IQOO Neo 7 Phone Review in Hindi – चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Vivo के सब-ब्रांड IQOO ने पीछे साल भारतीय बाज़ार में अपना मिडरेंज फ्लैगशिप फ़ोन IQoo Neo 6 को लांच किया था. इस फोन को पिछले साल काफी लोगो ने पसंद किया था और इसी को देखते हुए IQoo ने अपना नया मिडरेंज फ्लैगशिप फ़ोन IQoo Neo 7 को चीनी मार्केट में लांच कर दिया है. इस फोन को 16 February के दिन भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जायेगा.
IQOO Neo 7 पहला ऐसा स्मार्टफ़ोन बन जाता है जिसमे आपको Mediatek Dimensity 8200 का प्रोसेसर मिलता है| IQoo के फ़ोन ज़्यादातर गेमिंग के लिए जाने जाते है, हालांकि IQoo के कैमरा भी काफी कमाल के होते है. IQoo ने हमेशा से ही अपने फ़ोन में काफी पॉवरफुल प्रोसेसर देता आ रहा है. आइये जानते है आज के इस पोस्ट IQoo Neo 7 Review, IQoo Neo 7 Specifications और IQoo Neo 7 Price के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
IQoo ने इस बार अपने नए फ़ोन IQOO Neo 7 में कुछ नए बदलाव किये है. इस फोन को खासकर Gamer के लिए बनाया गया है और यह फ़ोन एक मिड-रेंज फ्लैगशिप फ़ोन है जो 30,000 रुपये तक आता है. इस फ़ोन में आपको MediaTek का बिलकुल नया प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलने वाला है तथा इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है जिसका मेन प्राइमरी कैमरा 64MP का होने वाला है. इस फ़ोन के कुछ डिटेल्स तथा फीचर भारत में लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए है| आइये जानते है उन सभी फीचर के बारे में.
IQoo Neo 7 Specifications
Camera | Rear Camera- 64MP (OIS)+2MP (Depth)+2 MP (Macro), Front Camera – 16 MP |
Processor | Mediatek Dimensity 8200 (4 nm) |
Screen | 6.78 inches, FHD+ AMOLED Display |
Battery | 5000mAh Li-Ion Battery |
RAM | 8GB LPDDR5X |
Storage | 128 UFS 3.1 |
Connectivity | 5G |
Charging Capacity | 120W Fast Charging |
IQoo Neo 7 Key Features
IQOO Neo 7 में आपको 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है. इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर का कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे आपको 64MP (OIS)+2MP (Depth)+2MP (Macro) इसका मेन प्राइमरी कैमरा OIS के साथ आता है तथा इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर Samsung GW3 सेंसर के साथ आता है.
बात करे इस फ़ोन की Front Camera की तो इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है| IQOO Neo 7 में आपको MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है जो अपने आप में काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है| इस फ़ोन में आपको 5000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है जो 120W के Fast Charging को सपोर्ट करता है| साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको HDR10+ का सपोर्ट मिलता है|
IQoo Neo 7 Design & Built
बात करे IQOO Neo 7 की डिजाईन की तो यह फ़ोन लगभग इस सीरीज के पिछले स्मार्टफ़ोन IQOO Neo 6 के जैसा ही लगता है, हालाँकि यह फ़ोन एक बड़ा डिस्प्ले वाला फ़ोन है लेकिन यह फ़ोन काफी लाइट वेट है| बात करे इसके लुक की तो जब आप इस फ़ोन को देखते है तो यह फ़ोन देखने में बिलकुल प्रीमियम लगता है| अगर बात करे इस फ़ोन की प्रोटेक्शन की तो इस फ़ोन का Back साइड और इसके Side Frame, Plastic का बना हुआ है, लेकिन इसका डिजाईन Matte Finish के साथ आता है| इसमें कोई सक नहीं है की इस फ़ोन का डिजाईन काफी हद तक प्रीमियम लगता है|
इस फ़ोन का पिछला हिस्सा Curved Back डिजाईन के साथ आता है जिसे आप बहूत आसानी से अपने हाथो में पकड़ सकते है| IQoo Neo 7 दो कलर ऑप्शन Interstellar Black और Frost Blue में आता है| दोनों फ़ोन के कलर काफी अच्छा लगता है और Matte Finish होने के कारण इसमें आपको ज्यादा Fingerprints नहीं देखने को मिलते है.
फ़ोन के दाहिनी ओर में आपको Power Button और Volume Rocker दिया गया है तथा इस फ़ोन के सबसे उपर Noise Cancellation तथा IR Blaster मिलता है| फ़ोन के निचे के तरफ Speaker Grille, USB Type C पोर्ट और Sim Tray देखने को मिलता है। साथ ही साथ इस फ़ोन के Security के लिए इसमें आपको In-Display Fingerprint दिया गया है.
IQOO Neo 7 की Build Quality की बात करे तो IQoo ने अभी तक इसका Screen Protection को कन्फर्म नहीं किया है हालाँकि इसका पिछला हिस्सा प्लास्टिक के साथ आता है.
IQoo Neo 7 Display
IQoo ने इस बार इस फ़ोन के डिस्प्ले में काफी बदलाव किये है, Neo 6 में आपको 6.62 inches की डिस्प्ले मिलती थी लेकिन इस बार IQOO Neo 7 में आपको 6.78 इंच की FHD+ AMOLED Display की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक के Adaptive रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है तथा इस फ़ोन में आपको 1300 Nits की Peak Brightness मिलता है जो काफी ब्राइट है|
इस फ़ोन के Bezels की बात करे तो आपको इस फोन के साइड के बेज़ेल्स काफी कम दिए है और निचे का चिन थोडा सा ज्यादे है| IQOO Neo 7 की डिस्प्ले AMOLED होने के वजह से काफी ब्राइट और Color Saturated है| अगर आप एक ऐसे यूजर है जिसे Video Consumption करना ज्यादा अच्छा लगता है तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योकि इसमें आपको Color तथा Contrast काफी अच्छा मिलता है|
इस फोन में Security के लिए In-Display Fingerprint का इस्तेमाल किया गया है.
IQoo Neo 7 Camera
IQOO Neo 7 के इस फ़ोन में आपको पीछे के तरफ ट्रिपल रियर का कैमरा सेटअप 64MP (OIS)+2MP (Depth)+2MP (Macro) देखने को मिलता है जिसका मेन प्राइमरी कैमरा 64MP का OIS के साथ आता है| जो Samsung के GW3 कैमरा सेंसर के साथ आता है। हालांकि इस फ़ोन के बाकि के दो कैमरा कोई ज्यादा खास नहीं है. मेरे हिसाब से इस फ़ोन के कैमरा में कम से कम 8MP का Wide angel लेंस तो होना ही चाहिए था| अगर बात करे इसके Front Camera की तो इस फोन में आगे के तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है|
जब मैंने इस फोन के कैमरा को टेस्ट किया तो मुझे इसका रियर कैमरा ठीक ठाक ही लगा| इस फ़ोन के रियर कैमरा से आप कमाल के फोटो दिन और रात में क्लिक कर सकते है| इसके कैमरा में आपको कई तरह के कैमरा मोड जैसे – Pro Mode, Night Mode और Slow Motion इत्यादि जैसे कैमरा फीचर मिल जाते है.
बात करे इस फ़ोन के Videography की तो इसके प्राइमरी कैमरा से आप 4K@60fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है तथा इस फ़ोन के Front Camera से भी आप 1080p@30fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है| इस फ़ोन के प्राइमरी कैमरा में OIS का सपोर्ट होने के कारण आप इस फ़ोन से काफी Stable विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Videography के लिए इस फ़ोन में आपको Blog Mode और Slow Motion जैसे फीचर देखने को मिलता है| कुलमिलाकर यह फ़ोन एक परफॉरमेंस फ़ोन है और इस फ़ोन से आप ठीक ठाक फोटो और विदू रिकॉर्ड कर सकते है.
IQoo Neo 7 Processor
जैसा की आप सब को पता है IQOO के जितने भी फ़ोन आते है वो ज़्यादातर Gaming फ़ोन ही होता है| गेमिंग फ़ोन होने के वजह से इस फोन में आपको MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है, साथ ही साथ यह फ़ोन भारत का पहला ऐसा फ़ोन बन गया है जिसमे Mediatek Dimensity 8200 आता है| बात करे इसकी परफॉरमेंस की तो यह फ़ोन काफी दमदार होने वाला है जो भारत में 30,000 रूपये तक आ सकता है|
इस फ़ोन में LPDDR5X RAM मिलता है जिसके मदद से आप इस फ़ोन के प्रोसेसर के साथ बड़े ही आसानी से कोई भी मल्टीटास्किंग काम कर सकते है| साथ ही साथ अगर आप Gamer है और आपको Heavy गेमिंग करना अच्छा लगता है तो आप इस फ़ोन में Pubg जैसे गेम को 90fps के साथ बड़े ही आराम से खेल सकते है| बात करे इस फ़ोन के AnTuTu Score की तो इस फ़ोन में 8.5 लाख से ज्यादे AnTuTu Score आया है.
जब मैंने इस फोन से Gaming किया तो मुझे पर्सनली गेमिंग करते समय कोई भी परेशानी नहीं हुई| आप इस फोन से कोई भी Heavy Game जैसे- Pubg, Alphast 9 और Call Of Duty जैसी गेम बिना किसी परेशानी के साथ खेल सकते है| कुल मिलाकर इस फोन के प्रोसेसर में कोई भी दिक्कत नही होने वाली है चाहे आप Heavy यूज करते है या Normal यूज दोनो ही Condition में आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाला है|
IQoo Neo 7 Os & UI
IQOO Neo 7 में आपको Funtouch OS 13 का सपोर्ट मिलता है जो Android 13 पर बेस्ड है| IQoo Neo 7 में आपको इस बार ज्यादे Pre-install Apps देखने को नहीं मिलता है जो काफी अच्छी बात है.
IQOO Neo 7 में आपको 2 साल तक के Major Update मिलने वाला है| जिसमे आपको Android 15 तक का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको 3 साल तक के Security Update देने का वादा किया है| मेरे हिसाब से इस फ़ोन का जो यूजर एक्सपीरियंस है वो काफी अच्छा है इस फोन में आपको ज्यादे Bloatware देखने को नहीं मिलता है|
IQoo Neo 7 Connectivity
IQOO Neo 7 के मामले में काफी अच्छा है| इस फोन में आपको 8 Major 5G Bands मिलते है| साथ ही साथ इस फ़ोन में वो सभी कनेक्टिविटी मिलती है जो एक फ़ोन में जरूरी होने चाहिए|
- 5G
- Wi-Fi 6
- Bluetooth 5.3
- NFC Yes
- IR Blaster
IQoo Neo 7 Battery
IQOO Neo 7 को खास Gamer के लिए बनाया गया है तो इस फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दिया गया है। इस बड़ी बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें आपको 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है| IQoo ने बताया है की आप इस फोन को 0 से 100% तक चार्ज करने के लिए 20 मिनट का टाइम लेता है|
अगर बात करे इस फोन के यूज करने को तो आप इस फोन को आसानी से नॉर्मल यूज केस में आप इस फोन को 1 दिन तक यूज कर सकते है| और अगर आप एक Heavy यूजर है तो आप इस फोन को आसानी से 8 से 9 घंटा यूज कर सकते है|
IQoo Neo 7 Price In India
अगर बात करे IQOO Neo 7 Price की तो आपको इस फोन में तीन वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलता है 8GB RAM+128GB, 8GB RAM+256GB और 12GB+256 Storage का विकल्प दिया गया है. IQOO Neo 7 में आपको दो कलर Interstellar Black औरFrost Blue कलर में देखने को मिलता है.
बात करे IQOO Neo 7 के Price की तो यह फ़ोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है| यह फ़ोन भारत में 16 Feb 2023 को लॉन्च होने वाला है| भारत में इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो IQoo टीम ने बताया है इस फ़ोन के Base Varient, 8GB RAM+128GB का भारत में कीमत 30,000 से निचे होने वाला है.
IQOO Neo 7 की पहली सेल 16 February से शुरू होने वाली है. आप इस फ़ोन को Amazon से खरीद सकते है|
IQoo Neo 7 Phone in Hindi
अगर बात करे IQoo Neo 7 Phone in Hindi की तो यह फ़ोन खासकर Gamer को ध्यान में रखकर IQOO Neo 7 को एक परफॉरमेंस पैक स्मार्टफ़ोन बनाया गया है. यह फ़ोन के मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जो 30,000 से कम के निचे आने वाला है| अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसे एक परफॉरमेंस पैक और पॉवरफुल फ़ोन की तलाश में है तो IQOO Neo 7 आपके लिए एक अच्छा फ़ोन साबित हो सकता है.
इस फ़ोन में आपको काफी कमाल का एक 6.78 इंच की FHD+ AMOLED Display मिलती है साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको बहूत ही ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 मिलता है| हालाँकि IQoo ने इस बार Camera में ज्यादे फोकस नहीं दिया है तो इस फ़ोन का कैमरा ठीक ठाक ही है जो आपको Normal कंडीशन में अच्छे फोटो क्लिक कर सकता है.
इस फ़ोन का सबसे जो खास बात है वो है इस फ़ोन का परफॉरमेंस, अगर यह फ़ोन भारत में 30,000 से कम में आता है तो मेरे हिसाब से यह फ़ोन आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा क्योकि इस कीमत में जो आपको Specs देखने को IQOO Neo 7 में मिलता है वो काफी नेक्स्ट लेवल है| इस फ़ोन में आप कोई भी हैवी गेम बड़े ही आसानी से खले सकते है| कुल कुल मिलाकर यह फ़ोन एक आल राउंडर फ़ोन है, अगर आप एक Gamer है जिसे गेमिंग करना अच्छा लगता है तो आप इस फ़ोन को जरूर खरीद सकते है.
इस पोस्ट में आपने IQOO Neo 7 Review in Hindi के बारे में तथा IQOO Neo 7 Price की पूरी जानकारी प्राप्त किया आशा करता हु आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे और भी पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पे रोजाना आते रहे | धन्यवाद्