Wondershare Recoverit Software Review in Hindi
नमस्कार दोस्तों, Data हमारे लिए कितना important है हम सभी जानते है. लेकिन Data को बचा कर कैसे रखना है इसके बारे में हम Sure नहीं होते है. क्योकि हम से कब कौन सा Data delete हो जाये इसके बारे में हम जानते है. ऐसे में हमारे लिए बहुत जरुरी की हमें एक best lost recovery partition के बारे में पता हो.
ताकि अगर हमसे गलती से कोई data delete हो जाता है तो हम उसे फिर से वापस recover कर सके और अगर आपको नहीं पता है की How To Recover Data From Deleted Partition? तो आप बिलकुल सही जगह है, क्योकि यहाँ पर हम एक recover deleted partition tool के बारे में बात करने वाले है.
What Is Deleted Partition Recovery?
हम सभी जब New Computer/Laptop Buy करते है, तो हम सभी उसमे दिए गए Hard Disk को अलग-अलग partition में devide करते है, जैसे की Local Disk (E), Local Disk (F) etc. ताकि हम आवश्यकता अनुसार Data को अलग-अलग रख सके.
Disk Partition करने से हम easily अपने data को Store और access कर पाते है और कौन सा Data कहा है इसके बारे में सही जानकारी रख पाते है. इसके साथ जब हम अलग-अलग Disk में Data save करते है, तो हमारा data भी safe रखता है.
But हम सभी जानते है की अगर computer है तो उसमे problem आना तय है और किसी ना किसी वजह से Storage से कोई ना कोई Data Delete होना तय है. ऐसे में Deleted partition recovery tool की मदद से हम अपने Lost data को recover यानि वापस पा सकते है. यह हमारे Disk से lost सभी Data को recover कर सकता है, चाहे वो कोई Document हो या Folder सब कुछ lost partition recovery के माध्यम से हम आसानी से वापस पा सकते है.
What Cause Your Partition Deleted or Lost?
बहुत से partition recovery tool होते है जो की केवल manually deteled partiton lost file को ही recover कर पाते है लेकिन यहाँ पर हम tool के बारे में बात करने वाले है. वह बहुत से reason से deleted files को recover कर सकता है, यहाँ पर मैंने कुछ Common reasons के बारे में बताया है.
Accidentally Deleted Partition: कभी-कभी हमारे system में कुछ Uncommon cause की वजह से partition delete हो जाते है जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है. जैसे की हम किसी और partiton को delete करना चाहते थे लेकिन mistake से कोई और partition delete हो जाता है.
Partition Corruption: यह एक Common cuase है जिसके वजह से हमारे System से data delete हो जाता है. जैसे की System में Virus हो जाने की वजह से partition corrupt हो जाता है या किसी Disk fault operation की वजह से डाटा डिलीट हो जाता है.
Power outages: कभी-कभी sudden power failure की वजह से हमारे partiton operation में problem create कर देता है जिसके वजह से हमारा Data save नहीं हो पता है.
Bad Sectors: हमारे disk का partition platter बहुत से track में divide होता है और हर एक track में हमें बहुत से Sectors होते है. अगर Sector किसी Data को read या write नहीं कर पा रहे है तो ऐसे sector को bad sector कहा जाता है और यह हमारे parition का सबसे common problem है जिसके वजह से partition recovery का जरुरत होता है.
अभी तक हम सभी ने समझ लिया है की Deleted partition recovery Kya hota hai? और हमारा partition किस वजह से delete होते है. अब हमें ये जानना की अगर कोई file गलती से डिलीट हो गया है तो हम उसे वापस कैसे पा सकते है.
How to Recover Data from Deleted/Lost Partition?
हम जिस Tool के बारे में बात कर रहे है, यह है Wondershare का recoverit tool. जो की सबसे best recovery tools में से एक है. अगर हमारे System से कोई भी Data delete हो गया हो, तो उसके रिकवर करने के लिए यह सबसे बेस्ट टूल है जिससे कोई भी आसानी के साथ Data recover कर सकते है.
बस इसके लिए हमें पहले Download करना होगा : Partition Recovery
यह Windows और Mac दोनों के लिए available है, इसे Download और Install करने के बाद हम इन easy steps को follow करके lost partition recovery कर सकते है.
स्टेप 1: System पर Wondershare recoverit software install करने के बाद हमें इसे open करना होगा और Dashboard से Lost Partition recovery option select करना होगा.
स्टेप 2: अब हमें वह Disk partition select करना होगा जहा से हम Data recover करना चाहते है. उसके बाद Start Button पर click करना होगा.
स्टेप 3: जैसे हम Start button पर click करते है Lost partition recovery software scaning start कर देता है और जितने भी हमारे data डिलीट होते है उनको recover करके preview दिखाने लगता है. अब हमें Recover button पर click करना होगा.
स्टेप 4: अब हम चाहे तो एक-एक करके file को recover कर सकते है या फिर सभी Deleted files को एक साथ select करके recover कर सकते है.
दोस्तों यह आसान से Steps है जिनको Follow करके हम Wondershare Recoverit software से deleted partition files को recover कर सकते है. But रिकवर करते समय हमें एक बात पर ध्यान देना होगा की हम जो File recover कर रहे है उसे Same Partition में save ना करे, Files को हम किसी दुसरे drive में save करे. अगर आपको इस Software का use करने में कोई problem हो रहा है यह आपका कोई सवाल है तो आप Comment करे.