बहुत से लोग सोच रहे है की May 2018 के बाद जिओ Jio June 2018 Dhamaka का क्या होगा. क्या सच में सभी को Reliance Jio Monsoon Offer में recharge करना पड़ेगा 15 july के बाद , Jio summer Offer Data Plan 2018 क्या है. अगर आपके भी दिमाग में इस तरह के सवाल है तो आप बिलकुल सही जगह है. आज मैं विस्तार से बताने वाला हूँ की May के बाद किसको Recharge करना पड़ेगा और किसको नहीं करना पड़ेगा. Jio Summer Surprise और Dhan Dhana Dhan में जिसने Recharge कराया था उनका क्या होगा और जो लोगो Prime membership अभी तक नहीं लिया उनको क्या करना होगा.
Jio June 2018 Double Dhamaka Offer:
Reliance Jio ने अपना नया Data Plan Launch कर दिया है जिसका नाम है Jio Double Dhamaka Offer. यह Offer भी बिलकुल धन धना धन ऑफर की तरह ही है.
बस इसके Recharge Price और Validity में थोडा change किया है. Double Dhamaka Offer में हमें 1.5 GB Internet Per Day के हिसाब से Extra मिलेगा.
जिसमे एक दिन के लिए 200MB Data और साथ में Unlimited STD+Local और National SMS मिलेगा.149 वाले recharge में कोई change नहीं किया गया है और 309 रुपये का recharge करने पर आपको 1GB/day और Unlimited STD+ Local के हिसाब से 56 दिनों का Validity मिलेगा.
इसी तरह 349, 399 और 509 रुपये के जनरल प्लान है और बाकि के सभी बड़े plan है जो 999 से 9999 रुपये तक है. 399 रुपये वाले plan में 84 दिन तक 1GB/day के हिसाब से इन्टरनेट और Unlimited Local+STD की सुविधा मिलेगा. यहाँ से Jio Monsoon offer Data Plan को देख सकते है. ये सभी Plan 15 जुलाई 2017 के बाद स्टार्ट होगा.
Jio After 15 July 2017
बहुत से लोगो ने सवाल किया था की क्या सभी को 15 जुलाई के बाद Monsoon Offer में Recharge करना होगा. इस सवाल का जवाब है नहीं सभी को 15 जुलाई के बाद (Jio After 15 July 2017) jio Monsoon offer में recharge नहीं करना पड़ेगा. जिन लोगो ने धन धना धन Offer में recharge किया हुआ है उनका Plan 15 july 2017 तक valid है. उसके बाद उन्हें Recharge करना पड़ेगा Jio Monsoon Offer के अंतर्गत. लेकिन जिन लोगो ने Summer Surprise Offer में ही रिचार्ज कर लिया था उनको 15 जुलाई के बाद एक महीने का और Free Offer मिलेगा यानि उन्हें अगस्त 2017 में recharge करना पड़ेगा.
अगर आपको नहीं याद है की अपने Recharge कब और किस Offer कराया था. तो आप MyJio App में My Plan option में जाये वहा से आपको पता चल जायेगा. Summer Surprise offer में recharge करने वालो को एक महिना extra Free Offer इसलिए मिल रहा है. क्योकि समर सरप्राइज ऑफर पालिसी में लिखा था, जो इस ऑफर में recharge करेगा उसे 3 month तक फ्री ऑफर मिलेगा उसके बाद उनका Recharge Activate होगा यानि April से july तक 3 Month फिर August में रिचार्ज plan स्टार्ट हो जायेगा. जबकि धन धना धन वालो को केवल 84 Days का offer था.
Prime membership अभी तक नहीं लिया है:
जिन लोगो ने Prime Membership नहीं लिया है या गलती से बिना Prime Membership के recharge करा लिए थे. तो उनको अब Prime membership लेना होगा.क्योकि अब जिओ में Non-Prime Member के लिए कोई Plan नहीं है. अगर आप Jio Monsoon Offer में Recharge करना चाहते है तो आपको 99 रुपये extra recharge करके Prime मेम्बर बनाना होगा उसके बाद ही Reliance jio के किसी Service का Use कर सकते है.
- जिओ का 4g फ़ोन केवल 500 रुपये में जल्दी लांच होने वाला है.
- रिलायंस jio फ्री इन्टरनेट ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे?
दोस्तों यहाँ पर मैंने बताया है की Jio After 15 July 2017 (15 जुलाई के बाद ) जिओ users के साथ क्या होगा और किसको Recharge करना पड़ेगा Jio Monsoon Offer में किसो नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ Reliance Jio Monsoon Offer Data Plan के बारे में भी बताया है. अगर अपने अभी तक Jio SIM नहीं लिया है तो आप जल्दी करे क्योकि इस बार भी Jio से सस्ते और अच्छे Offer किसी और के नहीं है. उम्मीद आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए हो, अगर आपका कोई और सवाल तो आप comment जरुर करे.