दोस्तों, App Development & Software Development में जिसको भी Interest. आज का यह Post उन्ही के लिए है, क्योकि आज मैं बताने वाला हूँ “How to Make Apple, Windows, Blackberry And Android Apps for free” या Online बिना Coding किये Software Kaise banaye| वैसे तो Android Apps Build करने के लिए आप सभी ने बहुत से Tools का Use किया होगा| लेकिन आज मैं आपको जिस Online Tools के बारे में बताने वाला हूँ|उसके Help से आप Windows, Apple, Blackberry & Android जैसे Popular OS के लिए Apps & Software Build कर सकते है| मैंने भी बहुत से Online App Development tools का use किया है|
लेकिन जितना अच्छे App Quality, Performance & Accuracy इस Online tools पर मिला वैसा आज तक केवल Windows, Apple & Android के Official tools में मिल सकता है और कही नहीं मिल सकता है| ऐसे में अगर आप अपना खुद का App/Software Create करना चाहते है. तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful हो सकता है| क्योकि यहाँ पर मैं आपको App Development के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ|
लेकिन सबसे पहले जानते है, की App Development process क्या होता है,
What is App Development Process?
दोस्तों, App/ Software Development Process के पूरा Complete Cycle होता है. जिसके द्वारा किसी भी Quality App/Software को बनाया जाता है| इस Cycle में 5 Stage होते है, जैसे की…
- Requirement Analysis: Software Development Team को जो भी Software/App Build करना होता है. तो वह पहले उस App/Software का Market Research करते है, की लोगो को इस App/Software कितना जरुरत है. और Future में इसका क्या Scope होगा|
- Design & Implementation: यहाँ पर App/Software का पूरा Layout & Algorithm बनाया जाता है. की कोई Feature कहा, कैसे और क्यों रहेगा|
- Coding: यहाँ पर Coders App/Software के Design & Algorithm को Programming Language (Java, C#, Objective C, Python, Perl, etc) के द्वारा Software बना देते है|
- Testing: जब Software/App कम्पलीट बन कर तैयार हो जाता है, तो उसको पहले एक Testing Team के पास दिया जाता है. जो उस App/Software को अच्छे से Check करते है, की इसको चलने में कही पर कोई Problem तो नहीं हो रहा है| अगर सब कुछ सही रहता है , उस Software/App को Market में Launch कर दिया जाता है|
- Maintenance: अगर कोई Software/App Market में लांच हो गया है और कुछ दिन चलने के बाद उसमे कोई Problem आने लगता है या उसमे कोई नया Feature Add करना है, तो ऐसे में maintenance Team उस App/Software के Update देता है या उस Software/App के Problem को Fix करता है|
Software/App Development के यह पांचो Process किसी Organization या Business Software/App को बनाने के लिए Use होते है. लेकिन अगर हमे या आपको किसी Individual Purpose के लिए कोई Software/App बनाना है|
तो हमें यह सभी Process अपने दिमाग में करना होगा,
Software/App Development Process के बारे में मैंने इस लिए बताया, ताकि आप Software/App बनाने से पहले सोचो आपको क्या बनाना है और क्यों बनाना है|
क्योकि जब आप किसी चीज़ के बारे में सोचते हो, तो आपके अंदर Creativity का विकास होता है. और जब आपके दिमाग में एक बार Creative Ideas आने लगे तो आप App/Software Development ही नहीं, आप कुछ भी कर सकते है|
अब आप सोच रहे होंगे, मुझको तो Programming के बारे में कुछ नहीं पता है. तो मैं कैसे App/Software बना सकता हूँ|
- अगर आप ऐसा सोचते है, तो इसका भी जवाब मेरे पास है. पहले आप सोचो आपको क्या बनाना है उसके बाद आप उस Software/App के पूरे Design को paper पर बनाओ|
- Design बनाने के बाद आप App/Software बनाने के लिए Online ऐसे tool का use करो, जहा पर Coding की जरुरत नहीं होता है| क्योकि यहाँ से आपको पता चलेगा की Software/App Use होने वाले Function, icons etc को किस नाम से जानते है |
- अब आप Internet, YouTube पर Software/App में use होने वाले Function, Icon को Coding से बनाने के तरीके Search करो और उसमे दिए गए Coding Language को Online Learn करो|
अब चलिए देखते है, बिना Coding के Software/App कैसे बनाते है, या “How to Make Apple, Windows, Blackberry And Android Apps for free”.
How to Make Apple, Windows, Blackberry And Android Apps for free:
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको Link पर क्लिक करके Account Create करना होगा|
स्टेप 2:
अब आप Online App Builder Tool के Dashboard में आ गये है. यहाँ से आपको “Create New App” पर क्लिक करना है| अगर आप कोई Game Create करना चाहते है, तो आप Create New Game पर क्लिक करे.
स्टेप 3:
Create New App Click करने के बाद आपको तीन चीज़े सेलेक्ट करना है,
- प्लाफोर्म: Android, Apple, Windows, Blackberry.
- App Category: Online Business, Photography, Information, Insurance, Health Etc.
- App Name: यहाँ पर आप अपने अनुसार App का नाम दर्ज करे.
जब आप ये टीम चीज़े सेलेक्ट कर ले , उसके बाद “Next” पर क्लिक करे.
स्टेप 4:
जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे, तो आपसे एक Question पूछेगा आप “Skip” पर क्लिक करके Next स्टेप पर चले जाये|
स्टेप 5:
अब यहाँ पर आपके Website के बारे में पूछेगा, अगर आपके पास कोई Website या Blog हो. तो आप उसका URL Paste कर दे. अगर नहीं है, तो Skip पर क्लिक करके Next स्टेप पर चले जाये|
स्टेप 6:
अब आप यहाँ से अपने App के लिए एक Theme Select करे. उसके बाद Next पर क्लिक करे.
Step 7:
अब आप Designing स्टेप में पहुच चुके है, यहाँ से आप अपने App को Customize कर सकते है. जो कुछ आप Add करना चाहते है वो add कर सकते है|
स्टेप 8:
जब आप App को अच्छे से Design & Configure कर ले, उसके बाद Build पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको Build करने के बहुत से Plan दिखायेंगे|
आप Free वाले Plan पर Subscribe करे.
स्टेप 9:
अब आपके सामने के Invitation Box ओपन होकर आयेगा आप उसे Cut कर दे.
स्टेप 10:
यहाँ से आप “Continue Dashboard” पर क्लिक करे आपका App Build हो जायेगा| और App का Download लिंक आपके Email Account पर send हो जायेगा| आप वहा से App को Download कर सकते है|
Latest Post-> Internet Data Saver | Browsing Karte samay Internet Data Kaise Save Kare
इन्हें भी देखे,
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में बताया गया है “How to Make Apple, Windows, Blackberry And Android Apps for free”. अगर आप अपना खुद का App बनाना चाहते है, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो आप हमें comment जरुर करे.
Ham gaming app apne mobile phone se create kar sakte hai agar ha too kaise