HTTP Cookie या Web Cookie एक ऐसा Internet Term है. जिसके बारे में हर एक Internet User को पता होना चाहिए, क्योकि Cookie Computer Science एक ऐसा Feature है. जो की Internet Use करने वालों के लिए Helpful भी है और नुकसानदायक भी है. इसके द्वारा किसी भी Internet User का Location Track कर सकते है, उसने Internet पर किस-किस Keyword का use करके Search किया है इसके बारे में पता चल सकता है. आज मैं इसी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ की HTTP Cookie kya hai(क्या है)?, Cookie काम कैसे करता है? और Cookie Delete कैसे करे?
HTTP Cookie kya hai(क्या है)?
Cookie एक Temporary Web Storage File है, जो की User द्वारा Internet पर Search किये गए Keywords या Fill किये गए Information को Server द्वारा Set किये गए Time Period तक Store करता है. इसको बहुत से नाम से जाना जाता है, जैसे की Web Cookie, Browser Cookie और HTTP Cookie.
Related: Cloud Storage Full Info. In Hindi
Cookie मुख्यतः 2 Type के होते है,
Session Cookie: कुछ Website पर ऐसा Cookie Set होते है, जो की Browser Closer करते ही Automatic Delete हो जाते है. ऐसे सभी Cookie को Session Cookie कहते है. इसका use ज्यादातर Government Website के लिए होता है.
Permanent Cookie: कुछ Website पर ऐसे Cookie Set होते है, जो की Browser Close करने के बाद भी आपके द्वारा Internet पर Search किये गए Information या Fill किये गए Information को 1 Day, 1 Month या 1 साल तक Store किये रहते है. ऐसे सभी Cookie को Permanent Cookie कहते है. इस तरह के Cookie का Use Online Booking Website के लिए होता है.
Web Cookie Real-world Example:
- जब आप Internet पर कुछ Search करते है, जैसे की अगर आप MakeMyTrip पर कोई Flight Search करते है. तो जब आप MakeMyTrip Website को Close करने के बाद. आप 2 या 3 Days बाद फिर से MakeMyTrip Website Open करेंगे तो अपने जो पहले सर्च किया था वह आपको Suggestion में मिले जायेगा.
- अगर आप Internet कुछ Search करते है, जैसे की Shopping site पर Shoes, Laptop इत्यादि. उसके बाद जब आप कभी भी आप उस Shopping site पर जायेंगे तो आपको वही Product Home Page पर देखने को मिलेंगे. जो अपने पहले सर्च किया था.
Cookies काम कैसे करता है?
कोई भी Website जब बनाया जाता है, तो Web Developers के द्वारा Cookies बनाया जाता है. जो भी Cookies Enable Website होते है, ऐसे किसी Website को जैसे ही आप Open करते है. यह आपके Computer Browser पर अपना Cookies File Drop कर देते है.
Cookies आपके Browser पर Set होने के बाद यह Cache Memory की तरह काम करता है और आप Internet पर जो भी Search करते है. Cookies उस इनफार्मेशन को Store करता रहता है और अपने Website Server पर Send करता रहता है.
Cookies यूजर के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक:
अगर आप Internet User है, तो Web Cookies के फायदे भी और नुकसान भी क्योकि Cookie kya hai(क्या है)? इससे आपको इतना तो पता चल गया होगा. की यह आपके Public Information से लेकर Private Information तक सभी को Store करके अपने Server को Send करता रहता है. ऐसे में अगर आपके Information का गलत use हुआ तो आप आपके लिए Problem भी हो सकता है.
- जब भी आप किसी Resposible Cookies Enable Website जैसे की Flipkart, Amazon, MakeMyTrip, इत्यादि का use करते है. तो यह Cookies के माध्यम से केवल आपके Interest को check करते है, ताकि आपका जैसा Interest हो वैसे Result आपको दिखा सके. इससे Internet Users का फायदा होता है.
- कुछ ऐसे Website होते है जो की Third Party Cookies का use करते है. ऐसे सभी Website Cookies के माध्यम से आपके सभी Personal data को चुरा लेते है और उनका गलत use करते है. जैसे की Online Fraud Carding इत्यदि. इस तरह के Cookies Internet Users के लिए नुकसानदायक होते है.
Cookies Block & Delete कैसे करे?
किसी भी प्रकार के cookies को Allow करना है या Block करना है या फिर Web Cookie Delete करना है Computer Browser से इसका Authority User के पास होता है. अगर User चाहे तो उसके Computer से सभी Cookie Delete हो सकते है और अगर Safe Cookie या Third Party Cookie या Popup Cookie को Block करना चाहते है तो कर सकते है.
आप जो भी Browser use करते है उसके Setting या फिर आप अगर कोई Website open किये है तो आप उसके HTTP या Secure Lock पर click करके Direct Cookies Block कर सकते है.
जब आप Browser History Delete करते है, तो वहा पर Cookies का भी Option दिया होता है. आप उसे Select करके Delete कर सकते है.
दोस्तों, HTTP Cookie kya hai(क्या है)? कैसे काम करता है और इससे आपका Browser Safe है या नहीं इसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए. अगर आप के Internet User क्योकि Web Cookie आपको Internet Use करने में मदद करते है और साथ यह आपके लिए Hermful भी हो सकता है. Hope आप सभी को समझ में आ गया हो की Cookies Manage कैसे करना है.