How to Apply for jio broadband?
Reliance Jio Broadband आ गया है, इसमें 100Mbps Speed मिलेगा इसके बारे में तो हम बहुत दिन से सुनते आ रहे है. लेकिन Apply कहा से करना है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए आज मैं यहाँ पर बताऊंगा की Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)? OR Free Reliance jio 100Mbps Connection कैसे ले सकते है. जिस तरह से jio SIM पर 3 Month Free Offer था बिलकुल Jio Broadband पर पर भी ऐसे ही 3 Month Free Offer है. But यह अभी पुरे देश में available नहीं है बस कुछ Selected शहर में ही मिल रहा है. तो चलिए देखते है की कहा-कहा Jio Fiber मिल रहा है और Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)?.
Jio Broadband Service:
Jio Broadband क्या है? और Reliance Jio Broadband Data Plan क्या है इसके बारे में मैं पहले भी बता चूका हूँ. आप आप वहा से चेक कर सकते है. Jio Broadband Free Offer में आपको 100 + 40GB/Month के हिसाब से 3 महीने तक Free 100Mbps Internet Data मिलेगा. इसके लिए आपको एक भी रूपया Pay करने की जरुरत नहीं है क्योकि Reliance Jio के अनुसार यह अभी Testing Phase है और Jio Fiber Broadband service को देश के कुछ चुनिन्दा शहर में इसे Test किया जा रहा है.
- Mohali
- Delhi
- Chhennai
- Jaipur
- Kolkata
- Mumbai
- Delhi-NCR
- Navi-Mumbai
- Ahmedabad
- Jamnagar
- Surat
- badodara
अगर आपका शहर इस लिस्ट में नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है बस आप 3 महीने wait करे उसके बाद यह लगभग हर शहर में मिलाने लगेगा. Reliance Jio Broadband Team के अनुसार है September तक Jio Fiber का काम Complete हो जायेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=uW0HHjPZugI&feature=youtu.be
Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)?
आप सभी ने देखा होगा jio Broadband Connection के लिए कही से Apply करने के किसी भी तरीके के बारे में नहीं बताया गया है. यहाँ तक इसके बारे में Jio Official Twitter Account और Official Website पर भी Jio Broadband का जिक्र नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योकि Jio Broadband के लिए Telephonic Verification होगा. अब यह कैसे होगा चलिए देखते है..
सबसे पहले आप 18008969999 पर call करे. यहाँ पर आपसे Permanent Address और आपके बारे में कुछ जरुरी सवाल पूछे जायेंगे. अगर आप उपर दिए गए शहर के लिस्ट में से किसी एक शहर से है और आप Verification Process को complete करते है. तो आप का Registration हो जायेगा Jio Broadband के लिए,
Registration के बाद Jio Broadband Connection के लिए आपको Security के तौर पर 4500 रुपये Deposit करने होंगे. यह पैसा आपको 3 महीने बाद मिल जायेगा. Connection Process complete होने के बाद आपको Jio Router मिलेगा जिसके साथ 100mbps Jio Fiber cable connect होगा.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)? अभी Jio Fiber Preview Offer चल रहा है जिसके तहत 100Mbps Free internet मिल रहा है. ऐसे में अगर आप घर पर wifi नहीं लगाये है या फिर आप High Internet का माजा लेना चाहे तो आप Jio Broadband का Use कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे Share जरुर करे.