दोस्तों अभी जल्दी में ही Reliance Jio का annual conference हुआ है और इसमें जिओ ने owner मुकेश अम्बानी ने बताया है की Google से Jio में $5 Billion का investment किया है. इसके साथ जिओ ने अपने कुछ नए products भी लांच किये है जिसमे एक है JioGlass. हम यहाँ पर यही जानकारी हासिल करेंगे की JioGlass क्या है? यह किस काम में आता है? और आप इसे कैसे ख़रीदे सकते है?
शायद आपको एक बात नहीं पता होगा इस समय Mukesh Ambani की Net worth $72 Billion हो गया है और इन्होने लम्बी छलांग लगाकर दुनिया के top 5 richest person में अपनी जगह बनाई है. आप सभी जानते है Jio के बाद से Reliance Industry पूरी तरह से अपने आप को Digital बनाने की ठान ली है और अब जिओ हर एक वह चीज़ बना रहा है.
जो आज और कल आने वाले समय के digital world के लिए जरुरी है. जिसमे एक अहम् है Virtual Reality यानि VR और JioGlass इसी का एक example है. आईये थोड़ा और विस्तार से जानते है.
JioGlass क्या है?
यह Virtual Reality का advanced technology solution जिसमे सभी Personal और corporate सभी तरह की सुविधाएं दी गयी है. अभी तक आप VR से gaming का मज़ा लेते है लेकिन Jio ने इसे बहुत आगे तक पंहुचा दिया है.
JioGlass देखने में तो normal किसी धूप वाले चश्मे की तरह है लेकिन इसमें आपको technology कमाल की मिलेगी और आप जब इसके डेमो देखेंगे तो लगेगा की यह तो केवल फिल्मो में होता है.
लेकिन दोस्त ये सच्चाई है 75 ग्राम के इस चश्मे में आपको लगभग हर एक technology मिल जायेगा जिसमे Artificial Intelligence भी शामिल है और advanced electronics technologies का भी इस्तेमाल किया गया है.
अभी तक आप VR headset के माध्यम से 3D movies और gaming का मज़ा ले सकते है लेकिन JioGlass से आप 3D video calling भी कर सकते है. ये आपको बताने से जायदा दिखने में मज़ा आएगा और आप इस वीडियो को एक बार देखे खुद पर विश्वास नहीं होगा.
JioGlass Features
कंपनी ने अभी इसके बारे में बहुत सारी जानकारी नहीं दी है और बस अभी लोगो को कुछ Highlighted JioGlass specifications के बारे में बताया गया है. सबसे ज्यादा लोग JioGlass price के बारे में जानकारी चाहते है लेकिन जिओ ने इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है. बस आपको अभी इस 3D enabled VR के कुछ features देखने को मिलेंगे.
- यह एक 75 ग्राम का नार्मल चश्मे वाला device होगा.
- इसमें Video call और 3D Meeting की सुविधा होगी.
- मीटिंग में presentation, डाक्यूमेंट्स या कोई भी नार्मल file शेयर किया जा सकता है.
- Screen शेयर कर सकते है और किसी दूसरे का स्क्रीन देख सकते हैं.
- JioGlass में आपको 25 apps मिलेंगे जिसमे entertainment, learning, gaming, meeting, shopping जैसे सभी facilities शामिल है और आप इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है.
- JioGlass के माध्यम से teacher बच्चो को real class जैसा पढ़ा सकते है.
- इसमें आपको बेहतर technologies देखने को मिलेंगे जिसमे से होलोग्राफिक एक है इसके माध्यम से आप किसी भी 3d object को बेहतर तरीके से समझ सकते है.
JioGlass कैसे ख़रीदे?
Features और video देख कर इसे तुरंत खरीद लेने का मन कर रहा होगा लेकिन अभी ख़्वाहिश पूरी नहीं हो सकती है. क्योकि अभी मार्किट में JioMeet चल रह है और उसी धूम मची है इसलिए JioGlass कब मार्किट में आएगा इसके बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया. इसके साथ Jio ने price के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
अब ऐसा लगा रहा है की India में केवल एक कंपनी होगा जिओ और जल्दी ही यह सभी technologies को पूरी जिओ में ही बना लेगा लेकिन आपको इसके लिए करना होगा थोड़ा इंतजार.
जैसे JioGlass market में आ जायेगा और इसका online booking start हो जायेगा और आपको इसके बारे में सबसे पहले जानकारी मिल जायेगा क्योकि इसमें कुछ अलग है और लगभग हर कोई एक बार इसे try करना चाहेगा.
दोस्तों, JioGlass क्या है? आपको ये पता चल गया होगा ये ऐसा कमाल जा चश्मा है जो की कुछ समय बाद मार्किट में धमाल मचाने वाला है. उम्मदी है आपको ये जानकारी पसंद आया हो और अगर आपको इसके बारे कोई सुझाव देना है या फिर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरुर लिखे और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.