Jio Prime Memembership और Reliance Jio Prime Summer Surprise Offer को लेकर लोग बहुत ज्यादे Confuse हो गए है. की यह क्या हो रहा है, Jio Extends April 2017, Jio Prime free till june 2017. और भी बहुत कुछ Jio से जुड़े ऐसे बताने है|
जो बहुत से लोगो को अभी तक अच्छे से समझ में नहीं आया है, क्योकि सभी को कही से इसके बारे में पूरी जानकारी मिला ही नहीं|
तो ऐसे में अगर आपको भी Reliance Jio Prime Summer Surprise offer या Jio Plan या Jio Prime Membership को लेकर कोई भी Confusion या सवाल है| तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़े,
तो चलिए देखते है,
Jio Prime Summer Surprise Offer क्या है?
अभी तक सभी Jio Users happy New Year Offer का Use कर रहे थे, But 31 March 2017 को Reliance Jio एक नए Offer का नाम Announce किया “Reliance Jio Prime Summer Surprise offer 2017”
यह Offer केवल उन्ही Users के लिए है, जिन्होंने 99 रुपये का Recharge कराकर Jio Prime Membership लिया है| इस Offer के तहत सभी Users को June 2017 तक Free Service मिलेगा| But इसके कुछ Condition है, जैसे की…
Jio Free Service June 2017 तक Use करने के Jio Prime Member होना जरुरी है. इसके बाद 303 या उससे उपर का कोई रिचार्ज प्लान Activate होना चाहिए.
- अगर आप Prime Membership के साथ 303 यानि 99 + 303 Plan Activate या Recharge करते है. तो आपको 15 April 2017 से लेकर 30 June 2017 तक Free 1GB/day के हिसाब से Internet, Unlimited STD/Local Voice Calling, 100SMS/Day और 2am से 5am तक Unlimted high Speed Data मिलेगा| इसके साथ आपको July में recharge करने की जरुरत नहीं है, क्योकि 303 का Plan July में activate होगा यानि आपको total 4 month Jio का Service मिलेगा|
- अगर आप Prime Membership के साथ 499 यानि 99 + 499 Plan Activate या Recharge करते है. तो आपको बाकि के सभी offer 303 वाले प्लांट जितना ही मिलेगा| लेकिन Internet Data 2GB/day के हिसाब से मिलेगा|
- अगर आप Prime के साथ 499 के उपर को Recharge कराये है. जैसे की 999 तो आपको 499 Plan वाला Offer ही मिलेगा|
क्या Prime Membership Activate करने का Date 15 अप्रैल हो गया है?
जी हा, Jio Prime Membership का Date 31 march 2017 से बढ़कर 15 April 2017 हो गया है. ऐसे में अगर अपने अभी तक Prime लिया है,या नहीं लिया है. 15 April तक सभी को Free Jio Offer मिलता रहेगा|
यानि अभी 15 दिन तक सभी Users के जैसे Service का use का पाएंगे, जैसे की 1GB/Day, Unlimited Calling, 100sms/day. ऐसे में अगर आप अभी तक Prime Member नहीं बने है, तो आप बहुत आराम से बन सकते है|
Jio Prime Summer Surprise Offer से जुड़े कुछ Question & Answer:
Q #1: अगर किसी Jio Prime Memer ने 303 से कम का Plan Recharge कराया है, तो क्या उसे 3 Month तक Free Service मिलेगा?
A #1: Reliance Jio Official News के अनुसार, Jio Prime Summer Surprise Free Offer तभी मिलेगा. जब आप 303 या उससे उपर का Plan Activate करते है.
ऐसे में अगर अपने 149 या और कोई 303 से कम का Plan Recharge कराया है, तो आपको 15 April तक 303 का Recharge करना होगा, नहीं तो आपको 3 Month Free Service नहीं मिलेगा|
Q #2: अगर कोई Prime Member पहले 149 का Plan Recharge कराया था, लेकिन News के Plan के अनुसार free service लेने के लिए 303 का Recharge करता है| तो क्या उसे 149 Recharge वापस मिलेगा या नहीं?
A #2: Recharge वापस नहीं मिलेगा, But 3 Month Free Offer के बाद आपको 2 Month Recharge नहीं करना होगा| आपको एक Month 303 Rechagre का Offer मिलेगा और अगले Month 149 Recharge का Offer मिलेगा|
Q #3: अगर कोई Jio Prime Membership नहीं लिया है, तो क्या उसे Jio Prime Summer Surprise Offer का Benefit मिलेगा?
A #3: बिलकुल नहीं मिलेगा, अगर आप Jio Prime Member नहीं है. तो आप Summer Surprise Offer का benefit नहीं ले सकते है|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Jio Prime Summer Surprise Offer के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके Prime Membership लेने की Extend Date के बारे में बताया गया है|
यहाँ से से आप Jio Prime से जुड़े सभी तरह के Problem और उनके Solution के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और आपके लिए Help रहा हो, तो आप इसे Like & Share करना ना भूले. अगर आपके पास Jio से Related कोई सवाल है, तो आप मुझे Comment जरुर करे.