दोस्तों, Online Paisa Kamane के लिए आज मैं आपको Infolinks Monetization के बारे में बताने वाला हूँ, की कैसे आप Infolinks Monetization enable करके आप अपने Blog का Income बढ़ा सकते है.
इससे आपके Google Adsense Monetization पर कोई Effect नहीं पड़ेगा. और अगर आप Event Blogging करते है या आपके पास कोई ऐसा Website/ Blog है. जहा आप Movie, Songs, Video, Coupon, Documents Content Post करते है|
तो Infolinks Ads के द्वारा आप ज्यादे पैसे कमा सकते है. और Infolinks ads 2 या 3 में Approve हो जाता है, तो ऐसे में आपको गूगल Adsense की तरह इन्तेजार भी नहीं करना पड़ेगा|
इसको उसे करने के सबसे बड़ा फायदा ये है, की जैसे User Search करके आपके blog पर आता है. वैसे ही उसको Text Ads Show करता है|
For Example:- अगर आपके ब्लॉग पर कोई Visitor “Web Hosting Kya hai” Search करके आता है. तो उसको आपके Blog सभी Ads Web Hosting से Related ही मिलेंगे|
तो चलिए देखते है Infolinks क्या है..
What is Infolinks? (Infolinks क्या है)
Infolinks के Advertising Platfrom है, जो की Publisher & Advertiser दोनों के लिए Ad Solution Provide करता है| इसे बिलकुल Google Adsense जैसा तो नहीं कह सकते है. लेकिन कुछ हद तक यह Adsense जैसा ही है|
Google Adsense की तरह Infolinks में भी Target based ads Show करता है, जिससे CTR Increase होता है या कह लीजिये click ज्यादे आते है.
Infolinks एक अकेला ऐसा Ad Network आर्गेनाइजेशन है, जिसमे आपको केवल Text Ads देखने को मिलेंगे. यह आपके Post के Text को ही Ads में बदल देता है|
Infolinks का सबसे ज्यादे Use Event Blogging, Downloading Website में होता है.
Infolinks Blogger (Publisher) & Businessman (Advertiser) दोनों के लिए है,
अगर कोई Businessman अपने Product का Online Advertisment करना चाहता है, तो इसके लिए Infolinks आपके लिए बेस्ट option हो सकता है|
Hindi Blogger के Infolinks सबसे बेस्ट है, क्योकि Hindi Blog के लिए Google Adsense का CPC (Cost Per Click) बहुत कम होता है. ऐसे में अगर Blog पर Adsense के साथ Infolinks Ads भी लगा देते है|
तो Adsense के साथ-साथ Infolinks से Earning कर सकते है और ब्लॉग का Income Increase कर सकते है|
- Google Adsense को सही जगह लगाकर CPC कैसे बढ़ाये
Requirements for Infolinks Monetization:
आप सभी जानते है, Google Adsense को Approve कितने सारे Requirements पूरे करने होते है. But Infolinks में ऐसा कुछ नहीं है, इसके लिए बस आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए|
एक ऐसा ब्लॉग जिस पर कुछ पोस्ट हो और वह Running Condition में हो, बस इतना ही Requirement है Infolinks ads के लिए.
- Google Adsense Demonetization से कैसे बचे
Step to Make Money Online with Infolinks Monetization:
दोस्तों, Infolink Monetization Enable करने के लिए आपको बस केवल 3 स्टेप follow करने होंगे,
- Sign Up
- Get Code & Paste Into blog
- Make money
स्टेप 1:
Sign up करने के लिए, सबसे पहल Infolinks Website पर जाये और Signup पर click करे.
अब आप अपने ब्लॉग का Address enter करे (For example- www.techyukti.com) उसके बाद “sign up with email” पर click करे और अपने नाम, email, password दर्ज करके “Join” पर click करे
वैसे आप चाहे तो facebook account से signup कर सकते है,
स्टेप 2:
अब आप लॉग इन option पर click करे और अपना email address और password enter करके लॉग इन करे.
लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक Notification open होकर आयेगा| जिसमे लिखा होगा.
“आपका Application Process में है और जब आपका Application Approved हो जायेगा तो आपको Email send कर दिया जायेगा | तब तक आप 1-minute Integration process को Complete करे”
अब आप “1-minute Integration” पर click करे,
यहाँ पर आपको बहुत से Blogging Platform मिलेंगे जैसे की,
- WordPress
- Blogger
- Druple
- Joomla
इसके साथ आपको JS Code भी मिलेगा, इस Code को कॉपी करे और अपने Blog के code में </body> Tag के उपर Paste कर दे.
For Example- अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है, तो आप अपना account open करे और “Template” पर click करे. फिर HTML Code में सबसे नीचे जाये जहा </body> लिखा है| अब आप ठीक </body> के उपर इस code को paste करे.
स्टेप 3:
बस अब आप Infolinks Monetization Approvable mail आने तक wait करे, जैसे ही आपका account Approve होता है. अपने ब्लॉग पर Infolinks के द्वारा Earning start हो जायेगा|
Infolink Payment Terms & Condition के लिए यहाँ click करे.
Latest post-> Redmi Note 4 को कैसे खरीदे
इन्हें भी देखे,
- Blogging के बारे में पूरी जानकारी
- Adsense के बारे में पूरी जानकारी
- Online पैसा कमाने के लिए Unlimited Tricks
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Infolinks Monetization के बारे में बताया गया है. अगर आपके ब्लॉग पर google adsense CPC Low है, तो आप Google Adsense के साथ Infolinks ads को अपने ब्लॉग पर लगाकर ज्यादे पैसे कमा सकते है|
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है| तो आप हमें Comment जरुर करे,