Newspaper एक mobile app आते है जिसके माध्यम से daily latest news कोई भी पढ़ सकता है लेकिन एक student जो की Bank, Railway, SSC, CGL या किसी दूसरे PSUs exams का तैयार कर रहा है वो newspaper केवल जरुरी जानकारी के लिए पढ़ता है और जो current affairs, जरुरी घटनाओ से जुड़ा जानकारी होता है उन्हें सेव करके रखना चाहते इसलिए हम यहाँ पर बात करने वाले की कैसे Newspaper pdf download कर सकते है?
The Hindu newspaper pdf download करना हो या फिर किसी भी पॉपुलर Hindi और English newspaper का pdf version download करना हो आप केवल उन्ही information को pdf में convert करके डाउनलोड कर सकते है जो की आपके लिए जरुरी है और हम आपको बताएँगे की कैसे आप mobile और computer दोनों जगह पर पीडीऍफ़ बना सकते है.
जो भी लोग government job preparation करते है उनके लिए newspaper पढ़ना बहुत जरुरी होता है क्योकि इससे उन्हें ताज़ा जानकारी मिलता है जैसे की सविंधान में कोई संशोधन किया गया, किसी बड़े पद पर किसी की नियुक्ति हुयी है, या फिर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कोई समझौता कोई अपडेट हो सबके बारे में जानकारी रखना होता है.
Newspaper PDF Download कैसे करे?
Newspaper pdf download करने का दो मुख्य कारण पहला की आपको एक बार डाउनलोड करके पूरा newspaper offline पढ़ना है और दूसरा आप date के हिसाब से newspaper को subject की तरह save रखते है ताकि आपको exam preparation में help मिल सके.
वैसे तो अगर आपको News full form के बारे पूरी जानकारी चाहिए तो इसके बारे में हमने पहले बात किया है और अब आप अगर
- Hindustan Times
- Times of India
- Th Hindu
- The Indian Express
- Economic Times
- Dainik Jagaran
जैसे सभी प्रमुख्य न्यूज़ पपेरों को डाउनलोड करके offline सेव करना चाहते है तो इसके लिए आप यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है.
नार्मल तौर पर आप ऑनलाइन किसी भी news website को open करके आप Ctrl + P key के माध्यम से आप pdf बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको हर एक पोस्ट यानि पेज एक-एक करके बनाना होगा जो की बहुत कठिन काम है और mobile पर यह काम तो बहुत ज्यादा ही कठिन है. ऐसे में अगर आप book pdf की तरह पूरे पेपर को डाउनलोड करना चाहते तो आप इस tricks का इस्तेमाल करे.
Step to Download Latest Newspaper PDF Free:
स्टेप 1. गूगल पर सर्च करे Newspaper PDF online
Google पर आपको newspaper.online और epaperdownload.xyz नाम की website है और इसी तरह और भी बहुत से site जहा पर newspaper pdf download करने को मिल जाता है. इसके साथ और भी websites है लेकिन उनमे से बहुत paid है जहा पर आपको हर एक डाउनलोड के लिए पैसे देने होंगे.
स्टेप 2. Newspaper select करे
यहाँ पर बहुत से न्यूज़ पेपर मिलते है जैसे की The Hindu, Hindustan times, Times of India जैसे बहुत से Hindi और English पेपर मिलते है. जिस भी पेपर का आपको डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे.
स्टेप 3. Date select करे
हम सभी जानते है पेपर डेली नए आते है ऐसे में आपको हमेशा latest newspaper pdf download कर सकते है लेकिन अगर आप को किसी पिछली डेट का न्यूज़ पेपर भी चाहिए तो आपको यहाँ से मिल जायेगा और आप date सेलेक्ट करके back date का पेपर भी डाउनलोड कर सकते है.
स्टेप 4. न्यूज़ पेपर पीडीऍफ़ डाउनलोड करे
Date select करने के बाद आप न्यूज़ पेपर डाउनलोड कर सकते है आपको नए से लेकर पुराना कोई भी न्यूज़ पेपर मिल जायेगा जो की कम्पलीट पीडीऍफ़ में होगा और ऑफलाइन जिसे पढ़ा जा सकता है.
Newspaper PDF के फायदे
- अगर आप ऑफलाइन epaper free में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस तरीके से मिल सकता है.
- आप हर दिन का पेपर अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सेव कर सकते है.
- PDF डाउनलोड करके पेपर के सभी जरुरी जानकारी जो की अपने एग्जाम के लिए हेल्पफुल होगा ऐसे इनफार्मेशन सेव कर सकते है.
- ऑनलाइन आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह का न्यूज़ पेपर मिल जायेगा जिसे आप बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते है.
- hardcopy न्यूज़ पेपर को संभाल कर रखना आसान नहीं होता है लेकिन आप ePaper कही पर आसानी के साथ सेव कर सकते है.
- सभी पेपर को अगर आप चाहे तो Google drive पर folder बनाकर आसानी से सेव कर सकते है.
दोस्तों क्या आप newspaper pdf free download करना चाहते है? क्योकि यहाँ पर जिस तरीके के बारे में बताया है उससे आप The Hindu, Times of India, Economic times, financial times, the mint, Dainik Jagaran जैसे किसी भी अख़बार का ऑनलाइन फाइल डाउनलोड कर सकते है बस एक क्लिक में और आसानी से उसे सेव कर सकते है.
उम्मीद है आपके यह जानकारी हेल्पफुल रहा हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.