Huawei P20 Pro Phone Price In India
नमस्कार दोस्तों, Smartphone निर्माता Company Huawei ने दुनिया का पहला 3 Back Camera (Triplet Camera) वाला Phone लांच किया है और इसका नाम है Huawei P20 Pro. आज हम इसी फ़ोन के Specification, Price और Huawei P20 Pro Phone Review in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे.
कुछ समय पहले तक Single back Camera के साथ Smartphone Trend में थे. उसके बाद Dual Camera का Trend आया है. लेकिन अब ड्यूल कैमरे का भी समय जा रहा है और Market में Triple Camera का Trend आ रहा है. Even Huawei ने इसका शुरुआत कर दिया है. Huawei अभी-अभी अपने दो Smartphone का Showcase किया है Huawei P20 और Huawei P20 Pro यह दोनों smartphone जल्दी ही India में लांच होने वाले है.
अभी तक India में Oppo और Vivo आपस में Competition करते है लेकिन इस बार शायद Huawei बाज़ी मार ले जाये और 2018 में सबसे best camera Phone में No #1 Position पर रहे. Huawei update के अनुसार इसके दोनों फ़ोन OnePlus से भी बेहतर है और उनका Specification OnePlus के किसी भी फ़ोन के मुकाबले बेहतर है. ये तो हमें Huawei P20 और Huawei P20 Pro का Specification देखने के बाद ही पता चलेगा.
Huawei P20 और Huawei P20 Pro Specification:
जैसा की आजकल Notch Display वाले ही smartphone market में लांच हो रहे है. अभी कुछ पहले ही Oppo F7 Notch के साथ लांच हुआ है. Huawei ने भी अपने दोनों फ़ोन में notch डिस्प्ले दिया है. दोनों फ़ोन Huawei P20 और Huawei P20 Pro में बस थोडा सा अन्तर है. Huawei P20 Notch के साथ तो है लेकिन इसमें Triple Back Camera नहीं दिया गया है. जबकि Huawei P20 Pro में हमें Triple Back] Camera मिलता है.
Display: फ़ोन में 6.1″ AMOLED Full HD+Notch Display दिया गया है. जो की देखने में Vivo और oppo के लेटेस्ट फ़ोन जैसा लगता है. लेकिन इन दोनों के डिस्प्ले से बेहतर Quality का डिस्प्ले है, जैसा की हमें Samsung Galaxy 9 देखने को मिलता है Huawei P20 और Huawei P20 Pro डिस्प्ले Quality कुछ ऐसा ही है.
Camera: Huawei P20 Pro की बात करे तो यह एक Triple Rear Camera फ़ोन है. इसमें हमें 40MP , 20MP और 8MP Sensor के 3 Rear Camera मिलते है और 24MP का Front Camera मिलता है. इसका कैमरा देखने के अगर फिर से कभी camera Phone का नाम आया तो Oppo और Vivo कही दूर तक नज़र नहीं आयेंगे.
Huawei P20 में केवल 2 Rear camera दिया गया है 40MP और 20MP और साथ में 24MP का Front camera दिया गया है. यानि इसमें हमें केवल 8MP का Rear Camera नहीं मिलता है.
Processor & OS: Huawei हमेशा से अपने द्वारा banaye गए Processors का use करता है और इस बार इनसे Snapdragon या MediaTek की वजाय Hisilicon Kirin 970 Processor use किया है. यह एक Octa Core Processor है जिसमे 4 2.4Ghz Cortex-A73 Cores है और 4 1.8Ghz Cortex-A53 Cores है.
RAM & Internal Storage: Huawei ने इस बार अपने फ़ोन के कोई भी Card Slot नहीं दिया है. बल्कि Phone में ही इतना ज्यादा Storage और RAM दिया है की Users को External SD Card की जरुरत नहीं होगा. Huawei P20 और Huawei P20 Pro दोनों Smartphone में हमें 6GB RAM मिलता है और 128GB Internal Storage दिया गया है.
Battery: किसी फ़ोन का Battery के Major Specification है और जब भी हम कोई New Phone खरीदने जाते है. तो Phone का Battery जरुर Check करते है. Oppo और Vivo ने Battery को लेकर अपने Users को बहुत निराश किया है. लेकिन Huawei ने इन दोनों का जगह ले लिया. Huawei P20 और Huawei P20 Pro में हमें 4000mAh Non-Removable Powerful battery मिलता है.
Huawei P20 और Huawei P20 Pro Price India के लिए अभी देक्लेअर नहीं हुआ है. क्योकि ये दोनों Phone अभी India में लांच नहीं हुआ है, Expected price के बारे में बात करने से कोई फायदा नहीं है. जैसे ही यह दोनों Phone India में लांच होगा और हमें खरीदने का समय आयेगा तो हमें इसके Real Price के बारे में जानकारी मिल जायेगा.
Huawei P20 और Huawei P20 Pro Phone Review in Hindi:
जैसा की हम सभी जानते है की India में Huawei P20 और Huawei P20 pro को लांच होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में इसके बारे में हम Complete Review तो नहीं कर सकते है. लेकिन जैसा की न्यूज़ & update से पता चला है. Huawei P20 Pro Market में धमाल मचाने वाला है.
क्योकि यह Phone Design, Spcs किसी में मामले में सबसे बेहतर Phone 2018 में लांच हुए सभी Phone के मुकाबले और एक बात Redmi Note 5 Pro और Vivo V9 दोनों Phone का Rear Cameras का Adjustment Vertical है और फ़ोन के बीच में Fingerprint Button दिया गया है.
ऐसे एम् बीच में Fingerprint होने की वजय से फ़ोन का Design backside से थोडा अच्छा नहीं लगता है. लेकिन Huawei P20 Pro में हमें Fingerprint Front में मिलेगा. जो फ़ोन के Back Design को और बेहतर बनता है, इसके साथ Phone में सभी Advance Sensor दिए गए है.
दोस्तों, अगर Huawei P20 और Huawei P20 Pro का Price सही रहा है तो यह mobile Market में अपना एक अलग प्रभाव डालेगा. हम आगे इन दोनों Phone के बारे में Details में बात करेंगे जब यह india में लांच हो जायेगा और इसके साथ हम इसका Comparison और Customer review भी देखेंगे. इस फ़ोन के बारे में अगर आपका कोई विचार हो तो Share जरुर करे.