स्मार्ट होम कैसे बनाये? इसकी तलाश में है तो केवल ₹500 में किसी भी नार्मल घर को एक स्मार्ट होम में बदल सकते है. घर में मौजूद सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपके फ़ोन और इशारो से कण्ट्रोल होंगे जैसा की एक रोबोट, आप फ़ोन से फ्रीज़, टीवी, फैन, बल्ब, AC सब कुछ कण्ट्रोल कर सकते है. बस केवल इसके लिए ₹500 में आने वाला ये खाश डिवाइस घर में फिट करना होगा.
आयरन मैन मूवी में देखा होगा किस तरह से आयरन मैन की आवाज से सब कुछ उसके घर में कण्ट्रोल होता है. बिलकुल ऐसा ही अपने घर को बना सकते है. तो इसके बारे में विस्तार से जानते है किसी घर को कैसे एक स्मार्ट होम बना सकते है? क्योकि शायद 500 रुपये में ऐसा कर पाना इम्पॉसिबल लग रहा हो लेकिन ये बिलकुल सच है किसी घर को एक एलियन्स जैसा स्मार्ट होम बनाया जा सकता है.
केवल ₹500 में घर को बनाये स्मार्ट होम
टेक्नोलॉजी इतने आगे निकल गया है की बस कुछ रुपये खर्च करने के बाद ऐसे डिवाइस मिल जाते है. जो की किसी नार्मल चीज़ को एक स्मार्ट डिवाइस बना देते है. जो की इस्तेमाल करने में बेहद आसान हो जाता है. जैसा की घर में लगे एक बल्ब को ऑन या ऑफ करने के लिए अब स्विच बोर्ड से जाकर बंद करने की जरुरत नहीं है बस मोबाइल पर एक कमांड देकर भी ऐसा किया जा सकता है.
ऐसा ही एक डिवाइस है जिससे कोई भी आम घर को स्मार्ट होम में कन्वर्ट कर सकते है.
कन्वर्ट करना बेहद आसान
इस स्मार्ट डिवाइस को खरीदने के बाद इसको किसी सपोर्ट या इंस्टालेशन गाइड की जरुरत नहीं होता है. इसको बस एक बोर्ड में फिट करना होता है जिसमे घर का कोई भी प्लग लगता हो जैसा की टीवी, AC, फ्रीज़ का या किसी और डिवाइस का और उसके बाद फ़ोन में इसका मोबाइल अप्प इनस्टॉल करना होता है उसके बाद ये इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जाता है.
ये है स्पेशल स्मार्ट प्रोडक्ट
इस खाश स्मार्ट प्रोडक्ट का नाम है विप्रो स्मार्ट प्लस जो की आसानी से किसी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर मिल जायेगा या फिर अमेज़न साइट पर यह हमेशा उपलब्ध होता है. वहां से इसको ख़रीदा जा सकता है. यह एक छोटा सा डिवाइस है जिसको इंडिया की मशहूर इलेट्रॉनिक बनाने वाली कंपनी विप्रो ने बनाया है जिसका इस्तेमाल किसी भी नार्मल घर को एक स्मार्ट होम में बदलने के लिए होता है.
स्मार्ट डिवाइस की कीमत
इस डिवाइस की कीमत 500 रुपये से शुरू होता है और 2000 रुपये तक जाता है. यह इसका फीचर्स और स्मार्टनेस के द्वारा तय किया जाता है. कंपनी इस डिवाइस पर कस्टमर्स को वारंटी भी देता है.
Brand | Wipro |
---|---|
Colour | White |
Item Dimensions (LxWxH) | 6 x 6 x 6 Millimeters |
Material | Polycarbonate (PC) |
Number Of Poles | 2 |
Suitable For | Small appliances such as Television sets, electric kettle, table fans, set top box, air purifiers, etc. |
Wireless Control | Control electrical devices from anywhere with the Wipro Smart app on your smartphone |
Energy Consumption Monitoring | Monitor energy consumption of your device |
Voice Control | Voice control device connected with Smart Plug via Alexa & Google Assistant |
Set Schedules | Schedule your devices to turn on and off at set times throughout the day |
इस्तेमाल कैसे करे?
इस्तेमाल करना बेहद आसान है डिवाइस को खरीदने के बाद इसको घर में मौजूद किसी इलेट्रॉनिक बोर्ड के प्लग से कनेक्ट कर दे. फिर इसमें दिए पावर बटन से इसको ऑन कर दे फिर यह वाईफाई के माध्यम से फ़ोन और अलेक्सा के साथ कनेक्ट हो जाता है. जैसे ही वौइस् कमांड या फिर मोबाइल से कमांड देंगे तुरंत यह उस काम को करेगा – जैसे आप कहते है अलेक्सा से कनेक्ट करने के बाद अलेक्सा टीवी ऑन करो तो यह तुरंत टीवी ऑन कर देगा.
500 रुपये में आने वाला यह स्मार्ट डिवाइस बहुत फायदेमंद है. अब घर में एक जगह बैठे पूरे घर के इलेट्रॉनिक डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते है. इससे आपका घर पूरी तरह से स्मार्ट होम बन जायेगा यह अलेक्सा के साथ साथ गूगल होम और मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है. यानि कही भी रहे घर से बाहर रहे फिर भी आप इसके हेल्प से घर के डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते है.