Instagram Threads Video कैसे download करे? इस सवाल का जवाब यहाँ पर मिलेगा कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है. जिससे किसी भी Instagram Threads Video को Download कर सकते है. अभी जो भी वीडियो पोस्ट किये जा रहे है उनको डायरेक्ट threads से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अगर किसी को Published वीडियो डाउनलोड करना है. जैसा की रील्स को डाउनलोड करते है तो इसके लिए कुछ तरीके है.
यहाँ पर Instagram Threads Download करने के इन्ही तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे क्योकि यह भले ही इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कनेक्टेड है. लेकिन जब वीडियो अपलोड हो रहे है तो वो बिलकुल अलग तरीके से URL generate कर रहा है. ऐसे में अगर सोच रहे है की Instagram Reels Downloader का इस्तेमाल करके इसको भी डाउनलोड कर सकते है.
तो ये पॉसिबल नहीं है. Instagram Threads video को download करने के लिए बिलकुल नए तरीके से इसे डाउनलोड करना होगा और यहाँ पर कुछ वीडियो डाउनलोड करने वाले तरीको के बारे में जानकारी दिया गया है.
Instagram Threads Video Download कैसे करे?
कोई भी Instagram Downloader वेबसाइट को try कर लीजिये कोई रिजल्ट नहीं मिलने वाला है. ऐसे में अगर किसी को Threads video download करना हो तो वो क्या करेगा? अभी तक बस एक या दो पोर्टल है. जो की ऐसे वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रहे है जहाँ से वीडियो को तुरंत डाउनलोड कर सकते है. ऐसे में जब भी आपको जरुरत हो केवल यही एक तरीका Instagram Threads Video Download करने के लिए और यह 100% Working है.
अब इंतज़ार नहीं हो रहा होगा तो देरी ना करते हुए सबसे जानते है की कैसे डाउनलोड करना है इंस्टाग्राम Threads Video को,
स्टेप 1. सबसे पहले Threads App पर जाए और वहां से उस वीडियो का URL कॉपी करे जिसको डाउनलोड करना चाहते है.
मुझे अपना एक वीडियो डाउनलोड करना था इसलिए मैंने ये कॉपी किया है. इसका URL कुछ इस तरीके से दिखता है जो की इंस्टाग्राम वीडियो यूआरएल से बिलकुल अलग है.
https://www.threads.net/t/CuY-A-Hs1hI/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Post by @shailesh_no1 View on Threads
स्टेप 2. यूआरएल कॉपी करने के बाद अब यहाँ पर क्लिक करके इस वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करे.
स्टेप 3. अब Threads वीडियो का यूआरएल यहाँ पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट करे.
स्टेप 4. पेस्ट करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर 3 dot पर क्लिक करे और डाउनलोड ऑप्शन को Choose करे video डाउनलोड हो जायेगा.
इस तरीके से केवल 5 स्टेप्स में किसी भी थ्रेड्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. बिना वॉटरमार्क के और अगर ये नहीं जानते यही की Instagram Reels Download कैसे करते है तो लिंक पर अभी क्लिक कर दो.
Instagram Threads Vs Reels Downloader
अभी हाल ही इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स लांच किया है इंडिया में और तब से लेकर यह खाशा चर्चा में है. इसके कई सारे विषय है और उनमे से एक है इंस्टाग्राम थ्रेड्स और रील्स वीडियो को डाउनलोड करना, लोगो का सवाल है क्या दोनों ऍप से वीडियो को एक ही वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है?
इस सवाल का जवाब बहुत सारे लोगो को लग रहा होगा की जब एक ही प्लेटफार्म से है. तो डाउनलोड भी एक वेबसाइट से हो जायेंगे, जब की ऐसा बिलकुल नहीं है. कोई भी यूजर जो वेबसाइट इस्तेमाल करता है इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए, उस वेबसाइट का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकता है थ्रेड्स वीडियो को डाउनलोड करने के लिए,
दोनों के यूआरएल में अंतर है ऐसे में जब एक ही वेबसाइट से दोनों को डाउनलोड करने की कोशिश किया जायेगा एक यूआरएल के लिए इनवैलिड यूआरएल का इशू आएगा.
क्या Threads App से वीडियो नहीं डाउनलोड किया जा सकता है?
जैसा की इंस्टाग्राम में फीचर मिलता है की यूजर अपने वीडियो को पोस्ट करने के बाद चाहे तो उसको फिर से डाउनलोड कर सकते है. लेकिन यह ऑप्शन Threads में नहीं मिलता है यूजर केवल वीडियो का यूआरएल कॉपी कर सकते है वीडियो को शेयर कर सकते है. लेकिन कभी उसको ऑफिसियल अप्प डाउनलोड नहीं कर सकते है.
आगे हो सकता है नई वर्शन अपडेट के बाद ऐसा कुछ फीचर इसमें add हो लेकिन अभी के लिए तो ये पॉसिबिलिटी कम दिख रहा है. ऐसे में जब तक ये अपडेट नहीं आ जाता तब तक पॉसिबल नहीं है.
उम्मीद करते है ये जानकारी पसंद आया हो यहाँ से आईडिया मिल गया हो की Instagram Threads Download कैसे करे? इसके लिए यहाँ पर पूरा प्रोसेस बताया गया है. जिसका इस्तेमाल करके कोई भी थ्रेड पर अपलोड वीडियोस को बस एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और ज्यादा लोगो को जानकारी मिल सके.