WhatsApp Chat history transfer करना, वो भी Android to iOS या iOS to Android. यह अपने आप में एक पेंचीदा और technical work है. जो की सामान्यतः हर कोई नहीं कर सकता है. लेकिन आज का जो समय है उसके हिसाब से Average 1 year में हर कोई अपना Smartphone बदल देता है. ऐसे में हर किसी को WhatsApp conversion transfer करने की जरुरत पड़ सकता है
कोई अपने Old Android Phone से New Android Phone कोई old iPhone से New iPhone पर WhatsApp Chat transfer करना चाहता है. अगर आप भी चाहते है आपके सभी WhatsApp message, Video और image delete नहीं और आप उन्हें बिलकुल पुराने फ़ोन की तरह नए फ़ोन में use कर पाए तो आप बिलकुल सही जगह पर है. हम यहाँ पर बात करने वाले है एक ऐसे Mobile technology के बारे में जिससे Whatsapp chat backup एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में transfer किया जा सकता है.
Dr. Fone Restore Social App:
Dr. Fone जो की famous software brand Wondershare का एक हिस्सा है. Dr. Fone specially ऐसे सॉफ्टवेर बनती है जो की users को mobile phone सही तरीके से चलाने में मदद मिल सके. इसके बहुत से Apps आपको Google play store और iPhone app store पर देखने को मिल जायेगा. जिसमे से कुछ free है और कुछ premium यानि paid.
Restore social app, सभी messaging application का combination है. जहा से WeChat, Line और WhatsApp Chats transfer किये जा सकते है एक mobile से दुसरे mobile पर चुकी India WeChat और Line तो न के बराबर use होता है.
इसलिए हम यहाँ पर WhatsApp Chat transfer करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे लेकिन उससे पहले जानते है की social app backup और restore app के खाश features क्या है?
- WhatsApp chat को Android से Android phone, Android से iOS phone, iOS से iOS phone और iOS से Android फ़ोन पर transfer किया जा सकता है.
- iOS & Android mobile phone से WhatsApp backup लिया जा सकता है और सभी messages को export करके computer में save किया जा सकता है.
- WhatsApp backup chats को को printing के लिए export किया जा सकता है.
- इस WhatsApp messages transfer apps से सभी data को preview करके भी देखा जा सकता है और जो जरुरी Data है उन्हें restore किया जा सकता है.
WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे?
अगर अपने कोई New smartphone buy किया है और आप चाहते है की अपने सभी WhatsApp messages,video और Photos delete ना हो तो इसके लिए आपको WhatsApp messenger data new phone पर restore करना होगा और वह कैसे करना है आईये step by step जानते है.
Step To Transfer WhatsApp Chats :
Requirement के रूप में मैं आपको बता दू की Whatsapp chat recovery करने के लिए हमारे पास बस एक Windows या Mac computer system चाहिए – जहा पर हम Dr. Fone social apps restore application को install और use कर सके.
सबसे पहले computer पर WhatsApp backup download करके save करना होगा, अगर आपको नहीं पता है की WhatsApp app files backup कैसे download कर सकते है तो यहाँ पर – क्लिक करे
Backup save करने के बाद आप Dr. fone social app download करे और उसे install करे यह एक small size computer software है तो इसमें आपको ज्यादा internet खर्च करने की जरुरत नहीं है.
Application को download और install करने के बाद आप जब इस open करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा और साथ बहुत सारे function देखने को मिलेंगे। चुकी हमें messages को restore करना है तो ऐसे में हम Restore social app option पर क्लिक करेंगे।
आप सभी जानते है की Android से Android WhatsApp Chat transfer करना कितना आसान है. आप बस अपने gmail account पुराने phone से नए Phone में login कर लो backup automatic restore हो जाता है. लेकिन अगर Android से iOS या iOS से Android में करना हो तो इसके लिए हमें Backup & restore process की जरुरत पड़ता है.
ऐसे में अगर iOS device से WhatsApp message Android फ़ोन पर transfer करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसमें से जरूर option यानि 4 option सेलेक्ट करना होगा इसी तरह आप दूसरे options को सुविधा अनुसार select कर सकते है.
अब आप ready है file restore करने के लिए लेकिन आप सभी जानते है की iOS device से related कोई भी काम करने के लिए iTune की जरुरत होती ऐसे में आपको सबसे पहले Latest iTune application download करना होगा उसके बाद आप Retry option पर क्लिक करना होगा .
जैसे ही आप retry पर click करेंगे phone को computer से connect करके – आपके सामने यह screen pop-up होगा उसके बाद बस आपको transfer button पर क्लिक करना है सभी WhatsApp chat transfer हो जायेंगे एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर.
अगर आपको WhatsApp chat backup & restore demo देखना है की कैसे Dr. Fone Application काम करता है तो आप इस Video demo को देख सकते है.
दोस्तों, iOS से Android या Android से iOS इन्ही पर WhatsApp data transfer करने problem होता है. लेकिन Wondershare के इस application ने हमारा काम आसान बना दिया है. Dr. fone से WhatsApp chat history transfer करना इतना आसान है की आप कुछ minute में अपने पुराने सभी messages, photos को नए फ़ोन पर पा सकते है. अगर आपका कोई सुझाव हो इसके बारे में तो comment में जरूर लिखे