अगर अपने कभी Train से यात्रा की है तो IRCTC के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है? IRCTC full form के बारे में, अगर नहीं तो आपको यहाँ से IRCTC, PNR जैसे महत्वपूर्ण शब्दों के full form के बारे में यहाँ से जानकारी मिलेगा और साथ में एक secret technique के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे जिससे एक दिन में किसी भी शहर के लिए Confirm Train Ticket Booking कर सकते है.
अभी भी बहुत सारे लोग Mumbai, Delhi , Chennai जैसे बड़े शहरों में जाने के लिए agent के माध्यम से ticket booking करते है और इसके लिए वह 100 से 500 रुपये तक का commission देते है लेकिन अगर आपको IRCTC mobile app या वेबसाइट के बारे में जानकारी है तो आप घर बैठे कभी भी train ticket book कर सकते है और कभी भी cancel कर सकते है.
इसके साथ अगर आप student है और railway job exams में बैठते है तो आपके लिए ये जानना भी बहुत जरुरी है की IRCTC full form क्या होता है? PNR full form क्या होता है? और एक व्यक्ति इन सभी का benefits कैसे ले सकता है. इसके बारे में शायद आप से question पूछ लिए जाये ऐसे में आपको इन सभी के बारे में general information होना चाहिए.
Note: Coronavirus की वजह से सभी trains बंद थी और जो भी वयक्ति अपने घर से दूर था वह वही फास गया था लेकिन government ने कुछ दिन पहले ही ऐसे लोगो के special train चलाया लेकिन फिर प्रॉब्लम आ रहा था की जो की बाकि के आम लोग है उनके लिए क्या विचार है और यह transport सेवा कब तक बंद रहेगा। फिर गवर्नमेंट ने एक और फैसला लिया की 12 May से सभी के लिए ट्रैन उपलब्ध रहेगा और सभी ऑनलाइन ticket booking कर सकते है. ऐसे में अगर आप घर बैठे confirm ticket book करना चाहते है तो आप यहाँ पर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करे.
IRCTC & PNR Full Form:
सबसे पहले जानते है की IRCTC Full form क्या होता है?
Indian Railway Catering and Tourism Corporation
यह IRCTC का फुल फॉर्म होता है और यह Indian railway का एक हिस्सा है जो की catering, tourism और online ticketing system को manage करता है. यह दुनिया का सबसे busy ticket booking center है जहा पर हर दिन कम से कम 5,50,000 to 6,00,000 ticket हर दिन बुक किये जाते है.
IRCTC ने अभी 2019 से India की पहल private train Tejas express को introduce किया जो की Lucknow से Delhi के बीच चलेगा और इसका headquarter भी New Delhi में है. अगर बात करे IRCTC app की तो इसे अभी 10,000,000+ लोगो ने download कर लिया है और इसके website पर लगभग 20 से 25 लाख traffic आता है और इसी वजह से साइट को डेली maintenance करने की जरुरत होती है.
अब जानते है PNR full form क्या होता है?
Passenger Name Record
यह होता है PNR का full form और अपने ticket book करने के बाद अपना PNR Status जरूर check किया होगा खाशकर जब आपका booking waiting या share में हो तो जरूर हम PNR status check करते है और यह हर एक व्यक्ति के लिए unique होता है या कह लीजिये हर यह ticket के लिए unique होता है.
जिसमे Passenger के बारे में information store किया जाता है और कोई भी व्यक्ति जिसने ticket book किया है केवल PNR number के माध्यम से अपने booking के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है.
जब भी कोई व्यक्ति IRCTC app, website या offline माध्यम से ticket booking करता है तो उसके बारे में सारी जानकारी CSR(Central Reservation System) में data के रूप में save होता है और उसको access करने के लिए एक number key मिल जाता है जिसे PNR कहते है और यह हर एक ticket पर मौजूद होता है.
PNR Status Check कैसे करे?
अगर अपने ticket booking कराया है और आपका ticket confirm नहीं हुआ तो आप कैसे उसका PNR status check कर सकते है? इसके लिए आपके पास ticket होना चाहिए या फिर SMS या email होना चाहिए जहा से आपको booking का PNR number मिल सके.
PNR status check करने के लिए बहुत से online application है जहा से आप mobile या web browser पर check कर सकते है और अपने ticket की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. मैं यहाँ पर इसी में से एक important web application के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आप free में इस्तेमाल कर सकते है.
एक वेबसाइट है जिसका नाम हैं trainspnrstatus.com यहाँ पर किसी भी train, किसी भी शहर के लिए booked ticket status के बारे में check कर सकते है वो भी free. आपको बस browser में ये URL open करना होगा.
Website open करने के बाद search box में अपना PNR number दर्ज करे और नीचे दिए गए Get PNR status button पर click करे आपको related train और booking के बारे में जानकारी मिल जायेगा और आपको तुरंत पता चल जायेगा की आपका ticket confirm हुआ है यह नहीं,
Instant Confirm Train Ticket Booking कैसे करे?
बहुत बार ऐसा emergency आता है की हमें तुरंत यह 24 hour में train ticket book करना होता है और ऐसे में आप सभी जानते है की India में तो Railway station जाकर आप ticket नही पा सकते है. अगर मिला भी तो वह waiting होगा.
लेकिन अगर आप IRCTC के बारे में जानते है और आप इसका website या mobile application इस्तेमाल करते है तो आपको railway station जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे 24 hour या same day में confirm train ticket booking कर सकते है.
IRCTC mobile app और website दोनों पर आपको Reservation booking के साथ-साथ दो और special तरीके ticket booking system मिलता है. जिससे User 24 hour या उससे कम समय के अंदर confirm ticket booking कर सकते है.
Tatkal Ticket Booking:
अगर आप किसी train का ticket book करना चाहते है तो आप तो Tatkal scheme के माध्यम से आप किसी भी train में, किसी भी शहर के लिए online Tatkal ticket booking कर सकते है और आपको यहाँ से किसी भी train के लिए reservation मिल सकता है.
- मान लीजिये आपको 15 March को ticket book करना है तो origin station पर Tatkal ticket counter 14 March 10:00AM से open हो जाता है और अगर आप website या mobile IRCTC app का इस्तेमाल कर रहे है तो इसके लिए आपको 14 March 11:00AM से Tatkal ticket counter open हो जाता है.
- Tatkal ticket का price, regular ticket price से थोड़ा ज्यादा होता हैं.
Premium Tatkal Ticket Booking:
Premium Tatkal थोड़ा सा upgrade होता है और यह भी Tatkal railway ticket की तरह होता है और ठीक उसी तरह इसके भी offline और online दोनों माध्यम से booking करा सकते है. लेकिन इसका price, regular ticket price का double होता है और जिसको emergency होता है. वह व्यक्ति Premium Tatkal ticket book कर सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर हमने बात किया है IRCTC full form और PNR full form के बारे में जानकारी दिया है. और साथ में बताया है की कैसे आप check कर सकते है PNR status और 24 hour में कैसे train ticket confirm book कर सकते है. उम्मीद है आपको ये जानकारी helpful रहा हो और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और family के साथ share करे और अगर आपका सवाल है तो आप comment में जरूर बताये.