How To Recharge Mobile With Google Play Balance:- Google Play Balance का इस्तेमाल केवल Play Store से Apps, Books, Movies या Music खरीदने के लिए ही किया जाता है, अब आप मे से काफी लोग ऐसे होंगे जिनके गलती से Google Play Balance का रिचार्ज हो गया है।
अब आप उन पैसों को किसी भी तरह से वापस पाना चाहते है या उन पैसों से Mobile Recharge करना चाहते है तो उसके लिए आपके केवल एक ही तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Google Play Balance Withdraw कर सकते है।
इन पैसों को वापस निकालने के लिए आपको एक Application की जरूरत पड़ेगी जो आपको Google Play Store पर मिल जाती है, आपके Play Balance या Play Credits मे दो हजार, तीन हजार या दस हजार रुपए क्यों न हो आप सभी पैसों को वापस ला सकते है।
Google Play Balance क्या होता है?
आप ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे की Google Play Store पर बहुत सारे Paid Apps Listed होते है, जिन्हे खरीदने के लिए आपको Payment करना होता है या फिर आप Google Play Balance से भी Payment करके उन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है।
या कई बार कुछ Offers या Earning Apps मे भी Play Balance दिया जाता है, यदि आपके पास भी कुछ Play Balance पड़ा हुआ है तो आप इनका इस्तेमाल केवल Play Store Purchases के लिए ही कर सकते है।
इसके इलवा कोई भी दूसरा काम नहीं किया जाता है मगर हम आपको How To Recharge Mobile With Google Play Balance यानि की Google Play Balance से Mobile Recharge करने के बारे मे बताएंगे।
Google Play Balance कैसे Check करे?
Play Credits Withdraw करने से पहले आपको ये भी मालूम होना चाहिए की आपके अकाउंट मे कितने रुपए है? इसके लिए आपको Play Balance Check करना आना चाहिए।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Google Play Store चालू करें।
- फिर आपको जिस Google Account का Balance Check करना है उस पर Switch कर लीजिए।
- अब Top RIght पर Profile Icon पर क्लिक करें।
- इसमे आपको Payments & Subscriptions के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- अंत मे Payments Methods > Google Play Balance पर क्लिक करे।
यहाँ पर आपके अकाउंट मे कितने भी रुपए होंगे वो सभी दिखा दिए जाएंगे, अब आप चाहे तो इन पैसों का इस्तेमाल किसी भी Paid Apps को खरीदने या Play Store पर ऊपलब्ध चीजों को खरीदने के लिए कर सकते है।
How To Recharge Mobile With Google Play Balance – गूगल प्ले बैलन्स से रिचार्ज कैसे करें?
दोस्तों, जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था कि Google Play Balance को किसी भी तरीके से Redeem नहीं किया जा सकता है मगर एक ऐप है “Ts-Rewards Converter App – India” जो आपके पैसों को बैंक या upi करवा सकती है.
इसमे ये लोग अपना 40% कमीशन रखते है, यदि आप किसी भी तरीके से उन पैसों को Refund करवाना चाहते है तो उस मामले मे आपको इन्हे ये कमीशन देना ही पड़ेगा।
क्योंकि इसके अलावा आपके पास कोई भी तरीका नहीं है की आप उन पैसों को वापस ला सके, ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और ये बहुत ही Trusted Application है काफी ऐसे लोग है जिन्हे Refund मिल है।
Step 1:- जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आप अपने उसी अकाउंट से लॉगिन करें जिसमे आपको Google Play Balance Show कर रहा है.
Step 2:- इसके बाद जो भी Payment App इस्तेमाल करते है या किस तरह से Payment Withdraw करना चाहते है उसको Select कर दीजिए जैसे कि मुझे Paytm मे पैसे चाहिए तो मैंने Paytm को सिलेक्ट किया है।
Step 3:- अब 50 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक एक दिन मे Redeem कर सकते है, अगले पेज पर आपको कितनी अमाउन्ट Redeem करनी है उसको सिलेक्ट करने के बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर भर दीजिए और Submit बटन पर क्लिक करें।
Step 4:- अब चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Convert वाले Button पर क्लिक करें और ईमेल आईडी का Username और Password डाल देने के बाद Confirm कर दीजिए।
Step 5:- इसके बाद आपका Payment Processing मे चला जाएगा जिसके Credit होने के लिए 7-15 Business Days तक का समय लग सकता है।
इतना ही नहीं आपको Payment History मे जाकर Expected Date भी बता दी जाएगी की किस तारीख तक आपकी पेमेंट जमा करवा दी जाएगी।
जब आपका Play Balance वापस आ जाएगा तो आप उसका कुछ भी इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज या कोई दूसरी जरूरी चीजे भी उन पैसों की मदद से की जा सकती है।
Ts-Rewards Converter App – India (Contact Information)
यहाँ पर पैसों का मामला है इसीलिए आपको पहले बहुत सारी चीजे कन्फर्म करनी पड़ सकती है इसीलिए आपको इनकी टीम का Helpline Number भी दिया जाता है जिस पर Call या Message करके आप अपने सवाल के जवाब पा सकते है।
इन दोनों नंबर का इस्तेमाल करके आप सभी जरूरी चीजों के बारे मे पहले ही पता कर सकते है.
Final Words:-
दोस्तों हमने आपको आज के इस आर्टिकल मे How To Recharge Mobile With Google Play Balance यानि की Google Play Balance से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? इसके बारे मे जानकारी दी है यदि आपको भी Google Play Balance Redeem करना है।
तो आपके लिए हमारा ये पोस्ट बहुत ही जरूरी है उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पसंद भी जरूर आया होगा अगर आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते है।