अपने internet पर online searches में ऐसे जरूर देखे होंगे की ये है internet से पैसे कमाने का आसान तरीका, इन तरीको से आप बिना कुछ किये लाखो कमा सकते है. लेकिन क्या आपको लगता है की बिना कोई काम किये आप पैसे earn कर सकते है? शायद लगता हो और मुझे भी लगा इसलिए मैंने internet से पैसे कमाने के लिए एक blog बनाया और उसपर केवल article publish करता रहा चुकी मैंने यह तरीका internet पर मौजूद एक make money online tutorial से देखा था.
तो इसलिए मैंने blog पर केवल article publish किये और कोई काम नहीं किया – अब मुझे internet से जो कमाई हुयी उसका income report आप खुद देख सकते हैं.
internet Income report देखने के बाद भी अगर आप सोचते है की बिना काम किये, बिना smart & hard work किये आप online तो क्या कही से पैसे नहीं कमा सकते है और आज का ये Internet से पैसे कैसे कमाए? full Hindi guide उन्ही के लिए जो मेहनत करने में विश्वास रखते है और सभी tips को समझकर उन पर काम करना चाहते हैं.
Internet से पैसे कमाने के तरीके
अगर आप पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में जानते हैं लेकिन अगर आप फिर भी पैसे नहीं earn नहीं कर पा रहे है. तो ऐसे में आप ये ना समझे की वह तरीका गलत है, आप खुद गलत है क्योकि आप उस तरीके का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है.
चुकी Blog, YouTube और Affiliate सबसे common तरीके हो गए है बिना investment पैसे कमाने के लिए और इसके बारे में आपको internet पर ठोस जानकारी मिल जायेगा. इसलिए हम यहाँ पर कुछ ऐसे internet make money tips के बारे में बात करेंगे जो की थोड़ा अलग है. इनके लिए आपको इंतजार नहीं करना होगा
आप जिस दिन से internet se paise kamane ke tarike का इस्तेमाल करेंगे आपको earning मिलना start हो जायेगा और month end में जैसा अपने काम किया है. आपको उसी हिसाब से income report मिल जायेगा.
1. Content Writer
Content internet का backbone हैं online आप जो भी काम करते है वो काम एक content के सहारे ही होता है. एक experienced और skilful content writer हैं तो आप month में 50000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये हर महीने कमा सकते है.
मैंने ऐसे बहुत से content writers के साथ काम किया है जो की हर word के लिए 75ps से लेकर 1rs तक charge करते है और हर दिन कम से कम 2000 से 3000 words लिखते हैं.
Upwork जो की इस समय सबसे top freelancer website हैं. आप वहा पर चेक कर सकते है की एक standard content की कीमत कितना होता है और writer किस तरह से income करता है.
Upwork की तरह एक और website हैं जो की beginner के लिए बहुत famous है यहाँ से content writer केवल 500 words content के $150 तक earn कर लेते है.
ऐसे में अगर आप एक content writer और आप किसी specific topic जैसे की Technology. entertainment, Review, Business इत्यादि, में interest रखते है तो आपके ये internet platform एक customer पाने का एक माध्यम हो सकते है. कंटेंट राइटिंग में आपको अलग मुकाम तक ले जा सकते हैं और आप घर बैठे internet के माध्यम से हर महीने कम से कम 50000 रुपये कमा सकते हैं.
Content Writing Work कैसे पाए?
अगर आप content writing करते हैं और अपने Upwork जैसे freelancing जैसे websites पर profile भी बना लिया है और आपको काम तो मिलता है लेकिन regular नहीं मिलता है.
ऐसे में आप एक portfolio बनाये जिसमे अपने experience और work के बारे में बताये और साथ अपना contact detail add करे और फिर ऐसे companies का list बनाये जो की content writing service offer करती हैं आप उन websites inquiry form, email और other contact माध्यम से उस company तक पहुंचे अपने work और experience के बारे में बताये.
Starting में हो सकता है आपको थोड़ा struggle करना पड़े लेकिन अगर आपके proposal को 1 या 2 कंपनियों से accept कर लिए और आपको काम देने लगे तो आप घर बैठे internet के माध्यम से content work से लाखो earn कर सकते है.
2. Offering Services:
Internet के माध्यम से customer तक पहुंच कर services offer करना online marketing एक बेहतरीन उपयोग है businesses organic और paid online promotion के माध्यम से customer तक पहुंचते है और फिर उन्हें अपने services offer करते है. जैसा की UrbanClap website और app इस्तेमाल करके आप कोई भी service book कर सकते है example – Home cleaning, bathroom cleaning इत्यादि.
लेकिन ये तो बड़े लेवल की बात हो गयी अगर आपको ऐसी सर्विसेज offer करना है तो इसके लिए पूरी company setup करना होगा शायद आप ऐसा सोच रहे है.
इस PPC ad में आ देखिये की जो की Windows Installation support $238 में दे रहा है. हो सकता है अपने भी अपने बहुत से दोस्तों के computer में windows install किया हो बिलकुल फ्री में.
अगर आपको किसी भी field में अच्छी जानकारी है तो आप individual level पर ही उससे related service offer कर सकते है और internet से आसानी से पैसे कमा सकते है.
आपके अंदर skill है तो आपको बस लोगो तक पहुंचना होगा service देने के लिए और Internet के माध्यम से आप घर बैठे पूरी दुनिया के customers से connect हो सकते है और अपने services को उन तक पंहुचा सकते है.
But अगर आपके पास promotion के लिए budget नहीं है और आप के पास skill तो हैं लेकिन आप customer तक नहीं पहुंच पा रहे है तो ऐसे में आप किसी internet mediator का सहारा ले सकते है.
जैसे की अगर आप Salon expert हैं but आप के पास budget नहीं है business setup और promotion करने में तो आप
- UrbanClap
- HouseJoy
जैसे platform के साथ जुड़कर सर्विसेज ऑफर कर सकते है इससे आपका income तो बढ़ता जायेगा और साथ में अलग-अलग customer एक साथ जुड़ सकते है. जो की service के लिए फायदेमंद होगा
3. Selling Products
Private sector लापरवाही और government sector skill के हिसाब से job ना हो पाने के कारण लोग छोटे-बड़े business की तरफ रुख कर रहे है. बहुत से ऐसे लोग है जो की printed t-shirt, Cup, wallpaper जैसे product बनाकर sell करते है और monthly अच्छा income कर लेते है.
बहुत से small business ऐसे छोटे-छोटे business को केवल offline ही execute करते है और एक area में ही होते है. लेकिन अगर आप ऐसे छोटे business को start करते है और उसे Internet की सहायता से bulk customer तक पहुंचते है तो आप Sell 200% increase हो सकता है और आपका income 300% तक increase हो सकता है.
अगर आपके पास छोटा सा business setup करने के लिए भी investment नहीं है फिर आप interest रखते है और internet business के power को समझते है तो आप Meesho जैसे business और affiliate का मदद ले सकते है. इसमें कोई limit नहीं है आप जितना product sell करेंगे आप month end में उतना ज्यादा income करेंगे
Bewkoof.com ऐसे business के लिए सबसे अच्छा example है जिनसे छोटे से शुरुआत की और पूरे देश में जाना जाता है. Internet इतना powerful है की आज के समय में जितने भी दुनिया के सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति है उसमे से 90% internet business से जुड़े है.
दोस्तों, हमने यहाँ पर बात किया Internet से पैसे कमाने के कुछ नायब और नए तरीकों के बारे में अगर आप नहीं जानते है की Internet से पैसे कैसे कमाये? और बिना Blogging किये बिना YouTube video बनाये आप किस तरीके से पैसे earn कर सकते है. अगर आप self dependent बनाना चाहते है तो आपके लिए ये सभी make money tips बहुत helpful होंगे और अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप कमेंट में जरूर लिखे.