iPhone 12 launch हो गया है और कोई iPhone 12 price, design और camera के बारे में जानना चाहता है अगर आप भी iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max & iPhone 12 Mini pricing और specifitions के बारे में जानकारी चाहते है तो बने रहे हमारे साथ और हम आपको बताएँगे इस latest iPhone के बारे में डिटेल से अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इसे एक बार आपको जरूर देखना चाहिए.
जब भी iphone launch होता है सबकी निगाहे उसके features, specifications और price पर ही रहती है हर कोई यही जानना चाहता है की Apple ने इस बार क्या नया लांच किया है और इस बार फ़ोन कितना प्राइस होगा iphone 12 को लेकर भी लोगो का expectation भी यही लेकिन हो सकता है आपको इस बार बहुत सारा changes ना देखने को मिले.
iPhone 12 Price List India
हम सभी जानते है की कभी भी Apple एक single phone launch नहीं करता है इसके साथ बहुत सारे variant होते है फ़ोन के अलग-अलग versions होते है और इस बार तो list कुछ ज्यादा लम्बी है. यहाँ पर हम पहले कुछ new iphone 12 variant के price देख लेते है फिर हम इसके specifications के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
- iPhone 12 mini 64GB storage: Rs 69,900
- iPhone 12 mini 128GB storage: Rs 74,900
- iPhone 12 mini 256GB storage: Rs 84,900
- iPhone 12 64GB storage: Rs 79,900
- iPhone 12 128GB storage: Rs 84,900
- iPhone 12 256GB storage: Rs 94,900
- iPhone 12 Pro 128GB storage: Rs 1,19,900
- iPhone 12 Pro 256GB storage: Rs 1,29,900
- iPhone 12 Pro 512GB storage: Rs 1,49,900
- iPhone 12 Pro Max 128GB storage: Rs 1,29,900
- iPhone 12 Pro Max 256GB storage: Rs 1,39,900
- iPhone 12 Pro Max 512GB storage: Rs 1,59,900
इतने सारे variant के साथ लांच हुए है और इनका India में price 69,900 रुपये से शुरू होता है और 1,59,900 रुपये तक जाता है. जो की इसके पिछले फ़ोन से करीब 20000 रुपये ज्यादा है. Price तो इतना ज्यादा है तो आईये देख लेते है इसमें आपको specifications क्या-क्या मिलेंगे? और फ़ोन के साथ आपको क्या-क्या मिलेगा?
iPhone 12 Pro & Pro Max Specifications:
iPhone केवल थोड़े-थोड़े changes करके एक new variant बनता है और इसमें आपको storage size के हिसाब से तो बहुत versions देखने को मिलेंगे और जी Mini है उसके बारे में जानकारी हासिल करने का कोई फायदा नहीं क्योकि अगर कोई customer iphone 12 experience करना चाहता है तो इसके लिए pro या pro max में से ही कोई बेहतर रहेगा.
जो की सबसे बड़ा अंतर है और आप इसी से pro और pro max के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है वो हो दोनों का display pro में आपको 6.1‑inch जबकि pro max में 6.7‑inch का display मिलेगा. चुकी डिस्प्ले size में अंतर है तो इनके features में भी अन्तर होगा 2532×1170-pixel resolution at 460 ppi आपको pro में देखने को मिलेगा और 2778×1284-pixel resolution at 458 ppi आपको pro max में
दोनों फ़ोन में आपको A14 Bionic chip, Next‑generation Neural Engine देखने को मिलेगा जो की Apple का latest processor है और इसका performance अभी तक सबसे बेहतर है इसमें कोई शक नहीं है.
दोनों में आपको 12MP + 12MP + 12MP का triple camera मिलेगा और आप इसके MP पर मत जाईये अभी तक iphone camera सबसे best camera system में से एक है. क्योकि इसके साथ इतने features होते है जिसके बारे में अपने कभी सुना भी नहीं होगा और इसका पूरा डिटेल देखना है तो आप Apple की official वेबसाइट पर ही देखे.
Battery तो आपको 3210 mAh की मिलेगा इससे ज्यादा नहीं मिल सकता है और यह 30 minute में 50% तक charge किया जा सकता है. Company के हिसाब से आपको इसमें 17 hours तक video playback मिल जायेगा और अगर आप online video देखते है तो यह 11 hours तक होगा.
Apple Face lock के बारे में आप सभी जानते ही है यह अभी तक का सबसे अच्छा Face lock और unlock feature है इसके लिए आपको TrueDepth camera को enable करना होगा फिर आप आराम से फ़ोन को फेस से लॉक कर सकते है.
जैसा की कुछ समय पहले ही Apple ने कुछ नए update अपने पुराने phones के लिए release किये थे आपको वो सभी इसमें देखने को मिलेगा जैसे की Tap to screenshot, control location tracking और app information ये तीनो बहुत ही कमाल के features है.
iPhone 12 Design:
Design में में कुछ खाश change आपको देखने को नहीं मिलेगा अगर आप इसका पुराना 11 इस्तेमाल करते है तो आपको इसमें बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिखयी देगा यहाँ पर आ खुद ही देख सकते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको iPhone 12 pricing के बारे में जानकारी मिल गया हो यह फ़ोन उन लोगो के लिए है जो की Budget की चिंता नहीं करते है. अगर आप आपके पास limited budget है फ़ोन के लिए तो आप यहाँ से top smartphones 2020 list check कर सकते है. यहाँ पर आपको अच्छे camera और specifications वाले phones मिल जायेंगे और अगर आप iPhone 12 price और specifications के बारे में कुछ शेयर करना चाहते है तो कमेंट में जरूर लिखे.