Huawei P20 Phone Review in Hindi:
नमस्कार दोस्तों, Huawei P20 Series के दो Smartphone Launch हुए है. But दोनों के Price और Specification को देखने से इनमे कोई समानता नहीं लगता है. आज हम Huawei P20 Phone Review में P20 Lite Smartphone के बारे में जानेंगे और हम इसके Specification को इसके जैसे किसी Smartphone से Compare करके देखेंगे की यह कितना बेहतर है.
इस समय लगभग सभी Mobile brand एक से बेहतर एक Smartphone बनाने में लगे है और हर एक brand का Smartphone किसी दुसरे Brand के Smartphone को पीछे छोड़ना चाहता है. Huawei P20 Series के दोनों Phones कुछ इस तरह के Features के साथ लांच हुए है.
Huawei ने Mobile की दुनिया का पहला triple Back Camera वाला Smartphone Huawei P20 Pro इस साल लांच किया है. इसके Specification और Price के बारे में यहाँ से जानकारी हासिल कर सकते है.
Triple Camera Smartphone के साथ Huawei ने एक और Phone लांच किया है. जो की P20 Series का है, लेकिन इसके कुछ अलग Features है. हम यहाँ पर इसी Phone के बारे में Detail से जानकारी हासिल करेंगे.
Huawei P20 Lite Specification & Price:
Huawei P20 Lite एक under 20000 Smartphone है, जो की Xiaomi redmi Note 5 Pro, Oppo F7 और Vivo V9 के जैसा है. लेकिन इसके कुछ Features बाकि सभी से अलग है, तो चलिए देखते है P20 lite Phone Specification और price के बारे में,
Display: फ़ोन में हमें 5.84″ Full HD IPS LCD Notch Screen मिलेगा, जिसमे हमें Multitouch Support भी मिलेगा.
RAM & Storage: Huawei P20 Lite में हमें 4GB RAM और 64GB Internal Storage मिलेगा, जिसे हम SD Card के माध्यम से हम 256GB तक बढ़ा सकते है.
Processor: Huawei में हमें ना तो MediaTek का Processor मिलेगा और ना ही Snapdragon का Processor मिलेगा. क्योकि Huawei खुद से अपने Phone के लिए Processor बनता है और P20 Lite में हमें HUAWEI Kirin 659 Octa Core Processor मिलेगा.
Camera: फ़ोन में हमें 16 और 2MP का back camera मिलेगा और 24MP का Front Camera मिलेगा. जिसमे हमें सभी Camera feature जैसे की Panorama, HDR, face detection etc.
Battery: Huawei P20 Lite में हमें 3000mAh battery मिलेगा जो की Non-Removable होगा.
Price: इस Smartphone का Market Price 19,999 रुपये है और इसे जल्दी से Amazon Website से ख़रीदा जा सकता है.
Huawei P20 Lite Vs Redmi Note 5 Pro:
Huawei P20 में हमें Display छोड़कर कोई और ऐसा Feature नहीं नज़र आ रहा है, जो की redmi note 5 pro smartphone से बेहतर हो.
Redmi note 5 pro में हमें Snapdragon 636 processor मिलता है. जो की HUAWEI Kirin 659 से थोडा अच्छा performance दे सकता है.
Huawei P20 Lite में हमें 24MP का Front Camera मिलता है, जो की note 5 pro के 20MP से थोडा अच्छा है. लेकिन Back camera Combination के मामले में Redmi Note 5 pro back camera ज्यादा अच्छा है.
अगर हम Battery की बात करे तो P20 Lite में हमें केवल 3000mAh battery मिलता है. जबकि Redmi Note 5 pro में हमें 4000mAh का Battery मिलता है. जो की Huawei से कही ज्यादा Powerful है.
सबसे जरुरी बात Price, जब भी हम कोई Phone खरीदते है. तो हमारे लिए सबसे ज्यादा Price मायने रखता है. Huawei P20 Lite का Price 19,999 रुपये में है. जब की Redmi Note 5 Pro 6GB Variant का Price केवल 16,999 रुपये है.
ऐसे में हमें केवल कुछ ही Features में Huawei P20 Lite Phone Best नज़र आता है, जैसे की Display और Front Camera, और बाकि के सभी features Redmi note 5 Pro Smartphone से बेहतर नहीं है.
Huawei P20 Lite Phone Review:
Phone का design बेहतर है और इसका Specification भी बेहतर है. लेकिन इसका Price बहुत ज्यादा है, हमें 20000 से कम price में इससे बेहतर phone मिल सकते है और इस समय इसका बड़ा Alternative है Redmi Note 5 Pro. यह फ़ोन ऐसा है जो की Huawei P20 Lite से कही ज्यादा बेहतर है.मुझे Phone में केवल Front Camera सबसे बेहतर है इसमें हमें 24MP का Front Camera मिलता है.
दोस्तों, Huawei P20 Lite Phone खरीदना एक बढ़िया deal नहीं होगा मेरे हिसाब से अगर आप कोई Smartphone Buy करना चाहते है जो की P20 Lite से बेहतर हो और Price भी कम हो तो आप Redmi Note 5 buy कर सकते है. यह phone best है, price और Specification के मामले में Huawei P20 Lite Smartphone से, अगर आपके पास इसके बारे में कोई विचार है तो आप Comment जरुर करे.