क्या अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड स्लो है? क्या आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते हैं? अगर हा तो आप सही जगह है। क्योकी आज मैं आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाला हूं। जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं। साथ ही डाउनलोड स्पीड भी बढ़ा सकते हैं।
लेकिन जो ट्रिक्स आज मैं बताने वाला हूं। वो कोई सॉफ्टवेयर या टूल्स नहीं है बस कुछ सिंपल हाई स्पीड टेस्ट और नेटवर्क बैंडविड्थ टेस्ट है। जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इंटरनेट कनेक्शन बेहतर कर सकते हैं। तो चलते देखते हैं, कि कैसे हम अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की इंटरनेट स्पीड मैक्सिमम करते हैं।
इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे तारिको के बारे में जानकारी देने वाला हूं। जो आप सभी को पता होता है लेकिन आप उन्हें कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप इस्तेमाल करते तो आप अपने औसत इंटरनेट स्पीड को अधिकतम इंटरनेट स्पीड में कन्वर्ट कर पाते। वैसे भी आज कल हम सभी इंटरनेट कनेक्शन के लिए रिलायंस जियो का सिम या मोडेम यूज कर रहे हैं। तो हम फर्क नहीं पड़ता है कि इंटरनेट स्पीड लो है या हाई है। बस हमें फ्री में इस्तेमाल करने से मतलब है। लेकिन अगर आप रिलायंस जियो मोडेम या सिम का इंटरनेट स्पीड अपग्रेड करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। साथ ही एक-एक करके उन्हें भी लगाएं।
1. इंटरनेट कनेक्शन की गति जांचें और मूल कनेक्शन गति से तुलना करें
अगर आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ाना है। तो आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए। की आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कितनी है। इंटरनेट स्पीड टेस्ट के लिए आपको ब्राउज़र पर बहुत से सॉफ्टवेयर और ऐप मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।
जब आप अपने इंटरनेट कनेक्शन स्पीड टेस्ट पूरा कर ले। तो आप टेस्ट करें इंटरनेट स्पीड और असली इंटरनेट स्पीड। (जितने स्पीड के डाटा प्लान का अपना रिचार्ज लिया है) को कंपेयर करें। और चेक करें कि आपने जितने इंटरनेट स्पीड के लिए पैसे चुकाए हैं। उतना स्पीड आपको मिल रहा है या नहीं। अगर नहीं मिल रहा है। तो आप कस्टमर केयर या इंटरनेट प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करें।
2. मोडेम/स्मार्टफोन को टर्न ऑफ और टर्न ऑन करें
कभी-कभी होता है कि हम लगते हैं इंटरनेट यूज करते रहते हैं। और हम अपने मॉडम या स्मार्टफोन को 24 घंटे या उससे ज्यादा टाइम से स्विच ऑफ नहीं करते हैं। इसके वजह से भी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने मोडेम या स्मार्टफोन को एक नंगे रीस्टार्ट कर देते हैं। तो आपके मॉडम या स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ानी है।
3 वाईफाई की जगह ईथरनेट का यूज करें
अगर आप आपके पास राउटर है। तो आप इंटरनेट स्पीड अपग्रेड करने के लिए। वाईफाई कनेक्शन की जगह आप ईथरनेट का इस्तेमाल करें। आपको वाईफाई से अच्छी स्पीड मिलेगी। साथ ही कांस्टेंट स्पीड मिलेगा।
उदाहरण के लिए- अगर आप वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको रैंडम इंटरनेट स्पीड मिलती है। कभी 8एमबीपीएस और कभी 2एमबीपीएस का मिलेगा। लेकिन अगर आप ईथरनेट का इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आपको 8mbps का इंटरनेट स्पीड मिल रहा है। तो आपको केवल 8एमबीपीएस का स्पीड मिलेगा।
4. अपने नेटवर्क को सुरक्षित करें
मान लीजिए अगर आप वाईफाई रूट का इस्तेमाल करते हैं। और आप ने अपने वाईफाई पर पासवर्ड सेट नहीं क्या है। तो आपके वाईफाई नेटवर्क की जासूसी करके बहुत लोग आपके वाईफाई को इस्तेमाल करने लगते हैं। जिसके वजह से आपके राऊटर केएस इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में आप अपने वाईफाई राउटर में हमेशा एक स्टोर पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
5. मैलवेयर और वायरस स्कैन:
अगर आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन में मैलवेयर या वायरस है। तो इसकी वजह से भी आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में अगर आपको इंटरनेट स्पीड बूस्ट करना है। तो आप डेली बेसिस पर अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन को स्कैन करते रहे। स्कैन के लिए आप एंटीवायरस खरीदें का उपयोग करें।
6. ब्राउज़र कैश
जब भी आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं। तो वो एड्रेस अपने ब्राउज़र कैशे में सेव हो जाता है। ऐसे में जब आपका ब्राउज़र का कैश फुल हो जाता है। तो आपके इंटरनेट स्पीड पर इफेक्ट पड़ता है। साथ ही आपका ब्राउज़र भी हैंग करने लगता है। इसे इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए। आप अपने ब्राउज़र के कैशे को डेली क्लीन करें।
7. ब्राउज़र अपडेट करे
अगर आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन का ब्राउजर ओल्ड वर्जन का है। तो इसे भी इंटरनेट स्पीड डाउन हो जाता है। ऐसे में अगर आपको हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना है। तो आप अपने ब्राउजर को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें।
डाउनलोड स्पीड कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों कभी-कभी हमारे कोई डॉक्यूमेंट , फाइल, वीडियो, ऑडियो फास्ट डाउनलोड करना होता है। लेकिन किसी वजह से वो जल्दी डाउनलोड नहीं होता है। जिसके कारण से हमें कभी-कभी समस्या हो जाती है। लेकिन अब आपको परेशान करने की जरूरत नहीं है। माई आपको कुछ ट्रिक के बारे में बताने वाला हूं। जिसकी मदद से आप डाउनलोड स्पीड बूस्ट कर सकते हैं। लेकिन ये ट्रिक Wifi User के लिए है।
1. स्पीड टेस्ट डाउनलोड और अपलोड करें:
डाउनलोड स्पीड इम्प्रूव करने से पहले आप अपने नेटवर्क का डाउनलोड और अपलोड स्पीड टेस्ट करें। इसके लिए आप अपने पीसी में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें “ऑनलाइन इंटरनेट स्पीड टेस्ट” । साथ ही आप यहां से चेक कर सकते हैं। की आपके नेटवर्क का डाउनलोड और अपलोड कितना है। क्योकि इंटरनेट टेस्ट से पता चल सकता है। कि आपको अपने नेटवर्क कनेक्शन के हिसाब से प्रॉपर डाउनलोड स्पीड मिल रही है या नहीं।
2. डीएनएस सूचना खोलें:
आप अपने कंप्यूटर के वाईफाई सिग्नल पर माउस का “राइट बटन” दबाएं। “ओपन नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर” को ओपन करे। उसके खराब आप अपने कनेक्टेड वाईफाई नेटवर्क के ऊपर माउस का “लेफ्ट बटन” क्लिक करें। और “Properties” Option पर क्लिक करें। प्रॉपर्टीज से आईपीवी4 प्रोटोकॉल पर क्लिक करें।
निष्कर्ष
दोस्तो इंटरनेट स्पीड और डाउनलोड स्पीड को बढ़ाने के लिए। ये एक रियल ट्रिक है और अगर आप इसे फॉलो करेंगे। तो आपको अपने इंटरनेट स्पीड या डाउनलोड स्पीड में बदलाव देखने को मिलेगा।
नोट- जब भी आप किसी आईएसपी (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) का इस्तेमाल करके आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। तो आप इंटरनेट स्पीड टेस्ट जरूर करें। इसे आपको पता चलता है। की एक्टूले में इंटरनेट स्पीड कम कहा से है। आगर स्पीड टेस्ट में इंटरनेट की स्पीड उतनी नहीं आ रही है। जितने स्पीड के लिए आपने भुगतान किया है। तो आप आईएसपी से संपर्क करें। अगर इंटरनेट टेस्ट में स्पीड प्रॉपर आ रहा है। लेकिन आपके सिस्टम में स्पीड कम है। तो आप ऊपर दिए गए सारे टिप्स का इस्तेमाल करें।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | अगर इस पोस्ट के बारे में आपके पास कोई भी सुझाव या विचार है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे |