिकॉर्ड करके submit करना हो और इसके बदले आपको 1 डॉलर, 2 डॉलर मिल या फिर हो सकता है कुछ इंग्लिश में लिखा हो उसे हिंदी में लिख कर सबमिट करना हो ऐसे ही आपको टास्क मिलेंगे.
Google Task Mate Join कैसे करे?
Play store पर जाकर आप सर्च करेंगे task mate तो आपको गूगल का यह app मिल जायेगा और अगर आपका phone इसके लिए कम्पेटिबल है तो आप इसको डाउनलोड कर सकते है. अगर आपके पास Google task mate invitation code है तो app download करने के बाद आप इस तरीके से join कर सकते है फिर task complete करके पैसे कमा सकते है.
स्टेप 1. Task mate app download करे.
स्टेप 2. App को ओपन करे और ईमेल सेलेक्ट करे.
स्टेप 3. Invitation code दर्ज करे और ज्वाइन करे.
स्टेप 4. दिए गए टास्क को कम्पलीट करे और पैसे कमाए.
Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए?
Google task mate referral code से ज्वाइन करने के बाद आप रेडी हो जाते है इससे पैसे कमाने के लिए और अगर अपने नया-नया ज्वाइन किया इसे तो हम आपको बताते है किस तरीके से आप पैसे कमा सकते है इसके माध्यम से Rewarded Real Cash Money.
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया यह एक task based mobile app है जिसमे आपको छोटे-छोटे टास्क करने के लिए पैसे दिए जाते है. इसमें आपको कुछ इस तरीके के टास्क करने के ऑप्शन है जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते है.
- किसी दूकान का फ्रंट फोटो अपलोड करके
- किसी सेन्टेन्स को रिकॉर्ड करके
- ट्रांसक्रिप्शन करके
- दूकान की डिटेल चेक करके
- सर्वे कम्पलीट करके
- ट्रांसलेट करके
Google Task Mate Referral Code India
App को बिना invitation या referral code के join नहीं किया जा सकता और अभी यह सभी के पास गूगल की तरफ से आया भी नहीं है. ऐसे में अगर आप ने Google reward और local guide पर अच्छे से काम नहीं किया तो आपको beta phase में केवल कुछ ही users को Google task mate referral code send किया है.
जैसे ही successfully test हो जाता है और गूगल टास्क मेट का स्टेबल वर्शन मार्किट में आ जायेगा फिर आप सभी users इसको ज्वाइन कर सकते है और पैसे कमा सकते है. लेकिन उस समय तक आपको wait करना होगा क्योकि अभी यह limited users के लिए आया है.
दोस्तों उम्मीद है Google Task Mate Invitation Code India के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर मिल गया हो और आप अगर उन limited users की list में आते है तो आप इसे ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है. लेकिन अगर आप नहीं है तो आपको इसका स्टेबल वर्शन आने तक वेट करना होगा जब यह सभी के publicly अवेलेबल हो जाता है तो आपको यह मिल जायेगा और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये.