iPhone X face emoji अभी सबसे Latest Emoji Feature है जो की अभी Android Message में add नहीं हुआ है. ऐसे में अगर आप अपने android phone पर iPhone x face emoji जैसा अपने चेहरे का emoji create करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है, यहाँ पर एक ऐसे website & App के बारे में बताया गया है. जिसके help से iPhone X emoji android phone पर भी बना सकते है.
WhatsApp Messenger पर बहुत से तरह के Emoji दिए गए है. लेकिन WhatsApp या android phone में कोई ऐसा Feature नहीं है. जिससे अपने Face का Emoji create किया जा सके. ऐसे में अगर किसी User को अपने Face का Emoji Create करना है तो उसे Third-party App या Website का help लेना होगा.
Emoji kya hai (क्या है)?
Emoji एक Japanese word(emozdi) से बना है. यह एक ideogram और Smileys की तरह Electronics Message और Web page में use किया जाता है. आज के समय में किसी भी Phone Message का एक Important हिस्सा Emoji होते है और कुछ Word & Filling को केवल emoji send करके बताया जा सकता है.
iPhone X Face Emoji Android phone par kaise Banaye(पर कैसे बनाये)?
Messaging के लिए Emoji बहुत Popular है, इसलिए सभी Phone Brand & Social Networking sites. समय-समय पर नए-नए Emoji add करते रहते है. इस बार जब iOS 11 के साथ iPhone 8 और iPhone X Launch किया गया. तो इसके साथ Apple ने iOS 11 Feature में Face & Voice Recognition Feature वाला Emoji add कर दिया और यह emoji iPhone Users के बीच बहुत popular है.
ऐसे में Android app Developers कहा पीछे रहने वाले है भले ही Face & Voice Recognition Emoji Android phone में inbuilt ना दिया हो लेकिन Google app store पर बहुत से ऐसे apps मिल जायेंगे. जो की iPhone X face emoji android phone पर बना सकते है. इन्ही में एक Popular app है.
Emoji Maker: इस App को अभी September 2017 को launch किया गया है और इसे अभी 1 million से ज्यादा लोगो ने Download कर लिए है और यह बिलकुल iPhone X Emoji Android phone पर Create कर सकते है. Emoji Maker App में Face & Voice Recognition Feature भी दिया गया है.
बहुत से Users अपने Photo को Emoji में Convert करना चाहते है और उसे अपने दोस्तों को Message में send करना चाहते है ऐसे में उनके लिए Luxand Website एक Best Emoji Maker Web Application है. इस Website के help कोई भी अपने Face का Animated emoji create कर सकते है और उसमे तरह के Emotions set कर सकते है.
दोस्तों, Emoji Maker Android App बिलकुल iPhone X Emoji Android Phone में Create कर सकते है. अगर Face Animated Emoji Create करना चाहते है तो आप Luxand Website सबसे Best emoji Maker Web Application है. आप इन दोनों tool का use करे अगर अपने दोस्तों Latest Emoji Share करे और iPhone X Emoji Android Phone create करे . Hope आप सभी को यह Tips पसंद आया हो और आपके लिए helpful रहा हो, अगर कोई सवाल या सुझाव है तो Comment जरुर करे.