आज Internet या Mobiles में 80% से 90% Function, Apps English में होते है but हमारे देश अभी भी बहुत से लोग है. जिन्हें English के बारे में जानकारी नहीं है और वह केवल Regional Language जानते है. ऐसे में उनके लिए Smartphones Use करना बहुत मुश्किल हो जाता है, अगर किसी Phone में रीजनल Language दिया भी हो तो Apps English में ही होते है, जिसके वजह से बहुत से लोग Smartphones Use करने में comfortable नहीं होते है जिसके वजह से वह Trends Technology से नहीं जुड़ पाते है. लेकिन अब इन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि कुछ दिन पहले ही Indus OS Launch हुआ है. जो की India के सभी Regional Language (Hindi, Panjabi, Gujarati, Marathi etc.) Support करता है और इसके सारे App भी रीजनल language में ही बनाये गए है.
Indus OS Kya hai (क्या है)?
जैसे Android एक Mobile OS है उसी तरह Indus भी के Mobile Operating system(OS) है जो की India के 12 Regional Language को Support करता है. यह दुनिया का पहला ऐसा OS है जो किसी देश के Regional Language को Support करता हो इसके साथ Indus OS पर Supported सभी Apps भी Regional Language में ही बनाये गए है. जो की City से लेकर Village तक सभी Users को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
Indus OS Features:
किसी भी Operating System का जो Basic काम होता है वो होता है hardware & Software के बीच Connection establish करना और User को ऐसे Interface Provide करना जिससे वह System को आसानी से Operate कर सके. इसके बाद हर OS में कुछ Extra Features होते है जो उसे किसी दुसरे OS से Unique बनाते है. ऐसे ही कुछ Unique Features है Indus OS के, जो इसे Android, Windows, BB, iOS जैसे OS से अलग बनता है.
- Indus Swipe to Translate Text
- Faster & Smarter Typing
- Text-to-speech (All Regional Language Supported)
- Indus Messaging
- Hybrid Keyboard (All Regional Language)
- Smart UI & UX
Indus OS और बाकि के सभी OS में क्या अंतर है?
अभी तक उपर अपने जो पढ़ा Indus OS Review उसके अनुसार आपको समझ में आ गया होगा की Indus Mobile OS को Specially Regional Language को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसका पूरा Interface Android OS की तरह ही है और आपको Use करने में कोई फर्क नहीं मिलेगा एंड्राइड OS से Indus OS बिलकुल एंड्राइड जैसा ही है.
Indus OS को कैसे Download & Install करे?
दोस्तों, कुछ महीने पहले Remix OS Launch हुआ था उसे हम Download करके किसी भी Device में Install कर सकते है. But अभी तक ऐसे कोई Feature Indus OS में नहीं है. Company ने अभी इस Open Source सभी के लिए नहीं आया है. Indus OS केवल कुछ Selected Smartphone के साथ मिल रहा है.इस आप कही और से Download या Install नहीं कर सकते है. अगर आप Indus OS का use करना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में से कोई एक Smartphone Buy करना होगा.
- Swipe Elite Star
- Karban K9 Smart 4G
- Micromax Unite 4 Pro
अगर आप इसमें से कोई Smartphone Use करते है तो अपने Indus OS V2.0 का Experience किया होगा. जिस तरह Android OS के लिए सभी Apps Play Store पर मिलते है. इसी तरह Indus OS के लिए Apps Download करने लिए AppBazaar Website है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की Indus OS Kya hai (क्या है) ? मेरे विचार से यह OS उनके लिए ज्यादा Helpful है जो English Language के बारे में बिलकुल भी नहीं और वह केवल Regional Language के बारे में जानते है. इस OS की मदद से वह बहुत आसानी से Smartphone को बिना किसी की मदद के Use कर पाएंगे. इसके साथ Indus OS Store यानि AppBazaar.com पर सभी Regional language के साथ Apps मौजूद है. दोस्तों अगर आपके आस-पास कोई ऐसा इंसान है जिसे English के बारे में जानकारी नहीं और वह केवल Hindi, Marathi etc. भाषा में कोई एक जनता है. तो आप उसे ऐसे किसी Phone को Buy करने के लिए Suggest कर सकते है जिसमे Indus OS मिलता हो.