Vigo Short Video Making App
नमस्कार दोस्तों, आज हम एक Trending Money making Mobile App के बारे में बात करने वाले है. जिसका नाम है hypstar funny short video marker, यह app कल बहुत trend में Mobile App से Video बनाने के लिए और Online पैसा कमाने के लिए. अगर आपको नहीं पता है की Vigo(Hypstar0) Kya hai? और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है तो आप बिलकुल सही जगह है.
Actually मुझे भी Hypstar के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं था. But जब मैंने Musical.ly App Download किया और उसका Use करना start किया तो मैंने देखा की एक ऐसा भी App है जहा पर हमें Short video Sharing करने के पैसे भी मिलेंगे. तो मैंने इसको Download किया.
Musical.ly का Use करके हम Video बनाकर facebook, Youtube या Musical.ly community पर Share तो कर सकते है. लेकिन पैसा नहीं कमा सकते है. लेकिन Hypstar ऐसा App जहा से हम Video भी बना सकते है और पैसा भी earn कर सकते है. आईये इसके बारे में थोडा Details से जानते है..
Vigo(Hypstar) Kya hai ?
Hypstar एक Short Video making Android & iOS Mobile App है. Hypstar Website Policy के अनुसार इसे Vigo Mobile Application और bytemode PTE ltd ने बनाया है. इस App का Use करके हम Mobile से 10 Second, 15 Second की Short Video record करके Hypstar platform पर Share कर सकते है.
इस App के कुछ खाश Feature इस प्रकार है जो की App Download करने के बाद हमारे लिए Helpful होता है,
- इस App का Use करके हम Short video बना सकते है और इसे hypstar community के साथ Share करके कुछ Reward भी earn कर सकते है. इसके साथ YouTube की तरह यहाँ पर भी हम अपने बहुत से Followers, Subscribers बना सकते है.
- Hypstar में हमें Inbuilt video editing feature मिलता है. जिसका Use करके हम अपने record किये गए video को edit करके और भी बेहतर बना सकते है. इसके साथ हम अपने Video को Hypstar के अलावा सभी Social Media, जैसे की Facebook, Twitter, Instagram पर Share भी कर सकते है.
- जैसा की हम Professional Computer Video Editing Software के द्वारा की दो अलग-अलग Video clip को एक साथ merge करके एक Video बना लेते है. ठीक उसी प्रकार है हमें Hypstar में भी यह Advance tookit मिलता है और हम यहाँ पर दो अलग-अलग File के विडियो को एक मर्ज कर सकते है.
अब सबे Important feature “Hypstar Se Paisa Kaise Milta hai (How to Make money by hypstar)”?
इससे हमें YouTube की तरह Adsense Account में में USD के रूप में पैसा तो नहीं मिलता है, उसकी जगह यहाँ पर Flames के रूप में पैसा मिलता है. जब भी हमारा को विडियो बेहतर perform करता है तो हमें उस Video पर Flames मिलते है और बाद हम उन Flames को Cash में Convert करके Bank में Transfer कर सकते है. इसके साथ Hypstar पर समय-समय पर Quiz भी होते है जहा से हमें Reward जितने का मौका मिलता है.
Vigo (Hypstar) Download & Use Kaise Kare?
इसे download करना बेहद आसान है, अगर आपके पास Android Mobile है तो आप इसे Play Store download कर सकते है. इसके Website पर हमें iPhone और Android दोनों को Download करने का Link मिलता है लेकिन वहा से ये Download नहीं होता है. इसलिए हमारे लिए सबसे बेहतर Option Play Store ही है.
Vigo(Hypstar): Android App Download करे
App को Download और Install करने के बाद हमें Twitter, Facebook या Google की मदद से Login करना होता है. यहाँ पर Sign Up का कोई Option नहीं है. इसलिए अगर Hypster में Account create करना है तो इसमें से कोई ना कोई account होना जरुरी है.
Account create कर लेने के बाद हमें Following, Message और Me जैसे Option मिलते है. यहाँ से Me Option पर जाने पर हमें अपने Account Detail के बारे में जानकारी मिलता है. इसके साथ Post your first video का option मिलता है. जहा Click करके हम अपना Video record करके Post कर सकते है.
अगर हम Me option में दिए गए Flames Option में पर click करते है तो हमें Earning के बारे में जानकारी मिलता है. Flames को Cash में Convert करने के लिए Paypal Account connect होना जरुरी है.
हमें Hypstar में Invite & Earn का भी Option मिलता है. हम अपने Friends इसका Link Share करके भी Flames Earn कर सकते है. लेकिन इसके लिए पहले इसका Terms & Conditions पढ़ना जरुरी है.
इसके साथ हमें Hypstar में Community Build का Option मिलता है. यानि हम यहाँ पर दुसरे किसी को Follow कर सकते है और दुसरे मुझे Follow कर सकते है. जैसे की YouTube पर Follower बढ़ने पर हमें पैसा कमाने का ज्यादा Chance मिलता है वैसा ही बिलकुल Hypstar में भी है.
Kya Hypstar Se Ham Paisa kama Sakte hai?
अभी तक इस App के बारे में सभी का Review अच्छा रहा है और इसे Play Store पर 4.2 rating मिला है. अभी तक Hypstar India App में बहुत से लोग जुड़ चुके है और लाखो Follower भी बना चुके है.
यहाँ से हम 2 तरीके से पैसा कमा सकते है,
- Video बनाकर
- Quiz खेलकर
इन दोनों तरीको से हम पैसा तो कमा सकते है, लेकिन यह trusted नहीं है मेरे हिसाब से क्योकि मैं इसके Official Website को देखा वह से मुझे केवल इसके Terms के बारे में जानकारी मिला.
Terms में लिखा था, अगर हम account create करते है तो ये हमारे सभी Personal Data को Access करता है जैसे की Contacts, App, OS अगर कोई information Phone में है तो उन सभी को Access करता है.
दोस्तों, Hypstar India एक बेहतर App है Short Video Create करके Online पैसा कमाने के लिए. इस App का सबसे खाश बात ये है की यहाँ हम Long video नहीं create कर सकते है. यानि हमें जयादा time नहीं लगेगा Video बनाने में और इसमें Video Editor दिया है. अगर हम Video बनाते है तो हमें Edit करने के लिए किसी और Editor की जरुरत नहीं होगा. मैंने अभी Hypstar App Download किया है और Account Setup किया है इसके सभी Feature check करने के बाद मैं इसके बारे में Review post करूँगा और ये बताऊंगा और की यह App कैसा है.