अगर Instagram Reels Download करना हो, तो बस आप इंटरनेट पर सर्च करते है Instagram Reels Download और आपको कई सारे टूल्स मिल जाते है. जहाँ पर बस Reels का URL Paste करके वीडियो को डाउनलोड कर लेते है. लेकिन क्या अपने सोचा Instagram Reels Download Tool कैसे बनाये? ये कैसे केवल URL से वीडियो को डाउनलोड कर लेता है.
अगर नहीं सोचा तो कोई बात नहीं, हम यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल करने वाले है Instagram Tool और App Develop करने के बारे में. जिसमे हम Scratch से एक इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड App और वेबसाइट बनाने के प्रकिया को जानेंगे और साथ में कुछ ऐसे जानकारी साझा करेंगे जिससे कोई भी जो खुद के लिए ऐसे Tools बनाना चाहता है या बनवाना चाहता है. तो कैसे बना सकता है?
Instagram Reels Download Tool क्या है?
जैसा की इसका नाम है यह एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से इंस्टाग्राम रील्स पर published वीडियो को उनके URL द्वारा डाउनलोड कर सकते है. यह एक मोबाइल App हो सकता है या फिर Google Chrome पर चलने वाला Web Application website – Example के लिए Reels Download Website चेक कर सकते है.
ज्यादातर टूल फ्री में उपलब्ध होते है जिनका इस्तेमाल कोई भी यूजर बिना लॉगिन किये कर सकता है. इस तरह के टूल काफी पॉपुलर होते है क्योकि यूजर को यहाँ पर किसी तरह के सोशल या पर्सनल इनफार्मेशन शेयर नहीं करने पड़ते है.
इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड टूल का डिमांड कितना है?
इंटरनेट पर इस टूल का कितना मांग है इसका आईडिया आपको इस बात से लग जाना चाहिए, जो टूल Instagram Online Reels Download पर रैंक हो रहा है. उसका Monthly ट्रैफिक 44 मिलियन से ज्यादा है. जिसमे सबसे ज्यादा लोग यूनाइटेड स्टेट्स, ब्राज़ील और इंडिया में इस्तेमाल करते है. ऐसे में इस तरह का टूल वेबसाइट में स्कोप तो है.
Instagram Tools बनाने के लिए जरूरते (Requirements)
ऐसा तो है कोई भी आया और पोस्ट को पढ़ा उसके बाद जाकर अपने एक रील्स Downloader tool बना लिया, यही नहीं किसी भी काम को करने के लिए Skills, टाइम या पैसा किसी का किसी चीज़ की जरुरत होती है. ऐसे में अगर आपको रील्स Downloader tool बनाना है तो इसके कुछ जरूरते है. जिनको पूरा करना होगा क्योकि इसके बिना तो काम नहीं चलेगा.
एक डोमेन होना चाहिए
जैसा की आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है TechYukti.com डोमेन से आकर ऐसे ही रील्स डाउनलोड टूल को ऑनलाइन लोगो तक पहुंचाने के लिए एक डोमेन चाहिए। जो की आसानी से रिलेटेड हो आपके टूल के काम के हिसाब से, जैसा की एक डोमेन है Reelsdownload.one जिसको देखने मात्र से आप समझ गए होंगे की इसका इस्तेमाल रील्स वीडियो को डाउनलोड करने के लिए होता है.
तो ऐसा ही एक टॉप लेवल डोमेन खरीदना पड़ेगा और इस समय Namecheap पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। .com, .net जैसे टॉप लेवल डोमेन खरीदने पर तो इसको try कर सकते है. Get 50% Discount on Domain
एक होस्टिंग होना चाहिए
टूल के लिए एक होस्टिंग होना चाहिए लेकिन यह तय करेगा की डेटाबेस कौन सा Use करने वाले है अगर Microsoft SQL Server का इस्तेमाल कर रहे है. तो इसके लिए Windows hosting चाहिए अगर MySQL का Use कर रहे है तो इसके लिए कोई भी होस्टिंग चलेगा, ऐसे Hostinger एक सस्ता और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है शुरुआत के लिए क्योकि इसको केवल 3100 रुपये में पूरे एक साल के लिए खरीद सकते है और इसमें एक Free टॉप लेवल डोमेन भी मिल जाता है. तो ऐसे में शुरुआत करने के लिए एक यह एक बेहतर ऑप्शन होगा.
एक Programming Language की जानकारी होना चाहिए
टूल एप्लीकेशन बनाये जाते है कोड डेवेलोप करके ऐसे में अगर आपको इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने वाला टूल बनाना चाहते है. तो इसके लिए कम से एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी होना चाहिए जैसे की Java, ASP.Net, Python या PHP में से कोई भी कोई API Integration से लेकर वेबसाइट को डायनामिक बनाने तक सभी जगह पर प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल होता है.
अगर आपको किसी प्रोग्रामिंग के बारे में जानकारी नहीं है. तो इसके लिए ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है जहाँ से लर्न कर सकते है. कुछ इसमें से पेड कोर्स होंगे तो कुछ फ्री लेकिन इंटरनेट पर इनके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा और कई सारे ऐसे रिसोर्स मिल जायेंगे जहाँ से इसको सीखा जा सकता है. जैसा की Python के लिए Code With harry ने पूरा कोर्स फ्री में शेयर किया अपने YouTube channel पर,
अगर आप खुद से कोडन लर्न नहीं करना चाहते है तो इसके लिए दूसरा ऑप्शन है की एक डेवलपर Hire कर ले, इसके लिए बेस्ट ऑप्शन ऑप्शन है. हमारे टीम में ऐसे एक्सपीरियंस डेवलपर है जो की किसी भी प्रकार के टूल बनाने के लिए सक्षम है. तो ऐसे में अगर इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड टूल बनवाने के लिए डेवलपर Hire करना तो यहाँ से कांटेक्ट करे.
Instagram Third-Party API
इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड टूल बनाने के लिए API की जरुरत होता है. इसको भी दो तरीको से कर सकते है अगर डायरेक्ट API का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए इंस्टाग्राम से API access के लिए रिक्वेस्ट करके खुद से कोड करना होगा जो की एक रिस्की और टाइम लेने वाला प्रोसेस है. इसके लिए Rapid API से $5 से $10 पर मंथ में API मिल जायेगा
Instagram Reels Download Tool कैसे बनाये?
ASP.Net के माध्यम से कैसे रील डाउनलोड टूल बनाया जायेगा इसके बारे में सभी स्टेप्स यहाँ पर बताये गए है. जिनका इस्तेमाल करके कोई भी ये टूल बना सकता है.
Step 1: Set up the Development Environment
- Visual Studio इनस्टॉल करें: Visual Studio की नवीनतम वर्शन डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें।
- एक नया ASP.NET Project बनाएं: Visual Studio खोलें और एक नया ASP.NET वेब ऐप्लिकेशन प्रोजेक्ट बनाएं।
Step 2: Set up RapidAPI Account and Obtain API Key
- RapidAPI वेबसाइट पर जाएं (https://rapidapi.com/) और अकाउंट बनाएं अगर आपका नहीं है।
- RapidAPI मार्केटप्लेस पर उपयुक्त Instagram रील्स डाउनलोडर API खोजें। “Instagram Downloader” या “Instagram Reels Video Downloader” जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं।
- चयनित API की सदस्यता लें और RapidAPI द्वारा प्रदान की गई API कुंजी प्राप्त करें। यह कुंजी API को अनुरोध करने के लिए उपयोग की जाएगी।
Step 3: वेब ऐप्लिकेशन डिजाइन करें
- Visual Studio में अपनी ASP.NET प्रोजेक्ट खोलें।
- HTML और CSS का उपयोग करके यूजर इंटरफ़ेस का डिजाइन करें। एक फॉर्म बनाएं जिसमें Instagram रील्स URL के लिए एक इनपुट फ़ील्ड और डाउनलोड प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए एक बटन हो।
- डाउनलोड किए गए वीडियो को प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक तत्व जोड़ें या सीधे डाउनलोड लिंक प्रदान करें।
Step 4: Implement the Backend Functionality
- आपके प्रोजेक्ट में API संबंधित कोड संग्रहीत करने के लिए एक नया एपीआई फ़ोल्डर बनाएं।
- एक क्लास फ़ाइल जोड़ें, जैसे “RapidAPIHelper.cs,” जो RapidAPI service के साथ communication को हैंडल करने के लिए उपयोग होगी।
- क्लास के अंदर, एक method बनाएं जो प्रदान की गई API Key का उपयोग करके Instagram रील्स डाउनलोडर एपीआई को एक HTTP Request करने के लिए बनाई जाए।
- एपीआई से प्राप्त response को विश्लेषित करने के लिए उपयोग करें और डाउनलोड URL या किसी अन्य प्रासंगिक जानकारी को निकालें।
- अद्यतन URL का उपयोग करके रील्स वीडियो को डाउनलोड करने के लिए एक और विधि का अमल करें या सीधे डाउनलोड लिंक प्रदान करें।
Step 5: Integrate the Backend with the Frontend
- वेब फ़ॉर्म के लिए कोड-बिहाइंड फ़ाइल, जैसे “Default.aspx.cs,” को खोलें।
- बटन क्लिक कार्यक्षमता के लिए इवेंट हैंडलर को लागू करें।
- इवेंट हैंडलर में, उपयोगकर्ता द्वारा दर्ज किए गए Instagram रील्स URL को इनपुट फ़ील्ड से प्राप्त करें।
- RapidAPIHelper कक्षा से विधि को कॉल करें ताकि डाउनलोड URL या जानकारी प्राप्त की जा सके।
- प्राप्त किए गए URL का उपयोग करके वीडियो को प्रदर्शित करें या फ्रंटएंड में डाउनलोड लिंक प्रदान करें।
Step 6: Test and Debug
- Development environmentमें वेब ऐप्लिकेशन को चलाएं।
- Instagram रील्स URL दर्ज करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- सुनिश्चित करें कि वीडियो सही ढंग से प्रदर्शित हो रहा है या डाउनलोड लिंक उम्मीद के अनुसार काम कर रहा है।
- परीक्षण के दौरान उभरने वाली कोई भी समस्या को डीबग करें और उन्हें ठीक करें।
Step 7: Deploy the Web Application
- जब आपने ऐप्लिकेशन को ठीक से टेस्ट कर लिया हो, तो इसे अपनी पसंद के वेब सर्वर या होस्टिंग सेवा पर पब्लिश करें।
- सुनिश्चित करें कि necessary dependencies और API Key सही ढंग से Configure की गई हैं।
उम्मीद है की इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे बनाये? इसके बारे में पूर्ण जानकारी यहाँ पर दिया है. लेकिन जब कोडन एक्सपर्ट नहीं बनेंगे या किसी डेवलपर हो hire नहीं करेंगे तो इसको बना नहीं सकते है. ऐसे में यह प्रोसेस उनके लिए ज्यादा काम में आएगा जो की कोडन जानते है और प्रोसेस की तलाश कर रहे थे की कैसे कोड करके इंस्टाग्राम वीडियो downloader बनाये जाए. अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये
Nice information
sir, agar direct instagram api use kare to kya dikkat hai?