Lockdown की वजह से कितने बिज़नेस बंद हो गए और अब भी पता नहीं COVID 19 end कब होगा और अगर बात करे education business, coaching, school और universities की तो इन पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. ऐसे में अगर आप IIT, NEET, SSC, Bank, School, GATE या किसी भी subject से रिलेटेड coaching classes चाहते है और आपका class अभी बंद हुए पड़ा है तो आप यहाँ से जान सकते है How to Start Online Classes? यानि आप अपने क्लास को ऑनलाइन कैसे कर सकते है?
बचपन में जब आप internet पर निबंध लिखे होंगे की यह वरदान हैं यह अभिशाप तो आज इसका महत्त्व सही रूप से समझ में आ रहा होगा किस किस तरह से college, companies सभी इंटरनेट के माध्यम से इस विपरीत समय में भी अपने आप एक दूसरे से जोड़े हुए है. लेकिन अगर बात करे छोटे-बड़े classes लेने वाले teachers की तो उनके लिए बड़ा problem है और ऐसे में कोचिंग पढ़ने वाले बच्चे शायद ही घर से class लेने के लिए राज़ी हो,
ऐसे में अगर आप एक Teacher है और आपका सारा काम बंद पड़ा है तो आप Internet के माध्यम से अपने उस काम को फिर से आप स्टार्ट कर सकते है और आपको यहाँ पर बताऊंगा की कैसे आप Online classes start कर सकते है और घर बैठे coaching business को आगे बढ़ा सकते है.
ऑनलाइन कोचिंग क्लास कैसे शुरू करे?
बहुत से ऐसे IIT, NEET, SSC CGL, High School, 10+2, Banking, PSU और other exams के individual teachers है जिनकी कमाई lockdown की वजह से बंद पड़ गयी है और चुकी वह किसी location में बच्चो को बुलाकर class लेते थे ऐसे में जब तक Coronavirus end नहीं हो जाता वह आपका class start नहीं कर सकते है.
लेकिन आप सभी जानते घर बिना पैसे के नहीं चल सकता है ऐसे में अगर आपको अपने class को बनाये रखना है और इस lock down के मौहोल में पैसे कामना है तो Online platform का सहारा लेना पड़ेगा और मैं आपको यहाँ पर बताऊंगा कौन-कौन से ऐसे platform है जहा आप online classes start कर सकते है और पैसे कमा सकते है.
आज बहुत से ऐसे teachers है जो की traditional coaching के साथ-साथ online platform पर भी काम कर रहे है और अपने income को double कर रहे है. बहुत से ऐसे teachers को मैं जानता हूँ जिनके पास knowledge, पढ़ाने का बेहतर skill है लेकिन उन्हें सही माध्यम ना मिल पाने की वजह से वह अभी traditional के साथ बने हुए है.
लेकिन अगर आपको ज्यादा लोगो तक पहुंचना है तो इसके लिए online classes start करना ही सबसे बेहतर है और इसके लिए बस आपके पास कुछ बेसिक चीज़े होनी चाहिए.
Requirements For Online Classes
- नॉर्मल वीडियो तो smartphone camera से भी बन जायेगा लेकिन coaching के लिए चाहिए quality video इसलिए आपको एक DSLR camera खरीदना होगा.
- Whiteboard जो आपके पास पहले से होगा अगर आपका budget है तो smartboard का इस्तेमाल कर सकते है.
- वीडियो quality अच्छा रहे इसके लिए थोड़ा सा lighting जो की Amazon पर आपको मिल जायेगा.
- के Lapel Mic जिससे video में आवाज बेहतर रहे इसके लिए आप Boya Mic का इस्तेमाल कर सकते है.
- एक Laptop Windows या Mac कोई भी हो सकता है जहा पर video edit हो जाये और video upload किया जा सके.
- Internet थोड़े बेहतर speed वाला हो जिससे आप आसानी से अलग-अलग प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड कर सके.
अगर आपके पास ये सब है तो यहाँ पर बताये गए अलग-अलग माध्यम से आप online classes start कर सकते है.
तरीका 1. YouTube पर Online Classes Start कैसे करे?
YouTube दुनिया का सबसे बड़ा online video sharing portal है जहा पर हर दिन लाखो video upload होते है जिसमे entertainment, tech, education जैसे बहुत से category के वीडियो होते है.
अपने भी देखा होगा बहुत से लोग वीडियो अपलोड करते है और guide करते है की YouTube से पैसे कैसे कमाए? या SSC course, banking course, IIT course जैसे courses भी offer करते है ये अपने भी देखा होगा.
YouTube पर आपको online classes start करने के लिए channel भी बनाने की जरुरत नहीं है क्योकि जो भी gmail गूगल पर लॉगिन होगा उस नाम से by default यूट्यूब चैनल बन जाता है और आप direct वीडियो अपलोड कर सकते है.
लेकिन अगर आपको फिर भी Brand name से यूट्यूब चैनल बनाना है तो यहाँ पर क्लिक करे और कम्पलीट गाइड के बारे में जानकारी हासिल करे.
Brand YouTube Channel कैसे बनाये?
Step 1. YouTube.com ओपन करे.
Step 2. Gmail Login करे.
Step 3. ऊपर Right side corner पर जाना नोटिफिकेशन आइकॉन है वह एक प्लस का sign होगा उस पर क्लिक करे.
Step 4. जो भी वीडियो अपने बनाया है उस सेलेक्ट करे.
Step 5. वीडियो आटोमेटिक अपलोड होगा इसलिए थोड़ी देर वेट करे.
Step 6. Video अपलोड हो गया है इसपर Title लगाए और Description में वीडियो के बारे में थोड़ा बताये.
Step 7. YouTube video पर tag लगाए और फिर next…next करके अपलोड finish करे.
YouTube Channel FAQs
Q1. YouTube पर एक दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते है?
A1. आप दिन में कितने भी वीडियो अपलोड कर सकते है इसका कोई लिमिट नहीं है.
Q2. Channel category क्या होता है?
A2. YouTube category बताता है चैनल पर किस तरह के कंटेंट है जैसे की अगर आप online classes start करना चाहते है तो आपके चैनल का category होगा Education. इसी तरह और भी बहुत से categories हैं.
- Music
- Education
- People & Blog
- News & Politics
- Kids
- Film & Animation
- Comedy
- How to & Style
Q3. YouTube पैसे कैसे देता है?
A3. YouTube के दिखने वाले Advertising से जो पैसा मिलता है यूट्यूब उसमे 45/55 के ratio में revenue share करता है. यानि अगर $1 income हो रहा है तो इसमें 45 cents YouTuber को मिलता है और 55 cents YouTube को.
Q4. YouTube 1000 Views के कितने पैसे देता है?
A4. इस सवाल का कोई fixed जवाब नहीं है या category के ऊपर depend करता है और उस समय के advertising के ऊपर मैंने Shailesh के साथ Interview में बताया है की 1000 views या 100000 views पर कितने पैसा मिलता है और कौन से category में कितना पैसा मिलता है.
तरीका 2. Unacademy पर Online Classes Start कैसे करे?
आप सभी जानते है की YouTube free है इसपर जो भी वीडियो आप upload करेंगे उसे कोई भी access कर सकता है ऐसे में आप अगर एक coaching की तरह ही IIT, NEET, SSC, Banking या PSU classes start करना चाहते है. जहा पर वही लोग access कर सके जो की आपके course को buy करते है.
ऐसे में आपके लिए Unacademy एक बेहतर option हैं यहाँ पर आप online classes start कर सकते है और video upload कर सकते है. यहाँ पर क्लासेज स्टार्ट करने करने लिए भी requirements बिलकुल यूट्यूब जैसे ही है.
आपको video भी उसी तरह record करने बनाना होगा और ध्यान देना होगा वीडियो ऐसा रहे जिसमे देखने वाले को लगे की आप पढ़ा रहे है ना की news पढ़ रहे है. यहाँ पर Unacademy ने share किया है guideline अगर किसी को tutor बनाना है Unacademy पर तो आपको उनके हिसाब से वीडियो बनाना होगा और उनके बताये गए तरीके से काम करना होगा.
Teachers जो की Online classes start करना चाहते है उनके लिए Unacademy का mobile app भी है जो की Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है और आप app store या play store से डाउनलोड कर सकते है.
दोस्तों अगर आप online classes start करना चाहते है तो ये दोनों तरीके बेस्ट है और आप चाहे तो एक साथ दोनों पर भी स्टार्ट कर सकते है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का सबसे बड़ा बेनिफिट है की आप एक जगह वीडियो बनाकर उसे बहुत से platform पर भी शेयर कर सकते है. उम्मीद है आपको यह जानकारी सही लगी हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट में जरूर बताये.