हमने बहुत से business, entrepreneurs के बारे में सुना होगा और पढ़ा होगा जो की business start करते है और पैसे कमाते है. शायद आपको ये inspire करते हो या शायद नहीं! लेकिन अगर आप एक Hindi blogger या blogging में interest रखते है तो मैं आपको एक ऐसे blogger के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी blogging story आपके अंदर एक नया जोश भर देगी और आप इनसे inspire होने के साथ-साथ motivate भी हो जायेंगे.
Hindi bloggers के लिए महीने का $500 earn मुश्किल होता है और मेरे हिसाब से केवल 10% Hindi bloggers होंगे जिनके अकाउंट में हर महीने Adsense से $500 आता हो ऐसे में इन blogger ने हर महीने Hindime.net earning $6000 से $8000 Per Month earn करके एक नया record कायम किया है. शायद अपने सोचा भी नहीं हो की हिंदी से इतना इनकम हो सकता हैं. लेकिन इन्होने कर के दिखाया.
इनके ऊपर एक कहावत सटीक बैठता है,
हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं!
मैंने इनके साथ interview किया है और इस इंटरव्यू में आपको वो सारी जानकारी मिलेगा जिससे blog को Zero से top पर पहुंचाया जा सकता है और साथ में इन्होने ये बताया है कैसे इन्होने $6000 हर महीने पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाया लेकिन उससे पहले इनके बारे में थोड़ी सी जानकारी.
India’s Top Hindi Blogger: Hindime.Net
Hindime.net ब्लॉग को मैं बहुत दिनों से पढ़ता हूँ और follow करता हूँ पहले मुझे लगता था की इसके पीछे पूरी एक team हैं. लेकिन जब मैं इसके Hindime.net founder चन्दन साहू से बात किया तो मुझे पता चला और फिर शुरू हुयी एक inspirational blogging story.
चन्दन साहू रहने वाले है उड़ीसा के एक छोटे से गांव सम्बलपुर और यही से उनकी blogging journey start हुयी उन्होंने 2011 से ही blogging में कदम रख दिया था और Hindi के साथ-साथ बहुत English blog भी बनाये है. लेकिन इनको name और fame मिला एक Hindi blog से और आज मुझे लगता है blogging community के हर एक व्यक्ति को इनके blog Hindime.net के बारे में जानता होगा.
मैंने interview में इनसे बहुत से सवाल किये जिसमे से कुछ मुख्य और blogger community के लिए जरुरी नीचे दिए गए,
प्रश्न: अपने ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू किया?
उत्तर: मैंने एक article पढ़ा था Amit Agrawal के बारे में जिन्हे Father of Indian blogging कहा जाता है. मैंने इनके बारे में पढ़ा और ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ा जानकारी हासिल किया फिर मैंने और इंटरनेट पर ब्लॉग्गिंग के बारे में सर्च किया तो मुझे Harsh Agrawal के बारे में जानकारी मिला और मैंने उनके ब्लॉग को पढ़ कर पहला free blog बनाया.
प्रश्न: अपने Blogging से Income करना कब शुरू किया?
उत्तर: मैंने ब्लॉग्गिंग की शुरआत 2011 में की लेकिन उस समय मुझे भी ब्लॉग्गिंग और Adsense के बारे में अच्छी जानकारी नहीं थी. इसलिए मैंने पहले 3 साल में कोई भी पैसा नहीं कमाया मेरा ब्लॉग्गिंग से income 3 साल बाद शुरू हुआ.
प्रश्न: आप Blog Content के लिए Strategy कैसे बनाते है?
उत्तर: मैं हमेशा कोशिश करता हूँ अच्छा और पूरा content लिखने का जिसमे, अगर मैं किसी topic के बारे में लिखता हूँ तो उससे related हर एक जानकारी अपने blog में देता हूँ. ताकि अगर कोई visitor site पर आये तो उसे topic से related सारी जानकारी मिल जाये और मेरी वेबसाइट छोड़कर कही और जाने की जरुरत ना पड़े इससे Ranking में फायदा होता है और साथ में bounce rate में कम होता है.
प्रश्न: क्या Back-links बनाने से रैंकिंग बढ़ता है?
उत्तर: केवल back-links बनाने से ranking improve होता है यह सत्य नहीं है. क्योकि मैंने starting में अपने कुछ blog बहुत तेजी के साथ backlinks बनाये और फिर कुछ समय में मेरी site का ranking और traffic कम हो गया. क्योकि जब हम बहुत ज्यादा backlinks बनाने लगते है तो Google को लगता है की आप केवल अपना फायदा देख रहे है और इसलिए Google site penalize कर देता है.
प्रश्न: आपका एजुकेशन बैकग्राउंड क्या है?
उत्तर: मैंने MSc किया है computer science में और साथ में मैंने बहुत से professional programming course किये है जो की मदद करते है मुझे blogging में
प्रश्न: आप Keyword Research कैसे करते है?
उत्तर: Hindi blog शुरू करने से पहले मेरे से सबसे बड़ा challenge था की क्योकि Hindi content के लिए जल्दी keywords नहीं मिलते है. मैंने बहुत से tool का इस्तेमाल किया लेकिन जो भी सबसे बेहतर लगा वो है Keyword.io इसमें Hindi से related सबसे accurate keywords की जानकारी मिलती है. दूसरा जो टूल है वो है QuestionHub यहाँ से सही जानकारी मिलता है और इसके बारे में लोग कम जानते है. मेरा दोस्त केवल questionhub से मिले content पर ब्लॉग बनाया है और महीने में केवल 2-3 article लिखता है लेकिन उसे हर महीने 8000 से 9000 रुपये की इनकम हो जाती है.
प्रश्न: आप हर महीने कितना income करते है? (Hindime.Net Income)
उत्तर: मैं हिंदी के साथ-साथ 6 से 7 English blog भी run करता हूँ और अगर बात करू मेरे hindi ब्लॉग income का तो मैं हर महीने एक Maruti Alto खरीद सकता हूँ और अगर सारे ब्लॉग का मिला दू तो मैं हर महीने 4 से 5 आल्टो खरीद सकता हूँ. मैं अभी पिछले महीने Jeep Compass ख़रीदा है 30 लाख रुपये.
प्रश्न:ब्लॉग्गिंग में आपको क्या Challenges Face करने पड़ते है?
उत्तर: देखिये मैं गांव में रहता हूँ और मुझे मेरा गांव अच्छा लगता है लेकिन गांव में सबसे बड़ा problem हैं Internet का और इसके लिए मैंने BSNL का broadband का और मैंने इसके लिए खुद पैसा लगाकर घर तक Internet wire अपने घर तक लाया और मैं तभी blogging कर पाता हूँ जब इंटरनेट रहता हैं.
प्रश्न: आपके घर वालों का क्या Reaction हैं?
उत्तर: जब मैं 12th था तो मेरे पिता जी का देहांत हो गया था और उसी समय से मैंने सोच लिया था की जैसे मैं पढाई ख़तम करू मेरा income शुरू हो जाये और साथ मैं चाहता था की जो मैं चहु वही मैं करू. जब मैंने शुरू में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किया था तो मेरे घर वाले मुझे जॉब करने के लिए force करने लगे और मैं बहुत परेशान रहता था. लेकिन जब मैं Earning करना शुरू किया तो लोगो का reaction थोड़ा बदला।
प्रश्न: New Bloggers के लिए कोई tips?
उत्तर: मैं ये कहना चाहूंगा की जो नए ब्लॉगर हैं या ब्लॉग्गिंग करना चाहते है वो सभी सबसे पहले इसके बारे में जानकारी हासिल करे. Blogging, Content, SEO से जुड़े सभी जानकारी हासिल करे क्योकि अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है. तो आप इधर-उधर भटकते रहेंगे और ब्लॉग को successful नहीं बना पाएंगे
दोस्तों, ये बड़ा महत्वपूर्ण interview हैं उन लोगो के लिए जो Hindi blogging करते है. उम्मीद है आप सभी इस interview से अच्छी जानकारी हासिल किये होंगे और मैंने अपने channel पर ऐसे ही Blogging, Make Money, Digital Marketing से जुड़े लोगो का interview लेता हूँ. आप चाहे तो हमारे channel Satish K Videos के साथ जुड़ सकते है और ऐसे बेहतर जानकारी हासिल कर सकते है.
nice information dear
Nice sir ji
Nice article
bahut badhiya he sir