अगर आप किसी दूसरे के WhatsApp message पढ़ना चाहते है? तो आपको यहाँ से जानकारी मिलेगा की कैसे आप लीगल तरीके से किसी दूसरे का WhatsApp chat कैसे पढ़े? इसको कैसे Hack कर सकते है? Phone से WhatsApp कैसे Hack करे? आज मै आपको Hack के बारे में बताने वाला हु. इस trick के हेल्प से आप किसी का भी WhatsApp अपने Smartphone से Spy कर सकते है.
या किसी का भी Chat अपने Smartphone में पढ़ सकते है . वैसे तो पहले ये करना आसान नहीं था लेकिन जब से WhatsApp ने Web Service बनाया है. तब से hack करने का कोई ना कोई Trick निकल ही लेते है. ऐसे ही एक Trick के बारे में हम बात करेगे.
मैंने आपको एक Trick पहले भी बताया है जिसके help से आप Computer में किसी का WhatsApp Chat पढ़ सकते है. But इस बार एक ऐसे trick के बारे में बताने वाला हु जिससे आप अपने Smartphone से किसी का Chat पढ़ सकते है.
अगर आप इस Trick से किसी का एक बार Hack कर लेंगे तो आप हमेशा के लिए उसके WhatsApp Chat को पढ़ सकते है.
दुसरे का WhatsApp Chat कैसे पढ़े?
किसी भी व्यक्ति का Chat अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए आपके Smartphone में कुछ Tool Install होने चाहिए. इसके साथ आपको और भी कुछ Requirement फुलफिल करना होगा. उसके बाद आप बहुत आराम से उस व्यक्ति का Chat पढ़ सकते है.
यहाँ तक आप Live Chat भी देख सकते है. की किस्से और क्या बात हो रहा है इसके लिए आपको कोई Computer का जरुरत नहीं है. बस ये सब आप अपने phone से ही कर सकते है.
इस तरीके से आप simple chat hack कर सकते है और किसी दूसरे का chat अपने फ़ोन पर पढ़ सकते है. इसमें आपको फ़ोन को root या modify करने की जरुरत नहीं है आप डायरेक्ट फ़ोन के साथ कनेक्ट हो सकते है. मैंने यहाँ पर नीचे इसके कुछ steps बताये है जो की आपको इस trick का इस्तेमाल करने में मदद करेंगे और साथ में वीडियो गाइड भी है.
WhatsApp Chat पढ़ने के लिए जरूरते:
- WhatsApp Chat hack करने के लिए आपके पास एक Android Phone होना चाहिए |जिसे एंड्राइड OS Version v4.1 या उससे जयादा का होना चाहिए.
- जिसका भी WhatsApp Chat पढ़ना चाहते है | उसका Phone कम से कम 1 मिनट के लिए आपके हाथ में होना चाहिए.
- आपके Smartphone में “WhatsScan for Web” नाम का tool Install होना चाहिए. इसे आप Google Play Store से Download कर सकते है | या link पर click करके download कर सकते है.
- आप जिस Smartphone से Hack करना चाहते है और जिसका Account hack कर रहे है. दोनों Smartphone में Internet की सुविधा होना चाहिए.
दूसरे का WhatsApp Chat कैसे पढ़े? इसके बारे में स्टेप-स्टेप गाइड यहाँ से मिलेगा
Step 1: जब आप WhatsScan app को अपने Smartphone में Install कर ले उसके बाद आप इसे open करे जैसे ही आप इसे open करेंगे. तो आपके सामने बहुत से Language का option आयेगा आप उसमे से Hindi या English कोई भी सेलेक्ट कर सकते है.
Step 2: अब आपके सामने अपने app में एक QR Code दिखेगा इस QR Code को आप उस व्यक्ति के Smartphone से Scan करना होगा. जिसका आप WhatsApp Chat पढ़ना या Account hack करना चाहते है.
Step 3: अब आप जिसका Chat पढना चाहते है उसके Smartphone से अपने WhatsScan का QR Code Scan करे. QR Code को स्कैन करने के लिए आपको Simple open करना होगा. और फिर आप उपर Right Side में दिए गए तीन डॉट लाइन पर click करे और “WhatsApp Web” option पर click करके QR Code Scanकर सकते है.
Step 4: आप जैसे ही WhatsScan का QR Code Scan करेंगे उस व्यक्ति का Account आपके Smartphone में Show करने लगेगा. अब आप उसके WhatsApp के साथ कुछ भी कर सकते है आप चाहे तो Chat पढ़े या किसी को मेसेज करे.
अगर आप किसी के अकाउंट पर नजर रखना चाहते हैं कि वह कब ऑनलाइन आता है. तो इस वीडियो के मदद से आप ऐसा कर पाएंगे
इस तरीके और भी तकनीक जिनका इस्तेमाल आप messaging app इस्तेमाल कर सकते है और आप यहाँ पर बताये लिंक पर क्लीक करके यहाँ से जानकारी हासिल कर सकते है.
- WhatsApp पर इस तरीके से मिलेगा PNR Status
- WhatsApp Face Lock Enable कैसे करे?
- Deleted WhatsApp Message को कैसे पढ़े?
Disclaimer: यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ जानकारी /शिक्षा मात्र के लिए है. इसका दुरूपयोग करने के लिए हम (Techyukti) किसी भी तरीके से बढ़ावा नहीं दे रहे हैं.
Conclusion:
किसी दूसरे का WhatsApp Chat पढ़ना है तो यहाँ बताये गए तरीके से कर सकते है या अगर किसी को इसके बारे में नहीं पता है. तो आप उसका WhatsApp Chat पढ़ सकते है. But इस Trick का use आप केवल अपने जानकारी के लिए करे. आप इस trick से किसी का WhatsApp Account Hack करने के लिए ना करे. ऐसे करने पर आप को Cyber Law के अंतर्गत जेल भी हो सकता है. इस लिए इस Trick का use आप केवल अपने जानने वालो के साथ ही करे|
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट कर सकते है.
TechYukti ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद्
Bina partner ka phone liye apne phone me massage padhe
किसी दुसरे का WhatsApp Chat अपने Mobile पढने की जानकारी हमें बहुत पसंद आई धन्यवाद।