How to remove any Object from your photo/Image (Hindi)?
Image Se Kisi Bhi Object Ko Kaise Remove Kare (How to remove any Object from your photo)? इसके बारे में आपको थोडा अजीब लग रहा होगा. लेकिन एक ऐसा Android App है जिसके द्वारा आप Photo से किसी भी Object को remove कर सकते है वो भी बिना Original Photo पर कोई effect पढ़े. अभी तक Photo से किसी Object को remove करने के लिए हम Adobe Photoshop पर घंटो मेहनत करते थे. तब जाकर कही हम Photo Trim करके object को Remove कर पते है. But Android Phone से किसी Object को remove करना (remove object from photo app) बहुत आसान है और आज मैं इसी के बारे में बताने वाला हूँ की How to remove any Object from your photo.
TouchRetouch Android App:
यह एक Photo Editing Android App है But यह Photo में Effects, Filters या Text लगाने के लिए नहीं Use होता है. TouchRetouch App का use Photo से किसी Object को Remove करने के लिए होता है. जैसा की आप Photoshop से Trim करके Remove करते है. But Photoshop से Original Photo में थोडा change हो जाता है लेकिन TouchRetouch App से Original Photo में कोई effect नहीं पड़ता है.
eg. बहुत बार ऐसा होता की जब हम Photo click करते है तो Photo में कोई ऐसा Object आ जाते है. जो Photo को खराब कर देते है. ऐसे में आप TouchRetouch App से सभु Unwanted Object को Remove कर सकते है.
Image Se Kisi Bhi Object Ko Kaise Remove Kare (How to remove any Object from your photo)?
अगर आप भी अपने किसी Photo से कोई Object Remove करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को देखे और जैसा बताया गया है वैसे Object को remove करे. लेकिन TouchRetouch App के बारे में मैं आपको एक चीज़ बता देना चाहता हूँ. यह एक Purchase App है. इसको use करने के दो तरीका या तो आप इसे Purchase करके Use करे या फिर आप ये tricks Use करे की Purchase App को Free में कैसे Download करे.
स्टेप 1. सबसे पहले आप TouchRetouch App Download & Install करे.
स्टेप 2. अब आप इसे Open करे और गैलरी आप्शन Select करके अपने उस Photo को Select करे. जिससे आप Object को Remove करना चाहते है.
स्टेप 3. अब आप Object Remover Option पर क्लिक करे.
स्टेप 4. जिस भी object को आप Remove करना चाहते है उसके उपर आप Touch से Select करे.
स्टेप 5. Object को select करने के बाद “GO” पर क्लिक करे.
स्टेप 6. अब देखे आपके Photo से Object Remove हो जायेगा वो बिना आपके Original Photo कोई effect पड़े. आपका image पहले जैसा था वैसा ही बाद में भी रहेगा.
दोस्तों यहाँ पर Image Se Kisi Bhi Object Ko Kaise Remove Kare (How to remove any Object from your photo)? के बारे में बताया गया है. अगर आप Image/Photo से कोई Object Remove करना चाहते है तो आप TouchRetouch App का Use जरुर करे. Photo Trim और Editing के लिए यह Photoshop से भी best है. But जैसा की मैंने बताया है TouchRetouch Free App नहीं है इसको use करने के लिए आपको इसे खरीदना होगा. उम्मीद है आपको Tricks और Android App पसंद आया होगा.