NMIMS Full Form है Narsee Monjee Institute of Management Studies और यह एक मैनेजमेंट कॉलेज है. जो की आज के समय में NMIMS result और रैंकिंग के लिए फेमस है. जिसकी वजह से हर एक मैनेजमेंट स्टूडेंट जो की MBA करना चाहते है तो NMIMS Admission Application फॉर्म भरना चाहते है. तो ऐसे में ऐसी क्या खाश बात यही इस कॉलेज में जो की इतना फेमस हो गया है.
NMIMS के कैंपस देश के कई सारे बड़े शहरो में है जिसमे से बेंगलोरे, मुंबई और पुणे सबसे ज्यादा मशहूर है. इसकी शुरुआत 1981 में हुआ था और ताकि यह देश के युवाओं के क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कर सके. ऐसे में यहाँ पर हम इस कॉलेज के बारे में बहुत सी जानकारी शेयर करने वाले है जैसे की NMIMS के फाउंडर का नाम? यह किस तरह के एजुकेशन के लिए फेमस है? और कैसे कोई MBA के लिए अप्लाई कर सकता है इसमें.
NMIMS के बारे में
1981 में जब देश में Industrialisation तेजी के साथ बढ़ रहा था तो कुछ कम्पनीज के ओनर्स को लगा की एक ऐसा इंस्टिट्यूट होना चाहिए जो की क्वालिटी मैनेजमेंट एजुकेशन प्रोवाइड करे. ताकि प्रोफेशनल जॉब करने वाले लोग मिल सके और यह वही समय था जब देश में B.Tech और दूसरे तकनीक और प्रोफेशनल कोर्स का डिमांड बढ़ रहा था.
Shri Vile Parle Kelavani Mandal (SVKM) ने तय किया वो देश में मैनेजमेंट कॉलेज ओपन करेंगे और वही से शुरुआत हुआ NMIMS जिसका फुल फॉर्म है Narsee Monjee Institute of Management Studies और यह पिछले करीब 40 सालों क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कर रहा है. जब इसकी शुरुआत हुआ था तो इस कॉलेज को केवल 4 फैकल्टी और 40 स्टूडेंट के साथ MBA कोर्स की शुरुआत हुआ.
NMIMS का सबसे बड़ा काम्प्लेक्स मुंबई के वीले पार्ले में है जो की 5,50,000 sq feet में है. इस समय इसके 17 से ज्यादा कॉलेज है और 17000 students पढ़ाई करते है जिनको पढ़ाने के लिए 700 से ज्यादा एक्सपीरियंस फैकल्टीज है.
NMIMS फुल फॉर्म क्या है?
जैसा की हम शुरुआत में ही जानकारी हासिल करे चुके है इसका पूरा नाम Narsee Monjee Institute of Management Studies और लोगो के बीच या इंटरनेट पर यह फेमस दो निक नाम से है.
- NMIMS
- Narsee Monjee
बहुत सारे लोगो को लगता है ये दोनों अलग अलग कॉलेज के नाम है. जब की ऐसा नहीं है तो आगे से जब कोई दोनों में से कोई नाम बताये तो समझ जाईये की यह स्कूल दोनों नाम से जाना जाता है.
Narsee Monjee Institute किसके तरह के एजुकेशन के लिए फेमस है?
टाइटल में हम MBA के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है. तो समझ जाईये यह मैनेजमेंट studies के लिए सबसे ज्यादा फेमस है और इसका कारण भी है. क्योकि इसको बनाया ही गया था मैनेजमेंट के लिए, भले ही आज यहाँ ओर Engineering, Science के भी कोर्स देखने को मिलते है. लेकिन सभी बड़े कॉलेज न्यूज़ पोर्टल, एजुकेशन पोर्टल जैसे की Siksha.com और दूसरे इसको,
मैनेजमेंट के लिए बेस्ट मानते है. अगर इंटरनेट पर सर्च करेंगे nmims ranking mba तो आईडिया मिलेगा यह मुंबई का नंबर one MBA कॉलेज है और पूरे देश में इसको 22 रैंक मिला है. ऐसा करियर launcher पोर्टल का रिपोर्ट है.
Ranking body | Rankings |
NAAC | A + ( with 3.59 CGPA) |
NIRF 2021 | 22 ( Private MBA); 14 ( Pharmacy); 55 ( University) |
MHRD | Category 1 University |
Global International Accreditation | AACSB |
Business STudy | 10 ( MBA/ PGDM) |
India Today | 2 ( BBA) |
क्या आप जानते है? देश में बेस्ट MBA College का नाम
NMIMS MBA का फीस कितना है?
MBA में कॉलेज के पास 1200 सीट है और इसके लिए दो साल का फीस करीब 7 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच होता है. इसके फीस के बारे में शिक्षा एजुकेशन पोर्टल पर जानकारी साझा किया गया है. जहाँ पर कई सारे स्टूडेंट इसके फीस और एजुकेशन को लेकर अपने रिव्यु में भी शेयर किये है.
Duration | 2 years |
Selection criteria | NMAT by GMAC + WAT + GD & PI |
Total no. of MBA courses | 8 |
Total fee | INR 7 lakh to INR 11.95 lakh |
Total seats | 1,200 |
Brochure 2023 | Download |
NMIMS के लिए Apply कैसे करे?
जैसा की यह देश के टॉप MBA कॉलेज के लिस्ट में आता है. तो ऐसी में इसमें एडमिशन पाना भी आसान नहीं होता होगा इसके लिए पहले NMAT by GMAC + WAT + GD & PI जैसे टेस्ट में स्कोर करना पड़ता है. उसके बाद ही जाकर इस स्कूल में एडमिशन मिल पाता है. क्योकि यहाँ क्वालिटी एजुकेशन बनाये रखने के लिए क्वालिटी स्टूडेंट को ही सेलेक्ट किया जाता है.
अगर को जो MBA करना चाहता है इस कॉलेज से तो उसके लिए कुछ प्रोसीजर है. जिसके बारे में इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दिया गया है. साथ में वीडियो गाइड भी मिल जाता है. जैसे की अगर किसी को MBA करना है HR से तो इसके लिए एप्लीकेशन का प्रोसेस कुछ इस तरीके से होगा.
रिक्वायरमेंट्स देखने से शायद आपको लगे की किसी अच्छे कॉलेज से 50% से ग्रेजुएशन होना चाहिए और क्या, लेकिन जब एक्चुअल प्रोसेस में जायेंगे एडमिशन के तो समझ आएगा इसमें एडमिशन पाना आसान नहीं है. इस समय कॉलेज एडमिशन के लिए लोग अप्लाई कर रहे है. ऐसे में आप इच्छुक है इसमें पढाई करने के लिए तो यहाँ दिए लिंक से जाकर अप्लाई करे.
FAQs About NMIMS
प्रश्न: NMIMS Mumbai क्या है?
उत्तर: NMIMS Mumbai Narsee Monjee Institute of Management Studies को दर्शाता है, जो मुंबई, भारत में स्थित एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। यह विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की पेशकश करता है जो कई विषयों पर प्रदान किए जाते हैं।
प्रश्न: NMIMS Mumbai में लोकप्रिय कोर्स क्या हैं?
उत्तर: NMIMS Mumbai में विभिन्न लोकप्रिय कोर्सेज पेश किए जाते हैं, जिनमें बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.Com), बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B.Tech), बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des), बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (B.Pharm) आदि शामिल हैं।
प्रश्न: NMIMS Mumbai में प्रवेश के लिए मैं कैसे आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: NMIMS Mumbai में प्रवेश के लिए आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा जो प्रवेश पोर्टल पर बताई गई होगी। विशेष आवश्यकताएं और प्रक्रियाएं आपके आवेदित कोर्स पर निर्भर कर सकती हैं।
प्रश्न: NMIMS Mumbai में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
उत्तर: NMIMS Mumbai में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड विभिन्न कोर्सेज पर अलग-अलग होते हैं। सामान्यतः स्नातक कार्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होती है। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए, आमतौर पर संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है। विशेष पात्रता आवश्यकताओं के बारे में जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या प्रोस्पेक्टस की जांच करना सलाह दी जाती है।
प्रश्न: NMIMS Mumbai में प्रवेश की चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: NMIMS Mumbai में प्रवेश की चयन प्रक्रिया आमतौर पर प्रवेश परीक्षा के एक संयोजन के माध्यम से होती है, जिसके बाद समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार होता है। विश्वविद्यालय अपनी खुद की प्रवेश परीक्षाओं जैसे NMAT (MBA कार्यक्रमों के लिए) और NPAT (स्नातक कार्यक्रमों के लिए) आयोजित करता है। अंतिम चयन उम्मीदवार की इन चरणों में प्रदर्शन पर आधारित होता है।
प्रश्न: NMIMS Mumbai में शुल्क संरचना क्या है?
उत्तर: NMIMS Mumbai में शुल्क संरचना कोर्स और प्रोग्राम स्तर पर भिन्न होती है। विशेष कार्यक्रमों की शुल्क संरचना के बारे में विवरण के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना या संपर्क करना शुल्क संरचना के बारे में सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए सलाह दी जाती है।
प्रश्न: NMIMS Mumbai क्या छात्रों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं?
उत्तर: NMIMS Mumbai अपने छात्रों के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमें सुसज्जित कक्षाएं, आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेल क्षेत्र, होस्टल आवास, कैफेटेरिया, Wi-Fi कनेक्टिविटी और छात्र क्लब और संगठन शामिल हैं। कैंपस शिक्षा और समग्र विकास के लिए एक अनुकूलात्मक वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
प्रश्न: NMIMS Mumbai में प्लेसमेंट सेल है क्या?
उत्तर: हाँ, NMIMS Mumbai में एक विशेष प्लेसमेंट सेल है जो छात्रों को स्थानिक्रमण और अंतिम स्थान निर्धारण में सहायता प्रदान करता है। विश्वविद्यालय की अग्रणी कंपनियों और संगठनों के साथ सहयोग होता है, जो स्थानांतरण प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है। प्लेसमेंट सेल प्री-प्लेसमेंट टॉक्स का आयोजन करता है, भर्ती अभियानों का आयोजन करता है और छात्रों को पेशेवर योग्यता प्राप्त करने में मदद करने के लिए करियर परामर्श प्रदान करता है।
प्रश्न: NMIMS Mumbai क्या एक मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त संस्थान है?
उत्तर: हाँ, NMIMS Mumbai एक मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त संस्थान है। यह राष्ट्रीय मान्यता मंडल (NBA) द्वारा मान्यता प्राप्त है और प्रतिष्ठित संगठनों जैसे भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) और एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स एसोसिएशन ऑफ़ बिजनेस (AACSB) के सदस्य है।
उम्मीद करते है NMIMS Full Form और इसके कॉलेज से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी मिला हो यह एडमिशन का समय है. अपने लिए सही कॉलेज चुनने का यही मौका जो की आपके करियर को अच्छे मोड़ तक ले जा सके. तो ऐसे में चुनिए बेहतर मैनेजमेंट कॉलेज और इसके बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में शेयर करिये साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर