Telegram App Hindi- आप इसके बारे में बख़ूबी जानते होंगे यह WhatsApp की तरह एक messaging application है जो Mobile,desktop और web तीनो format के लिए उपलब्ध है. जितने तेजी से इसने Indian market में अपना जगह बनाया है लगता है अब Telegram Ban भी India में उतनी तेजी के साथ होगा.
Telegram download करने के बाद India में इसका इस्तेमाल chat करने से ज्यादा marketing और file sharing के लिए हो रहा है. इसके 1.5GB file size support feature की वजह Telegram App video sharing का सबसे बड़ा hub बना गया है India में,
यहाँ तक कुछ Video file ऐसे में भी है जो की आपको internet पर किसी और source पर मिलेगा ही नहीं है. लेकिन ये सब बातें अलग है Telegram India में ban(बैन) होने वाला है इस बात से शायद आप मे से बहुत से लोगो को प्रॉब्लम हो सकता है.
क्यों Telegram Ban होगा इंडिया में?
अगर किसी company से कोई लगती हो जाता है या वह लोगो को गलत काम करने का chance देते है. तो इसके वजह से उन्हें कानून के घेरे में आना पड़ता है और Facebook Data Leak Scandal इसके सुबूत है.
ऐसे में और बहुत से Internet और software companies के साथ data और privacy को लेकर problems होते है जिनकी वजह से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
Telegram के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है telegram app install करने के बाद इसके features security का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे है.
Telegram Hindi guide में हमने बात किया है की इसके features WhatsApp से कही बेहतर और secure हैं.
Secret Chat: Telegram में एक feature secret chat जिसमे message को end-to-end encrypt किया जाता है यानि एक high secure तरीका है किसी से बात करने का और इस मैसेज को forward भी नहीं किया जा सकता है.
Group & Channel:
Telegram group और channel दो ऐसे features है जिसकी वजह से इसने India में अपनी पकड़ मजबूत बनायीं हैं. आप सभी जानते होंगे WhatsApp group में केवल 256 लोगो को जोड़ा सकता है और अगर इससे अधिक लोग हुए तो दूसरा Group बनाना पड़ेगा.
जबकि Telegram group में एक साथ एक ही ग्रुप में करीब 2 लाख लोगो को जोड़ा जा सकता है जो की WhatsApp से कही ज्यादा है. इसके साथ WhatsApp broadcast की तरह इसमें telegram channel का एक feature है जिसमे unlimited लोग जुड़ सकते है और इसके लिए आप Public link भी बना सकते है.
इन link के माध्यम से कोई भी आपके channel के साथ जुड़ सकता है और Hindi movies download Telegram channels इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है.
Telegram Ban In India:
Russian encrypted messaging app Telegram might be in huge trouble in India https://t.co/oY6hjD3kwm
— Republic (@republic) October 5, 2019
Features शानदार है और users को ज्यादा से ज्यादा बड़ा group बनाने में फ़ायदा मिलता है Telegram ने लोगो की Privacy के साथ-साथ messaging app से कुछ आगे के सोचा और इसीलिए यह WhatsApp का सबसे बेहतर alternative बन पाया.
लेकिन क्या फायदा?
Telegram channels India में उपयोग बहुत से ही गलत तरीको से किया जा रहा है. इसके जो सबसे अच्छे features हैं वही इसके लिए सबसे बड़ी कमज़ोरी बनते जा रहे है.
बहुत से users है जो इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते है और साथ में ऐसे बहुत से Users है जो इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते है और इसी वजह से हो सकता है India में Telegram Ban कर दिया जाये.
- बहुत से channels ऐसे है जहा पर latest movies, web series का piracy किया जाता है. इससे entertainment industries को बहुत नुकसान होता है और किसी भी तरह piracy करना illegal भी है.
- कुछ जगहों पर तो इसका इस्तेमाल pornography content फ़ैलाने के लिए भी हो रहा है.
Kerala high court ने central government से अपील की है की Telegram encrypted messaging को India में प्रतिबन्ध लगाया जाये.क्योकि Telegram का इस्तेमाल कथित तौर पर abuse video और terrorism video promote करने के लिए हो रहा है.
National Law School of India University, Bengaluru के एक छात्र ने Kerala court से अपील किया था की Telegram का इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों के अश्लील videos फ़ैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहा हैं और अनियांत्रित रूप से आगे बढ़ रहा है.
इसके बारे में पूरा अपडेट Economics times पर छपा है आप देखे सकते है.
Online privacy & social media content को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले से ही कुछ बदलाव करना चाहता है और इसपर Kerala High Court की ये अपील Telegram पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में अगर अपने कोई ऐसा Channel बनाया है या कोई ऐसा कमा करते है जो की कानून की नज़र में गलत है तो आप इसे तुरंत बंद कर दे.
दोस्तों, Social Media का इस्तेमाल सही तरीके से करे और ऐसा करने की सलाह दुसरो को दे वरना वो समय दूर नहीं जब आपको Facebook Account बनाने के आधार Card सबमिट करना होगा और आपको limited features के साथ काम चलना पड़ेगा
Telegram App features अच्छे है और आप इनका इस्तेमाल सही तरीके से करे और और भी अच्छा हो जायेगा अभी Kerala High court के अपील पर central government क्या फ़ैसला लेगी ये तो आने वाला समय बताएगा।
हो सकता है Telegram India में Ban हो जाये या हो सकता है WhatsApp की तरह इसमें भी कुछ limitation लगाया जाये