MBA जिसका full form होता है Master of Business Administration एक post graduation program है जो की 2 साल और 4 semester में होता है. हर एक graduate student MBA करके अपने degree में चार चाँद लगाना चाहता है और बेहतर career marketing, accounting और finance के क्षेत्र में बनाना चाहता हैं. लेकिन क्या आप जानते है MBA कहाँ से करना सही होगा? IIM क्या है? और क्या Private college से MBA course करना बेहतर होगा?
India में हर साल करीब 5 लाख MBA students’ degree हासिल करते है सभी private और government institute को मिलाकर, जिसमे सबसे ज्यादा BBA और B.Tech करने वाले student होते है. चुकी यह एक post graduation program तो इसके लिए केवल वही students apply कर सकते है जिनके पास graduation की degree होती है.
MBA direct business और management से जुड़ा होता है और इसी वजह से ज्यादातर MNCs में ऐसे बच्चो का demand ज्यादा है जिनके पास MBA degree होता है और इसी वजय से बहुत से students graduation के बाद MBA करना चाहते है और इसके लिए वह Master of Business Administration competition exam CAT जिसका full form होता है Common Admission Test (*इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है) के लिए appear होते है.
IIM क्या है (What is IIM)?
अच्छे और उच्च शिक्षा के लिए भारत सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण संस्थान बनाये है जिसमे से IIM, जिसका full form होता है ‘Indian Institutes of Management’ management education और research के लिए सबसे top institution हैं.
IIM India की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री Jawahar Lal Neharu ने किया था और देश का पहला institute IIM, Calcutta है जिसकी स्थापना 1961 में किया गया था. आज देश में कुछ 20 Indian Institutes of Management colleges है जहा पर postgraduate, doctoral और executive education program से जुड़े शिक्षा दी जाती है.
Average salary package of IIMs – कोई भी course करने से पहले हम जानना चाहते है की उसे पूरा करने के बाद हम कितना कमा सकते है. shiksha.com के latest report के हिसाब से 2019 में students का average salary package करीब 20 लाख रुपये रहा है और आप Highest salary package 90 लाख रुपये रखा है.
List of IIMs
- Indian Institute of Management Calcutta
- Indian Institute of Management Ahmedabad
- Indian Institute of Management Bangalore
- Indian Institute of Management Lucknow
- Indian Institute of Management Kozhikode
- Indian Institute of Management Indore
- Indian Institute of Management Shillong
- Indian Institute of Management Rohtak
- Indian Institute of Management Ranchi
- Indian Institute of Management Raipur
- Indian Institute of Management Tiruchirappalli
- Indian Institute of Management Kashipur
- Indian Institute of Management Udaipur
- Indian Institute of Management Nagpur
- Indian Institute of Management Amritsar
- Indian Institute of Management Bodh Gaya
- Indian Institute of Management Sirmaur
- Indian Institute of Management Visakhapatnam
- Indian Institute of Management Sambalpur
- Indian Institute of Management Jammu
India में MBA की शिक्षा के लिए इन्हें ही सबसे बेहतर माना जाता है और यहाँ दे पढ़े students का package करोड़ो में होता है. ऊपर दिए गए top 20 IIMs में कही पर भी direct admission नहीं मिलता है जो भी student यहाँ से management degree लेना चाहता है उसे पहले CAT exam को पास करना होगा
CAT क्या है?
यानि बिल्ली वाला ‘Cat’ नहीं है, Common Admission Test यानि CAT देश में होने वाले सबसे top entrance exams में से एक है. जो की एक computer based test होता है जिसमे,
- Reading Comprehension (RC)
- Data Interpretation (DI)
- Logical Reasoning (LR)
- Quantitative Ability (QA)
- Verbal Ability (VA)
से जुड़े सवाल पूछे जाते है और जिस तरह से Engineering college में admission के लिए IITJEE exams पास करना होता है उसी तरह अगर आपको IIM से MBA करना है तो CAT exam को पास करना होगा. इसी एग्जाम के score के आधार पर सभी IIMs में admission किया जाता है.
क्या MBA करने के लिए Private College सही है?
इसका भी हाल कुछ engineering colleges की तरह ही है India में 3500 से भी ज्यादा private MBA institutions है. जिसमे से कुछ को छोड़कर बाकि का हाल बुरा है और इसका example आपको real life में बहुत मिल जायेगा की MBA करने के बाद field sales agent की तरह काम करते हैं.
हा, ये बात जरुर है की अगर आप पहले से कही पर job करते है और आपको अच्छा-खाशा experience है केवल management degree की वजह से आपको salary hike और बेहतर position नहीं मिल पा रहा है तो आप किसी private college से MBA कर सकते है.
लेकिन अगर आप MBA करने के बाद job की तलाश करना चाहते है तो आप या IIMs करे या फिर इन Top private MBA college से degree हासिल करे तभी आपको अच्छे package के साथ job मिल सकता है और आप किसी बड़े MNC जो join कर सकते है.
Top private MBA college in India
- XLRI-Xavier School of Management, Jamshedpur
- Management Development Institute, Gurgaon
- SPJIMR, Mumbai
- TA Pai Management Institute, Manipal
- International Management Institute, Delhi
- Institute of Management Technology, Ghaziabad
- Institute of Rural Management, Anand
- IBS Business School, Hyderabad
- Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai
दोस्तों, जिस तरह से B.tech. करने के लिए India में सबसे best IITs है उसी तरह से MBA करने के लिए सबसे best हैं IIMs अगर किसी वजह से आप CAT pass नहीं कर पाते है तो आप इन top private colleges में से किसी भी एडमिशन ले सकते है लेकिन पैसे के चक्कर या लोगो के बहकावे में आकार अगर अपने कोई भी college select कर लिया तो आपकी degree किसी काम की नहीं रहेगी और आप job पाने के लिए भी परेशां होते रहेंगे.