आज मैं आपको Internet Data Saver के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप Internet Use करते समय अपने Internet Data Save करना चाहते है. तो आप इसे जरुर पढ़े, दोस्तों, आज हर कोई किसी ना किसी तरीके से Internet का Use करता है. चाहे कोई अपने Smartphone पर Facebook, Twitter, Instagram, YouTube चलने के लिए हो या Laptop पर कोई काम करने के लिए. तो ऐसे में अगर आपके पास Wifi की सुविधा नहीं है, तो आपको Internet Data के लिए MB या Speed के हिसाब से Payment करना पड़ता है. जो की एक अच्छे खाशे Internet User के लिए हर महीने का Charge बहुत ज्यादे हो जाता है|
मुझे पता है, इस समय आपके दिमाग में आ रहा होगा की मैं तो Jio SIM use करता हूँ. मुझे Internet Data Saver का क्या काम है| लेकिन आप सभी को ये भी पता होगा की Jio में हमें केवल 1GB ही High Speed Data मिल रहा है.
1GB Data ख़तम होने के बाद Jio से आप शायद ही कोई Web Page Open कर पाए. तो ऐसे में या Trick jio User के लिए भी उतना जरुरी है. जितना Non-jio User के लिए जरुरी है|
क्योकि अगर आप Internet Data Saver का Use करते है, तो आप Jio के 1GB High Speed Data को ज्यादे समय तक use कर पाएंगे| या अगर आप किसी और Operator के द्वारा Internet का use करते है. तो आप अपना Mobile Data Save कर सकते है.
तो चलिए देखते है..
Internet Use करते समय Data कैसे Save करे?
आजकल लगभग सभी प्रकार के Android Phone में बहुत अधिक Data खपत हो रहा है। कई नए नए Apps अधिक Data खपत करते हैं और नए Version के लिए लगातार Update का Notification आता रहता है.
दूसरी ओर, Video Streaming भी काफी पॉपुलर हो गया है और Facebook और Instagram आदि Apps के साथ भी Video को Integrate कर दिया गया है। इन सभी कारणों से Android Phone में Data का कम उपयोग करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. दिन प्रतिदिन Data Pack महंगे होते जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप अधिक Data Usage पर अंकुश नहीं लगाते हैं तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसलिए आज इस पोस्ट में हम Data Save करने के तरीके के बारे में बताएंगे। यदि आप इन तरीके का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने अन्य कामों के लिए Data बचा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं.
वैसे तो Play Store & Internet पर आपको बहुत से ऐसे Tools मिल जायेंगे| जिनके द्वारा आप अपने Smartphone, Laptop पर Internet use करते समय Data Save कर सकते है.
लेकिन मै आपको जिस Trick के बारे में बताने वाला हूँ, वह बहुत ही सिंपल है…
#1- Chrome पर Data कैसे Save करे:
Internet Data Saver by Google Chrome के helps से आप Chrome Browser पर Internet Use करते समय अपना Internet Data Save कर सकते है| Chrome Internet Saver आपका 60% तक Internet Data Save कर सकता है|
Smartphone में Internet Data Saver Enable करने के लिए आपको Chrome Browser के Setting में जाना होगा| वहा से आप Internet Data Saver का Option Enable कर सकते है|
PC के लिए आपको Chrome Data Saver का Extension Add करना होगा| Data Saver Extension Enable करने के बाद आप Laptop पर Chrome Browser Use करते समय 60% Data Save कर सकते है.
- Add Data Saver Extension
#2- Facebook & WhatsApp Use करते समय Data Save कैसे करे:
Facebook में आपको Data Saver का Option मिलता है. जिसको Enable करके आप Internet Data को Save कर सकते है| या फिर अगर आपको ऐसा लगे की Facebook Data Saver को Enable करने के बाद Photo, Video, Text बहुत ज्यादे Compress हो जा रहे है|
तो ऐसे में आप जब Facebook पर कोई विडियो या फोटो बिना Compression के देखना हो, तो आप उस समय Data Saver को Disable कर दे.
WhatsApp में आपको केवल Call Function में Data Saver का Option मिलता है| ऐसे में WhatsApp Internet Data Saver का Use आप केवल Call के Time कर सकते है|
लेकिन अगर आप Mobile Data का Use कर रहे है, तो आप खुद WhatsApp Data को Save कर सकते है| जैसे की…
अक्सर आप अपने WhatsApp में Auto- Download Feature को Enable करके रखते है. जिसके वजह से आपके WhatsApp पर आने वाले सभी Video, Image Automatic Download हो जाते है और इनमे से बहुत से Video या Image आपके किसी काम के नहीं होते है|
तो ऐसे में अगर आप Auto-Download Feature को Disable कर देंगे, तो कोई भी Multimedia file automatic download नहीं होगा| जिस भी Video, Image को download करना है उसे आप Manually Download करके बहुत से Mobile Data को Save कर सकते है.
यहां कुछ प्रभावी तरीके दिए गए हैं जिनके मदद से Mobile Data बचाया जा सकता है।
Android phone में Data कैसे Save करें?
- Set Data Usage Limit
Daily के लिए एक Data Usage Limit setup करना कोई कठिन काम नहीं है। यदि आप अपने Android phone में Data Usage Limit set कर देते हैं और Automatic Disconnection का विकल्प चुनते हैं तो Data Limit खत्म होने के बाद आपका Network Automatically Disconnect हो जाएगा।
- App Background Data को प्रतिबंधित करें
कुछ App स्मार्टफोन का इस्तेमाल न होने पर भी Mobile Data की खपत करते रहते हैं। हर App को हर समय Background Data का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए Setting>> Data Usase में जाकर आप देख सकते हैं की कौन सा App आपका कितना Data खपत कर रहा है। यदि आप Restrict Apps Background Data ऑन कर देते हैं तो ये Apps तभी Mobile Data का खपत करेंगे जब आप Application on रखेंगे।
- Use Data Saver in Chrome
यदि आप Browsing के लिए Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि Google Chrome में एक सुविधा है जो Data की खपत को काफी कम कर सकती है। इसके लिए आपको बस Chrome खोलना है, 3-dot menu button पर टैप करें और settings चुनें। Data saver पर क्लिक करें। इसके बाद आप Chrome के द्वारा उपयोग होने वाले 50% Data बचा सकते हैं।
- केवल WiFi networks से ही Apps update करें
जब App Auto Updates Settings on रहता है तो अपडेट आते ही वे Auto update हो जाते हैं। इसके वजह से आपका बहुत सारा डाटा खत्म हो जाता है। इसलिए हम सलाह देंगे की आप तभी Apps को Update करें जब Wi fi connected हो। Auto update off करने के लिए बस Google Play Store खोलें और Menu icon पर टैप करें। उसके bad Setting विकल्प को हिट करें और फिर “Auto update Apps” बटन का चयन करें। उसके बाद Auto-update apps over WiFi only विकल्प का चयन करें।
- Use Mobile Version Websites
Browser का Mobile Version तेजी से लोड होता है और अच्छी तरह दिखाई भी देता है। इसके विपरित अगर आप Desktop version का उपयोग करते हैं तो उसमें बहुत से अतिरिक्त Widgets and floating Ads दिखते हैं जिसके कारण अधिक Data खपत होता है। अतः हम आपको सलाह देते हैं कि आप Mobile Version का इस्तेमाल करें।
नोट: दोस्तों और भी ऐसे बहुत से App & Trick है, जिसके द्वारा आप अपने Mobile data को Save कर सकते है और उसे ज्यादा समय के लिए Use कर सकते है| जैसे की…
- YouTube के लिए आप YouTube GO का Use कर सकते है|
- Play Store पर आपको बहुत से Data Back App मिल जाते है| जिनके द्वारा आप Internet Use करते समय खर्च होने वाले Data में से कुछ Data वापस पा सकते है|
इन्हें भी देखे,
- How to Reset Android Phone Without Deleting Data
- कंप्यूटर से Dateted Data को free में Recover कैसे करे
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Internet Data Saver के बारे में बताया गया है. इन सभी Trick के द्वारा आप Internet Use करते समय 40%-60% Data Save कर सकते है| जो Future में आपको काम आ सकते है. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट के बारे में आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें comment करना ना भूले.