Laptop या Desktop का नाम आते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में Game का नाम आता है क्योकि Game खेलना हम सभी को पसंद है और इसमें मज़ा भी बहुत आता है. लेकिन आपको पता है Batman, Gods of war, GTA जैसे high graphics pc games को आप बिना computer graphics card के नहीं खेल सकते है. अगर आप gamer हो और एक बेहतर gaming specifications वाला laptop buy करना चाहते है.
तो TechYukti का ये tips आपके लिए महत्वपूर्ण होगा और जान पाएंगे की Graphics card क्या है? और laptop के लिए सही graphics card कैसे choose कर सकते है? और दुनिया की सबसे best computer graphics card बनाने वाले कंपनी कौन है?
कंप्यूटर मुख्य रूप से दो हिस्सों को मिलकर बनाया जाता है.
- Hardware
- Software
Hardware computer के physical हिस्से होते है जिन्हे हम देखने के साथसाथ छू (touch) भी कर सकते है. Computer में लगे ICs, Graphics card, RAM Input devices ये सभी hardware होते है. Computer का दूसरा हिस्सा यानि software, इन्हे हम केवल monitor के शहर देख सकते है और इन्हे functionality जाने सकते है लेकिन इन्हे छू नहीं सकते है.
जैसे की MS office, computer software हिस्से को दो भागों में बांटा गया है system software और Application software. चुकी हम यहाँ पर computer graphics के बारे में बात करने वाले है जो की hardware का हिस्सा है तो सबसे पहले इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है.
Computer Graphics Card क्या हैं?
Computer graphics card एक hardware part है जो की laptop या desktop Motherboard के साथ जुड़ा होता है.
आप सभी जानते है की motherboard से जुड़े हर एक component किसी ना किसी महत्वपूर्ण काम के लिए होते है जैसे की Hard Drive data storage के लिए होता है.
ठीक इसी प्रकार graphics card की मदद से laptop या desktop screen पर दिखने वाले image, video या फिर Game को हम बिना किसी रुकावट के clearly देख सकते या खेल सकते है. अगर किसी system में graphics card मौजूद नहीं है.
तो उसमे high resolution image या video open करने में problem होगा और video सही से play नहीं हो पायेगा। Game की बात तो शायद ही कोई computer game होगा जो की बिना graphics system play हो जायेगा.
Graphics card कोई और भी बहुत से नाम से जाना जाता है जिसमे से कुछ common हैं Video card, display card या फिर display adopter.
Computer Graphics Card के फायदे:
अगर आपके पास कोई बिना graphics or video card वाला system है और आप उसमे एक new graphics adopter install करते है तो आपको पहले के मुकाबले कुछ प्रकार के फायदे advantages मिलेंगे.
ज्यादातर ऐसे users अच्छे computer graphics unit पर ध्यान देते है जो की game खेलना पसंद करते है और ऐसे ग्राफ़िक्स कार्ड अपडेट करते है. User बड़े आसान से Game खेल सकते है जो की बिना ग्राफ़िक्स के पॉसिबल नहीं हो पता.
Video quality मापी जाती है उनके resolution के हिसाब से जैसे की 720p जिसे HD के नाम से भी जानते है, 1080p इसे Full HD के नाम से जानते है और फिर 4k videos. ऐसे videos सही तरीके से केवल उन्ही कंप्यूटर में चलते है जिनमे ग्राफ़िक्स कार्ड यूनिट इनस्टॉल होता है.
ग्राफ़िक्स card केवल video और computer functionality को ही बेहतर नहीं बनता है यह CPU पर आने वाले load को भी कम करता है इससे computer fast काम करता है.
Graphics processing unit जो की CPU का हिस्सा होता है जैसे ही कंप्यूटर या मोबाइल के साथ ग्राफ़िक्स adopter जोड़ा जाता है इसका performance increase हो जाता है.
Computer graphics card test कैसे करे?
अगर कोई पहली बार laptop buy करने जा रहा है तो जाहिर से बात है उसे system से internal जानकारी के बारे में बहुत कम पता होगा ऐसे में अगर आपको check करना है की computer में graphics card install है या नहीं तो आप इस तरीके से तुरंत चेक कर सकते है.
Step 1. System open करे और My computer या This PC पर mouse cursor ले जाकर right button click करे और दूसरे या तीसरे नंबर पर Manage option मिलेगा उसपर क्लिक करे.
Step 2. अब आपके सामने एक बड़ा से new window tab open होगा आप mouse cursor की मदद से Device manager option पर जाए और click करे.
Step 3. Device manager में आपको एक Display Adopter नाम का option मिलेगा अब आप इसपर क्लिक करे.
Step 4 . अब आपको यहाँ पर दिख जायेगा की graphics card आपके system में install हैं या नहीं है.
Note- Image में आप देख रहे होंगे display adopter में हमें 2 graphics system के नाम देखने को मिल रहे है.
- Intel UHD Graphics 630
- NVIDIA GeForce GTX 1050
Intel HD or UHD graphics हर एक Intel processor वाले system में default दिया जाता है जो Gaming के लिए सही नहीं होता है ऐसे में आपको पहले से तय करना होगा।
Graphics card benchmark test:
Benchmark testing एक ऐसा तरीका होता है जिससे किसी एक product को दुनिया भर में use कर रहे लोगो के review और rating के आधार पर बनाया जाता है. अगर आपको पता है करना है की कौन सा Video adopter आपके लिए सही होगा तो आप Benchmark test score पर भरोषा कर सकते है. मैंने यहाँ पर इसी आधार 10+ GPU system का rank निकला है. इस table में आपको उनके नाम, रेटिंग और price के बारे में जानकारी मिल जायेगा.
S.No. | Video Adopter | Rating | Price |
1 | TITAN V CEO Edition | 16988 | NA |
2 | GeForce RTX 2080 Ti | 16862 | 1099.99 |
3 | TITAN RTX | 16735 | 2499.99 |
4 | GeForce RTX 2080 | 15633 | 699.99 |
5 | TITAN Xp COLLECTORS EDITION | 15071 | NA |
6 | TITAN V | 14999 | 3170.99 |
7 | Quadro RTX 6000 | 14982 | $6,300.00* |
8 | NVIDIA TITAN Xp | 14517 | 2142 |
9 | GeForce GTX 1080 Ti | 14267 | 869.99 |
10 | GeForce RTX 2070 | 14231 | 479.99 |
11 | GeForce RTX 2080 (Mobile) | 13882 | NA |
12 | Radeon VII | 13870 | 679.99 |
13 | NVIDIA TITAN X | 13665 | $1,200.00* |
Computer के लिए कौन सा Graphics Card सही है?
हम जानते है की हर एक computer का specification और purpose एक नहीं होता है. हम अपने जरुरत और budget के हिसाब से laptop या desktop खरीदते है. लेकिन अगर आपको बेहतर performance वाला computer system चाहिए तो उसके लिए आपको best GPU system भी install करना होगा और लोगो के जरुरत के हिसाब से इन्हे 5 भागों में बांटा गया हैं.
Gaming – अगर आप gaming laptop buy करना चाहते है तो ऐसे में RAM, processor के साथ-साथ GPU system भी high configuration का होना चाहिए ताकि आप कोई भी game आराम से खेल सके. यहाँ पर कुछ Graphics card gaming series के बारे में बताया गया है जो system के लिए सबसे best हैं.
- GeForce GTX series
- GeForce RTX series
- Nvidia Titan
- AMD Radeon R5, R7, R9 and RX series
- AMD Radeon RX Vega
Cloud Gaming – इन्हे Gaming as a Service के नाम से भी जाना जाता है.अगर आप इस Purpose से laptop या desktop खरीदना चाहते है जैसे की Shadow जैसे cloud gaming के लिए तो system में इन series का GPU or video card होना चाहिए.
- Nvidia Grid
- Radeon Sky
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो की Graphics card क्या है? (Graphics card in Hindi) और आपके gaming laptop या desktop के लिए कौन सा सही होगा। चुकी video card बहुत expensive होते है जैसे-जैसे आप इनका specification बढ़ाते जायेंगे इनका price तेजी से बढ़ेगा. ऐसे में आपको ध्यान रखना की किस तरग के game के लिए आप graphics चाहते है. पहले आप Game का requirement check करे फिर decide करे आपके लिए कौन सबसे अच्छा होगा। अगर आपका कोई सुझाव है तो comment में जरूर लिखे