आज हम जानेंगे की Inverter और Non inverter AC क्या होते है? और दोनों में क्या अन्तर होता है? यह एक छोटा सा सवाल है लेकिन इसके बारे में बहुत से लोगो को सही जानकारी नहीं हैं की Inverter AC vs Non Inverter AC कौन सा सही रहेगा? Delhi,Rajasthan, Uttar Pradesh जैसे जगह पर कभी-कभी पारा 50C तक पहुंच जाता है और ऐसे में धीरे-धीरे AC की demand upper class के लोगो से लेकर middle class के लोगो तक पहुंच गया है. लेकिन अभी भी consumers को technical चीज़ो के बारे में सही जानकारी नहीं है की कौन सा AC उनके घर के लिए सही साबित हो सकता है और क्यों?
अगर पंखा खरीदना हो या cooler खरीदना है तो आसान हैं लेकिन अगर किसी middle class व्यक्ति को AC खरीदना हो तो उसे वह बहुत से important बातों को ध्यान में रख कर खरीदता है. जैसे की
- AC कितने price तक होना चाहिए।
- कितने Star का होना चाहिए।
- दिन में कितने घंटे इस्तेमाल करना हैं.
अगर आप AC का इस्तेमाल दिन में 1 या 2 घंटे करने वाले है तो आप किसी भी brand और कोई भी AC खरीद सकते है क्योकि इससे आपके budget पर ज्यादा effect नहीं पड़ेगा लेकिन अगर आपको दिन 10 से 12 घंटे AC का इस्तेमाल करना है तो आपको AC के brand और rating के साथ-साथ अपने electricity bill को भी ध्यान में रखना होगा और ऐसे condition ये tips आपके लिए सबसे बेहतर है.
Inverter और Non inverter AC क्या होते है?
Normal or Non inverter AC के बारे में जानते है लेकिन inverter AC को लेकर छोटा सा confusion बहुत से लोगो में देखने को मिला है. अगर कोई पहली बार AC खरीदने जाता है बिना इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल किये तो उसे Inverter AC के मतलब समझ में आता है की एक ऐसा AC जो की Inverter battery से भी चलाया जा सकता है.
लेकिन Inverter AC का concept बिलकुल अलग है,
जब भी किसी AC एक निश्चित Temperature जैसे की 18c, 20c या 25c पर set करने on किया जाता है तो उसका compressor room को उस निश्चित temperature पर लाने के बाद बंद हो जाता है और भी जैसे ही room का temperature increase होता है compressor फिर से start हो जाता है.
यह सभी Non-inverter ACs में होता है.
लेकिन Inverter ACs में ऐसा नहीं होता है इनमे जब भी AC को किसी निश्चित temperature पर set कर दिया जाता है और compressor room को उस निश्चित temperature पर लाने के बाद बंद नहीं होता है. Compressor धीरे-धीरे चलता रहता है और जैसे ही room का temperature कम होता है यह अपना performance बढ़ा कर room temperature को maintain कर लेता है.
Inverter AC vs Non Inverter AC Hindi:
अगर आप पहली बार AC खरीदने जा रहे है तो आप को दोनों के बीच का difference पता होना चाहिए तभी आप बेहतर AC खरीद पाएंगे और electricity bill save कर सकते है.
अपने train engine को जरूर देखा होगा अगर वह किसी station पर खड़ा होता है तो उसे बंद नहीं किया जाता है क्योकि अगर engine बंद करके फिर से start किया जाता है. तो उसमे diesel ज्यादा खर्चा होता है और ये process सभी engines के लिए होता है चाहे वो diesel engine या electric,
अगर आप Non-inverter AC खरीदते है तो उसमे compressor ON और OFF होता रहता है और इससे AC electricity ज्यादा consume करता है और इससे आपका electricity bill ज्यादा आता है.
जबकि Inverter ACs में compressor बंद नहीं होता है जिसकी वजह से AC कम electricity consume करता है और ऐसे आप बिजली बचा सकते है.
अगर आप daily 10 से 12 hour इस्तेमाल करते है तो आप inverter AC के माध्यम से साल में 30% बिजली बचा सकते है जबकि आपको non-inverter में ऐसा फायदा नहीं होगा.
अगर आप market में ये सोच कर जा रहे है की 5 star AC लेना और अगर आप एक non -inverter 5 star AC खरीदते है तो आप उससे अच्छा एक 3 star inverter AC खरीद ले इससे आपको benefit होगा और आप पैसे बचा पाएंगे.
AC का Electricity Bill कितना आता हैं?
AC में 1 टन, 2 टन का क्या मतलब होता है? और इसमें Star rating क्या होते हैं? इसके बारे में हमने पहले भी बात किया है और हमने ये जान लिया है की Electricity units को bill में कैसे convert करते है? अब अगर अपने घर में AC लगा लिया है तो उसका monthly electricity bill कितना आएगा? इसके बारे में भी आप जानना चाहेंगे.
India में अलग-अलग state का electricity unit rate अलग-अलग हैं ऐसे में सभी states के लिए एक निश्चित bill amount बता पाना असंभव है लेकिन हम कुछ technique और AC electricity bill calculator की मदद से ये आसानी से पता कर सकते है की आपके AC का monthly bill कितना आएगा.
हम एक example के माध्यम से समझते है की ACs का monthly बिजली बिल कितना आता है?
मान लीजिये आपके पास एक एक 2 टन 3 star AC हैं जो की 1700 से 1800 watt power के साथ आता है यानि करीब 1.7kw Per hour power consume करता है.
अगर आप दिन में 10 hour के लिए AC का इस्तेमाल करते है तो
power consumption = 10*1.7 kwh
power consumption =17kwh
Electricity per unit का rate अलग-अलग state के हिसाब से अलग-अलग होता हैं मान लीजिये अगर यहाँ पर Rs.5 रुपये Per unit charge किया जाता है.
AC 1 month electricity bill = 17*5 = 85 रुपये per day
AC 1 month electricity bill =85*30=2550 रुपये per month
इसी तरह आप अपने area के charge के हिसाब से बिल calculate कर सकते है और पता कर सकते है कितने watt या ton का ac आपके लिए सही होगा और आपके घर को ठंडा कर देगा
दोस्तों, Inverter vs non-inverter AC के बारे में बहुत कम लोगो जानकारी रखते है और अगर आप सही तरीके से market में AC buy करते है. तो आप एक बेहतर AC खरीद पाएंगे और electricity bill भी बचा पाएंगे. उम्मीद है आपको tips पसंद आया हो और आपको खरीदारी करते समय इससे कुछ benefit मिल सके अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप comment में जरूर लिखे