DL (Driving Licence ) Renew in India – क्या आपका DL expire हो गया है? आप इसे फिर से renewal करना चाहते है तो आपके लिए यहाँ पर विस्तार से जानकारी मिलेगा की driving license online review कैसे करा सकते है? इसके साथ इस process से जुड़े तमाम जरुरी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे.
आज के समय में new driving licence बनवाना आसान नहीं है ऐसे मे अगर आपके पास पुराना expired कोई DL हो तो उसे आप आसानी के साथ online renew करा सकते है. वैसे में हमारे देश में एक ड्राइविंग लाइसेंस की तय सीमा है. अगर वयक्ति की उम्र 30 से कम है तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस 40 साल होने तक वैलिड होगा और अगर 30 से 50 साल के बीच में तो इसकी validity 10 साल होता है.
इसके साथ और भी बहुत से कारण हो सकते है जिसकी वजह से आपको एक दूसरे diving licence की जरुआत पड़ सकती है जैसे की कही खो जाने या चोरी हो जाने पर भी आपको एक DL issue करना होगा.
आईये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से समझते है और इसमें सबसे पहले जानते है की
DL (Driving Licence) Renew कैसे होता है?
अगर आपका driving licence किसी भी वजह से expire हो गया है और आप उसे renew करना चाहते है तो इसके लिए आपको फिर से थोड़ा charge देना होगा और फिर online renewal application submit करना होगा फिर जानकर आपका DL renew होकर आपको मिल जायेगा.
Online DL renewal application submit करने से पहले इसके बारे में कुछ जरुरी बातें,
- फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा लेकिन आपको एक बार RTO office जाना होगा.
- Driving Licence renew या किसी भी तरह के change के लिए आपको 400 रुपये fee pay करना होगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस दोबारा से renew करने के लिए आपके पास फोटो, सिग्नेचर और आधार कार्ड होना आवश्यक है.
- RTO Office जाने के लिए ऑनलाइन appointment खुद से आप बुक कर सकते है.
यहाँ पर आपको कुछ आसान से स्टेप्स में बताया गया है की कैसे आप online DL renew कर सकते है.
स्टेप 1. ब्राउज़र पर open करे https://parivahan.gov.in/parivahan
स्टेप 2 . Home पर जाकर ‘Driving Licence Related Service‘ जहा पर लिखा हो क्लिक करे.
स्टेप 3. अब यहाँ पर बहुत से option देखने को मिलेंगे उसमे से DL services नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 4. DL services में जाने पर आपको पता लग जायेगा किस-किस तरह के काम के लिए आप DL renew करा सकते है और फिर आप continue पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर अपना डिटेल दर्ज करे जैसे की DL number, category और date of birth
स्टेप 6. डिटेल दर्ज करके बाद जैसे ही proceed button पर क्लिक करेंगे आपको पुराण Driving Licence देखने को मिल जायेगा.
स्टेप 7. अब फिर से एक बार आपको अपना State, RTO और pin code दर्ज करके proceed पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 8. इस पार्ट में आपको online driving licence से जुड़े कुछ पर्सनल जानकारी देना होगा जैसे की मोबाइल नंबर, एड्रेस और दूसरे इनफार्मेशन इस सब को भरने के बाद प्रोसीड करे.
स्टेप 9 .अब जैसे ही आप नेक्स्ट स्टेप में जायेंगे अपने सामने पूरा डिटेल होगा जिसमे आपको बॉक्स में से सेलेक्ट करना होगा की आप ड्राइविंग लाइसेंस में क्या-क्या अपडेट करना चाहते है.
स्टेप 10. जैसे ही आप Renew DL सेलेक्ट करके आगे बढ़ते है आपको एक declaration फॉर्म मिलता है captcha के साथ उसे कन्फर्म करना है फिर सबमिट कर देना है.
Payment process
ये सब सबमिट करने के बाद आपका application number generate हो जायेगा और आपको एक यहाँ से form A मिलेगा जिसे डाउनलोड करना है और खुद से भरना है. फॉर्म भरने के बाद आप को बस डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है जैसा new driving licence बनवाने के लिए करते है ठीक उसी तरीके से फिर आप नेक्स्ट प्रोसेस में जानकारी fee payment कर सकते है. Driving Licence renewal charge 400 रुपये है और इससे आप UPI, Debit card किसी भी माधयम से pay कर सकते है.
Book Appointment
ये सब करने के बाद आपको फिर एक appointment date book करना होगा testing के लिए और चुकी अपने Payment और form submit कर दिया है तो आपको application number दर्ज करके अपने हिसाब से appointment date select करना होगा. जिस दिन आप date book कर रहे है उसी दिन आपको अपने पुराण driving licence लेकर RTO office जाना है और वहा से चीज़े क्लियर होने के बाद आपको पोस्ट के माध्यम से नया ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा.
Appointment book करने के बाद आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा
क्या Driving Licence Renewal करते समय Test देना होगा?
इसका कोई एक तय तरीका नहीं है लेकिन आपको एक बार आप RTO office जाना होगा और अगर अपने पहले किसी और bike, car के लिए अपने लिया था और renewal करते समय आप किसी और कार, बाइक के लिए करा रहे है तो आपको test देना होगा.
India में ड्राइविंग लाइसेंस कब expire होता है?
ये मान के चलिए अगर आप आप 30 साल के कम उम्र के है तो आपका लाइसेंस 40 साल की उम्र तक वैलिड रहेगा और फिर आपको उसे renew कराना होगा और अगर आपका उम्र 30 से 50 के बीच में है तो 10 साल के लिए वैलिड रहेगा और 60 साल के ऊपर वालों के लिए 5 साल तक वैलिड रहता है.
दोस्तों इस तरह से आप online driving licence renewal के लिए apply कर सकते है और अगर आपको नाम, पता, फोटो या कोई भी update DL में कराने है तो आप इस तरीके से करा सकते है. उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये.